सूचना: ई-मेल के द्वारा ब्लोग्स के लेख प्राप्त करने की सुविधा ब्लोगर द्वारा जुलाई महीने से समाप्त कर दी जाएगी. इसलिए यदि आप ने इस ब्लॉग के लेखों को स्वचालित रीति से ई-मेल द्वारा प्राप्त करने की सुविधा में अपना ई-मेल पता डाला हुआ है, तो आप इन लेखों अब सीधे इस वेब-साईट के द्वारा ही देखने और पढ़ने पाएँगे.

शनिवार, 3 दिसंबर 2011

संपर्क अक्टूबर २०११ - संपादकीय

इस संपर्क में आपके प्रवेश के लिए आपका स्वागत है। मैं आपसे व्यक्तिगत तौर से सीधी बात करूँगा। सीधे आपसे, जी हाँ! सिर्फ आप ही से।

हमारे शब्द पैदा होते हैं और फिर मर जाते हैं। क्योंकि वे एक मरण्हार के शब्द हैं। मैं आपसे जीवित शब्दों के बारे में बात करूँगा। यह वो शब्द हैं जो परमेश्वर से जन्में हैं जो कभी मरता नहीं और ये शब्द भी नहीं मरेंगे। ये शब्द केवल कागज़ पर छपे शब्द नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि ये शब्द यहीं रह जाएंगे। पर यह शब्द आपका पीछा करेंगे क्योंकि ये ज़िन्दा शब्द हैं, ज़िन्दा परमेश्वर के शब्द हैं। ये मौत के बाद भी आपका पीछा नहीं छोड़ेंगे। इन्हीं श्ब्दों के द्वारा मौत के बाद आपका इन्साफ भी होगा।

वचन कहता है, “प्रभु के वचन को अपने मन में अधिकाई से बसने दो” (कुलुस्सियों ३:१६)। प्रभु आपको इसलिए पुकार रहा है क्योंकि वह आपका जवाब चाहता है। मान लीजिए कि आप जान-बूझ कर मुझे अनसुना कर दें तो आप मेरा अपमान करते हैं। अगर आप आज परमेश्वर की आवाज़ को सुनकर अनसुना कर दें तो यह उसका अपमान करना है। वह आपके इंतज़ार में है। वह चाहता है कि यह शब्द आपके दिल में जगह पाएं।

आदमी के मन में बहुत जगह है,

भलाई भुलाकर और बुराई सजाकर रखने की

ज़रा झांको तो अपने मन में कितनों के लिए बुराई है?

और कितनों की भलाई भूल गए?

आदमी की बात तो छोड़िए,

परमेश्वर के एहसानों का भी एहसास नहीं रहा।

संवारते शब्द

परमेश्वर के शब्द चोट तो बहुत करते हैं। इनकी चोट दर्द ही नहीं देती, पर यह दवा भी है। इनकी चोट इसलिए है कि आप दिल से अपने लिए एक दुआ कर सकें। दिल से निकली दुआ ही दवा बन जाएगी। आप अभी, जी हाँ अभी, आज ही कह कर तो देखिए, “प्रभु मुझे आपकी बात मानने का दिल दीजिए

आम किताबों में शब्दों को फूलों और तितलियों की तरह दबा कर रख दिया जाता है। वो वहाँ रखे अच्छे तो लगते हैं पर उनमें जीवन नहीं होता। जिन शब्दों में जीवन नहीं वो जीवन क्या देंगे? पर परमेश्वर के शब्दों में जीवन है, बहुतायत का जीवन है। इन शब्दों को अपना कर तो देखो। इसलिए वचन को प्रार्थना के साथ ध्यान से पढ़ो और ध्यान से सुनो।

मैं इन शब्दों से सिर्फ पन्ने नहीं भरना चाहता, पर चाहता हूँ कि इनकी सच्चाई आपके जीवन में उतर आए। पौलुस के वे शब्द जो उसने पवित्र आत्मा के द्वारा लिखे हैं, “हमारी पत्री तुम ही होजिसे स्याही से नहींपर जीवते परमेश्वर के आत्मा सेहृदय की मांस रूपी पट्टियों पर लिखा है” (२ कुरिन्थियों ३:-)। आपके स्वभाव से लोग क्या पढ़ते हैं? स्वभाव से ज़िन्दगी पढ़ी जाती है। केवल आपको ही नहीं, लोग आपके परिवार को भी पढ़ते हैं।

कुछ विश्वासी गवाही देते हैं।

गवाही अच्छी है।

जी हाँ, आपकी गवाही अच्छी है!

पर यह तो कल की है!

आपकी आज की क्या गवाही है?

क्या प्रभु से पहला सा प्यार है;

क्या पहला सा लगाव है?

प्रभु के काम के लिए,

प्रभु के घर के लिए,

प्रभु के लोगों के लिए,

ज़रा आज की सच्चाई तो बताना,

अपनी आज की गवाही तो बताना!

अभी इन शब्दों को जो आप पढ़ रहे हैं, क्या परमेश्वर इन के द्वारा आपसे बात कर रहा है? आप सुनें या ना सुनें, समझें या ना समझें, ये शब्द आपका पीछा कर रहे हैं। आप कहो तो सही, प्रभु मुझे सुनने वाले कान दे।

सामर्थी शब्द

धन्य हैं वे जो परमेश्वर के वचन को सुनते और मानते हैं” (प्रकाशितवाक्य १:)। वचन को सुनना है, मानना है, जीना है और इसे दूसरों को बताना है।

क्या आप मानते हैं?

क्या आप जीते हैं?

क्या इसे दूसरों को बताते हैं? हाँ या नहीं - अपने आप से पूछिएगा।

मसीह तो बहुतों के जीवन में है; पर बहुत कम हैं जिनका जीवन मसीह है, जो दूसरों को बताते हैं कि मसीह ने उनके लिए क्या किया। पर अब लोग देखना चाहते हैं कि आप मसीह के लिए क्या करते हैं?

हे प्रभु मुझे शक्ति दो और अभी दो। आपने मेरे लिए बहुत किया, अब मैं भी आपके लिए कुछ कर सकूँ, हाँ आज से ही, अभी से ही। अगर कोई शक्ति आपको यह प्रार्थना करने को मजबूर कर रही है, तो रुकिएगा नहीं। आपके दिल की दुआ कोई सुन रहा है, आप यकीन करें।

आपकी प्रार्थनाएं ही हमें पवित्र और इमानदार रख सकती हैं। आपकी प्यार भरी प्रार्थनाओं से आज तक हम संभले रहे हैं।

इसी उम्मीद से कि आप हमें अपने प्रार्थनाओं से संभाले रखेंगे - संपर्क संपादक

रविवार, 10 अप्रैल 2011

संपर्क फरवरी २०११ - थोड़ी सी खुशी भिजवा दो

एक पति ने पत्नि से कहा, "देखो चाँद कितना खूबसूरत लग रहा है।" बीवी बोली, "कोई नई बात करो। यह तो रोज़ ही निकलता है। दवाई खा ली तुमने? खालो नहीं तो फिर भूल जाओगे।" पति बोला, "अभी खाता हूँ।" पत्नि ने फिर पूछा, "क्या आज छुटके का फोन आया था?" पति बोला, "हाँ आया था। कह रहा था, बता देना; किसी चीज़ की ज़रूरत हो तो, भिजवा दूंगा।" पत्नि ने जवाब दिया, "कह देते कि भिजवा सकता है तो थोड़ी सी खुशी भिजवा दे।"

जीवन में इतना सब पाया और इतना कमाया, फिर भी इतने कंगाल हैं कि खुशी के लिये तरसते हैं। क्योंकि खुशी कभी पैसे से नहीं खरीदी जाती। लोग खुशी पाने के लिये बहुत पैसा खर्च कर डालते हैं। जब जीवन में कोई खुशी नहीं बचती तो तब आदमी मौत माँगने लगता है।

जीवन की सच्चाई इतनी सख्त होती है कि आदमी बिखर जाता है। जैसे जीना चाहता है, वैसा जी नहीं पाता। जैसे सोचता है, वैसे नहीं होता। वह सब सहना पड़ता है जिसके बारे में कभी सोचा नहीं था। आखिर आदमी इतना बेचैन क्यों है? बीमारियों ने, परेशानियों ने, खामियों ने और कमियों ने उसे सारी खुशियों से खाली कर डाला है। आदमी करे तो क्या करे? मन माने या न माने, पर आप सच तो जानें। हर परेशानी की जड़ में पाप है जो हमारी खुशियों को घुना की तरह खा जाता है। कहीं पाप के श्राप से आपकी खुशियाँ तो नहीं खो गईं?

पाप के जैसी मनहूस कोई और चीज़ है ही नहीं। हमारा एक पाप हमें निकम्मा बना देता है। हममें से ऐसा कोई भी नहीं जिसमें पाप न हो; और इस पाप को कम करना या खत्म करना यह आदमी के बस की बात नहीं, और न ही किसी धर्म के बस की बात है। अगर इसाई धर्म ही आदमी को अच्छा बना सकता तो संसार में ३ अरब आदमी तो अच्छे होते! दुनिया में पाप बढ़ता जा रहा है, और जहाँ पाप है वहाँ श्राप है। पाप ने इस दुनिया को इतना भयानक बना दिया है कि क्या जाने कौन कब आपके साथ क्या कुछ कर डाले। लाखों बच्चों और औरतों के साथ ऐसे ज़ुल्म किये जाते हैं जिनको सुनकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं। दुनिया दरिंदों से भरी पड़ी है।


वहाँ, जहाँ से फिर कभी कोई नहीं लौटा


धर्म भी इतना अन्धा कर देता है कि लोग मुर्दों की कब्र पर कपड़ों की बड़ी-बड़ी चादरें चढ़ाते हैं, पर वहीं खड़े नंगे और ठंड से कांपते भिखारी को वे देख नहीं पाते।

धार्मिक दंगों में एक गर्भवती महिला का पेट चीरकर मार डाला, और उसकी बेटी को निकालकर आग में डाल दिया। इस तरह कितना इन्सानी लहू बहाया जा रहा है, और वह लहू चीख रहा है। क्या यह सब परमेश्वर देख रहा है? सह रहा है? आखिर क्यों? आखिर वह क्यों कुछ नहीं करता? वह करने को तो पल भर में सब कुछ कर डाले। पर चाहता है कि कोई एक भी नाश न हो; किसी तरह पश्चाताप करके बच जाए। वह बरदाशत कर रहा है, पर आदमी नरक जाने से पहले ही इस दुनिया को नारकीय बनाने में जुटा है। नरक वह स्थान है जहाँ एक बार जाकर फिर कभी कोई वापस नहीं आ सकता।

हमारी अकड़ हमें झुकने नहीं देती। जो झुक नहीं सकता वह अपने मन में देख नहीं सकता। हमारा मन भी मानता नहीं, हमें धोखा देता है और झुकने नहीं देता। क्या आप आज अपनी ज़िन्दगी से, घर से खुश हैं, संतुष्ट हैं? क्या सब ठीक हो जाएगा? या आप इस विचार से खेल रहे हैं कि जो होगा देखा जाएगा। जिसे अपने किए पर कोई अफसोस नहीं होता वह कैसे पश्चाताप करेगा?


अपनों को पराया बना लिया


जो आप अपने बारे में सोचते हैं वो सब आपके लिए अच्छा नहीं है। मैं आप से पूछता हूँ, आपके शब्द कैसे हैं, वह जो आप अपनी पत्नि से, पति से, अपने बच्चों से, परिवार में और अपने पड़ौस में बोलते हैं? क्या आप अपने शब्दों से दूसरों का अपमान कर के बदला लेते हैं? यही शब्द अपनों को पराया बना देते हैं और दिलों में दूरियाँ ले आते हैं। शायद आपके साथ बहुत बुराई की गयी। जो बुरा आपके साथ हो रहा है, उस बुराई को सोचकर आप और ज़्यादा बुराई से भरते चले जाएंगे और कभी बाहर नहीं आ पाएंगे। बदले की जलन से जलते रहेंगे, जिससे आप अपनी खुशियों को खत्म कर डालेंगे।

अगर आप फैसला कर लें कि मैं इस बुराई से बाहर निकलूँगा, तभी आप इन बुराईयों से बाहर आ सकते हैं। परमेश्वर का वचन कहता है, "बुराई को भलाई से जीत लो" (रोमियों १२:२१)। अभी प्रार्थना करें, "हे प्रभु यीशु, जिन्होंने मेरा बुरा किया है, मैं उनके लिए कुछ भला कर सकूँ। मैं उनके लिए भी भला सोच सकूँ। शायद आपके शत्रु इतने असहाय हों कि वे अपने लिए प्रार्थना भी न कर पाते हों। आप उनकी मदद कीजिएगा और उनके लिए प्रार्थना कीजिएगा। ढूँढिएगा उस मौके को जहाँ आप उनकी भलाई कर सकें। अगर आज आप भलाई बोएंगे तो आप भलाई ही को काटेंगे। यही नहीं, वहाँ भी आपके लिए भलाई ही होगी।

अभी इसी समय एक प्रार्थना करके फैसला लें।

बहुत सारे विचार चुप रहने को कहेंगे, लेकिन अगर आप परमेश्वर से बात कर लें तो बात बन जाएगी। अभी कहकर तो देखें, नहीं तो देरी दूरी बढ़ा देगी। ज़िन्दगी बहुत ही बेवफा है, कब दग़ा दे जाए, मालूम नहीं।

बुधवार, 6 अप्रैल 2011

संपर्क फरवरी २०११ - सब कुछ सह लेता है

एक अजीब सी कहानी है जो २ हज़ार ४ सौ ५४ भाषाओं में लिखी गई। अरबों ने इसे पढ़ा है। करोड़ों लोग रोज़ इसे पढ़ रहे हैं और यह असंख्य लोगों का जीवन बदल रही है। इस कहानी को समझाने के लिये आपसे एक कहानी कहता हूँ।

ये खूबी है उस खूबसूरत प्यार की

एक ऊँची पथरीली चट्टान पर एक ऊँचे मकान की ऊँची बुर्ज पर एक मेमने की मूरत बनी थी। किसी ने मकान के मालिक से पूछा, "यह यहाँ क्यों लगाई है? कुछ अजीब सी नहीं लगती?" मकान मालिक ने जवाब दिया, "यह अजीब सी मूरत एक अजीब सी बात की याद दिलाती है। देखो यहाँ से इस पथरीली भूमि पर एक मज़दूर गिरा था और ज़िन्दा बच गया; मालूम है कैसे? यहाँ पर एक मेमना खड़ा था, वह आदमी उस पर गिरा; मेमना मर गया परन्तु आदमी बच गया। अगर मेमेना न मरता तो आदमी न बचता। अगर मेमेना यहाँ न होता तो वो आदमी ज़िन्दा न होता।"

अजीब सी बात है, समझ में नहीं आती पर सच्चाई है। मेरी मौत निश्चित थी अगर यीशु मेरे लिये मरा न होता। साथ ही आज ये अद्भुत जीवन मेरे पास न होता, और न ही मेरे पास यह खुशी होती, अगर यीशु ने क्रूस पर वो दुख न सहा होता। यीशु ही वह मेमेना है जो जगत के पाप उठा ले जाता है।

उसके प्यार की कहानी ही क्रूस की कहानी है। मुझे परमेश्वर इस क्रूस की कहानी को समझाने की शक्ति दे और आप को उसे समझने की। आज परमेश्वर अपने प्यार को आप पर प्रकट करे।


आदमी मरता क्यों है?


मैं आपसे एक सवाल पूछता हूँ; आदमी क्यों मरता है? कैसे मरता है? क्या बुढ़ापे से, दुर्घटना से, आत्महत्या से, बम से या बारूद से? परमेश्वर का वचन कहता है कि आदमी इन सबसे नहीं मरता; वह तो अपने पाप के कारण मरता है, "क्योंकि पाप की मज़दूरी तो मौत है" (रोमियों ६:२३)। यीशु में आदमी का स्वभाव नहीं था, यानि पाप का स्वभाव नहीं था। इसलिए वह मर नहीं सकता था। फिर यीशु क्यों मरा? क्योंकि उसने मेरे पापों को अपने ऊपर ले लिया। एक अकेली मौत ने सारे संसार को हिला डाला। एक मौत ने इतना जीवन फैलाया है और इतने जीवन बदल रही है, और ऐसा इसके अलावा कभी मानव इतिहास में हुआ नहीं। वह मरकर जी उठा! उसमें जीवन है; जीवन जो वास्तव में जीने लायक है।


बहुत मुशकिल है


बहुत मुश्किल है कुछ आदमियों को प्यार करना; हम उन से नफरत करते हैं पर परमेश्वर उन्हें भी प्यार करता है। परमेश्वर अपने दुश्मनों को भी प्यार करता है। यह खुदा के प्यार की खूबसूरती है। उसके प्यार की खूबसूरती लोगों को अपने प्यार से बाँधे रखती है। प्यार सबसे सामर्थी है। कोई शक्ति उसे मिटा नहीं सकती। परमेश्वर के ऐसे प्यार से हमें कौन अलग कर सकता है? (रोमियों ८:३१)

आदमी पाप से इतना प्यार करता है कि उसके लिये सब कुछ कर जाता है। परमेश्वर पापी को इतना प्यार करता है कि वो उसके लिये सब कुछ कर जाता है। मुझ और आप जैसे के लिये परमेश्वर ने क्या कुछ नहीं किया?

लालच पाप है,
जिसके लिये आदमी क्या कुछ नहीं कर देता।
व्यभिचार पाप है,
जिसके लिये आदमी क्या कुछ नहीं कर देता।
घमंड पाप है
जिसके लिये आदमी क्या कुछ नहीं कर देता।

पर प्यार इंतज़ार करता है और वह सब कुछ सह लेता है; हाँ, क्रूस की मौत भी सह लेता है। परमेश्वर प्यार है, वह आपका इंतज़ार कर रहा है। वह आपकी बर्दाशात कर रहा है। आपके लिये उसके पास अभी भी आशा है।


जब मैं अपने आप से मिला


जब मैं अपनी असलियत से मिला तब मुझे मालूम हुआ कि मैं कितना मक्कार हूँ। जो दिखता हूँ, मैं वो हूँ नहीं। जो मैं अपने बारे में सोचता था पर मैं वैसा था नहीं। मेरे इतने काले कारनामे थे कि मुझे अपने ऊपर शर्म आती है। हर काली रात से भी काली थी मेरी छिपी ज़िन्दगी। इस पूरी तरह हारे हुए आदमी को प्रभु यीशु ने हमेशा की जीत में लाकर खड़ा कर दिया।

हो सकता है कि आप में से कुछ अपने आप से थक गए होंगे और हारे से खड़े होंगे। आपके सपने शायद साकार नहीं हुए होंगे। आशा तो बहुत रखी होगी पर निराशा ही मिली होगी। आपके पाप इतने शर्मनाक होंगे कि आपको खुद बताते हुए शर्म आती होगी। पर आपकी हर हार को जीत में बदलने के लिए आज फिर एक मौका आपके सामने है। आज कोई आपसे कह रहा है "देख मैं सब कुछ नया कर दूँगा" (यशायाह ४३:१९)। वह इस नए साल में सब कुछ नया कर देगा, यह उसका वायदा है।


अभी हम हार कर भी हारे नहीं


आप अपने से हिम्मत हार रहे हैं। हिम्मत हारना एक तरह से हार को न्यौता देना है। पर सच तो यह है कि अभी हम हारे नहीं हैं। वह हमारी हर हार को जीत में बदल सकता है। निराशा से निकाल कर आशा में ला सकता है। क्या आपको मालूम है कि मेरे जीवन में यह एक प्रार्थना - "हे यीशु, अब तू दया कर दे", से हुआ है। मसीह के आते ही मेरी ज़िन्दगी में निखार आ गया। अगर यीशु क्रूस पर नहीं होता तो मेरी शर्मनाक कहानी सब के सामने होती।

कोई शत्रु इतना सामर्थी नहीं, जिसे मसीह हरा न सके,
कोई परेशानी इतनी बड़ी नहीं, जिसे यीशु निकल न सके,
कोई लत इतनी बड़ी नहीं, जिसे यीशु छुड़ा न सके,
ऐसा कोई पाप नहीं, जिसे यीशु माफ न कर सके,
कोई रुकावट ऐसी नहीं, जिसे यीशु दूर न कर सके;

वह तुम्हारे सोचने से ज़्यादा सामर्थी है। (इफिसियों ३:२०)


ज़िन्दगी की कीमत तो पूछो


मेरी गलतियाँ मेरे दोस्तों के दिमाग़ से नहीं निकलतीं। मैं उन गलतियों के लिये दोस्तों से माफी भी मांग चुका हूँ, पर वक्त आने पर मेरी उन गलतियों को वो फिर मेरे सामने ले आते हैं, जिन्हें मेरा प्रभु माफ कर के भूल भी चुका है, मिटा चुका है। आदमी की माफी और परमेश्वर की माफी मे ज़मीन आसमान का फर्क है।

यह कहानी कहने का मेरा एक ही उद्देश्य है, कि आप मसीह की कहानी पर विश्वास करें। जो आदमी मौत माँगता था, और मौत पाने के लिए बहुत कुछ कर भी डाला, पर मौत थी कि हर बार उसे छोड़कर दूर कड़ी हो जाती थी; उस आदमी से इस ज़िन्दगी की कीमत पूछो।

माफी माँगकर फिर वही करना मेरी आदत थी। पर माफी देकर माफ करना उसकी आदत है। मैं कई बार अपनी बदी से बाज़ नहीं आया; और वह मुझे माफी देने से बाज़ नहीं आया। कैसे वह मुझ जैसे आदमी से प्यार करता है? बहुत प्यार से वह अपने हाथ मुझ पर रखकर कहता है, तू मेरा ही है (यशायाह ४३:१)।

सब कुछ तेरा है,
प्रतिज्ञाएं तेरी हैं,
स्वर्ग तेरा है,
और तो और स्वर्ग का मालिक भी तेरा है,
क्योंकि तू मेरा है!

क्या था, क्या बना दिया,
क्या बनाएगा!
क्या प्यार है, क्या क्षमा है,
क्या जीवन है!
मेरे प्रभु की क्या बात है!


मैं तो बस यह करता हूँ - उसके इस प्यार को गाता हूँ और दूसरों को बताता हूँ।

अब आप पर है कि आप अब क्या करते हैं?

रविवार, 3 अप्रैल 2011

संपर्क फरवरी २०११ - आइए ना, यहाँ आईना है

मेरा नाम पुष्पा है, मेरा जन्म फरीदाबाद के एक पंजाबी परिवार में हुआ। हमारा परिवार १९४७ में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय मुल्तान सूबे से भारत के फरीदबाद (हरियाणा) में आकर बस गया था।

शुरू से ही मैं धार्मिक प्रवृति की थी और उपवास करती थी। सन १९८४ की बात है जब मैं कक्षा ८ में पढ़ रही थी, एक दिन मैं अपनी एक सहेली के घर गई, परन्तु वह घर पर नहीं थी। लेकिन उसकी माँ ने मुझसे प्रभु यीशु के बारे में बात करने के इरादे से कुछ देर रुकने को कहा। वह कहने लगी कि क्या मैं तुम्हारे साथ प्रार्थना कर सकती हूँ? मैंने उनसे हाँ कह दिया। मुझे उनकी प्रार्थना कुछ अलग सी लग रही थी, क्योंकि वे आँखें बन्द करके, बिना किसी को आधार बनाए वह किससे माँग रही थी, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। लेकिन जो भी उन्होंने प्रभु यीशु के बारे में बताया, वह मैंने साधारण विश्वास से मान लिया। वह सब बातें मैंने अपने घर आकर अपनी बड़ी बहनों के साथ बांटीं। क्योंकि मैं घर में सबसे छोटी थी इसलिए मैं उनके साथ अपनी बातों को बांट लिया करती थी।

एक दिन मेरी सहेली की माँ रविवार की सुबह मुझे और मेरी दो बहनों को परमेश्वर के भवन में लेकर गईं। वहाँ हमने और भी विस्तार से प्रभु यीशु के प्यार के बारे में एक प्रभु के भक्त से सुना। वहां मैंने और मेरी दो बहनों ने उसी दिन प्रभु को अपना व्यक्तिगत उद्धारकर्ता के रूप में ग्रहण किया। फिर हमने प्रभु के वचन को भी पढ़ना शुरू कर दिया।

हमारे मोहल्ले में, जहाँ हम रहते थे कुछ विश्वासी बहनें सप्ताह में एक बार प्रार्थना के लिये इकट्ठी हुआ करतीं थीं। वहाँ हमें भी जाने का मौका मिलता था। बहनों की उस सभा में सब बहने अपनी बाइबल खोलकर बताती थीं कि प्रभु ने उनसे बात की है। पर मुझे यह समझ नहीं आता था कि प्रभु कैसे बातें करता है? जब मैंने एक बहन से पूछा तो उन्होंने मुझे समझाया कि किस प्रकार प्रभु बातें करते हैं इसलिए मैंने भी प्रार्थना करना शुरू कर दिया "प्रभु आप मुझ से भी बातें कीजिए और मेरे पाप माफ कर दीजिए।" एक बार जब मैं प्रभु का वचन पढ़ रही थी तो मेरे सामने यशायाह ४४:२२ का पद आया जिसमें लिखा था, "मैंने तेरे अपराधों को काली घटा के समान और तेरे पापों को बादल के समान मिटा दिया है, मेरी ओर फिर लौट आ, क्योंकि मैंने तुझे छुड़ा लिया है।" मुझे यह पढ़कर बहुत अच्छा लगा। पहली बार मैंने एहसास किया कि प्रभु ने मुझसे बात की। उसके बाद मैंने प्रतिदिन प्रभु के भय में जीना शुरू कर दिया। मुझे यह निश्चित हो गया था कि मेरे पाप माफ हो गये हैं और अब प्रभु की दृष्टि में कुछ पाप करने में मुझे भय लगने लगा।

एक बार की बात है, हमारे यहाँ मेला लगता था, जिसमें मैंने एक दुकान से आईना चुरा लिया था। पर जब मैं घर आई तो मेरी आत्मा में बहुत बेचैनी होने लगी और मैंने एहसास किया कि मुझे चोरी नहीं करनी चाहिए थी। सो मैंने वह आईना दुकानदार को वापस करने का निर्णय कर लिया। लेकिन मेरे सामने समस्या यह थी कि यदि मैं दुकानदार के सामने गई तो वह मुझे बहुत मारेगा। तो मैंने सोचा कि जिस तरह मैंने चोरी की थी वैसे ही चुपके से मैं उसे वहीं रख दूँगी। लेकिन प्रभु ने ऐसा नहीं होने दिया और मैंने उस दुकानदार को सब कुछ बता कर वह आईना लौटा दिया और उससे माफी माँगी। वह व्यक्ति बहुत खुश हुआ कि दुनिया में ऐसे भी बच्चे हैं जो चोरी की चीज़ वापस भी कर सकते हैं। एक बार मेरी किसी आँटी से बहस हो गई, जबकि उसमें मेरी कोई गलती नहीं थी, फिर भी उसके बाद मैंने उनसे माफी माँग ली। यह सब देखते हुए मेरे माता-पिता ने मुझे और मेरी बहनों को रविवार की सभाओं में जाने से नहीं रोका, क्योंकि वे सोचते थे कि हमारे बच्चे कुछा गलत काम तो कर नहीं रहे हैं।

इस तरह हम प्रभु की संगति में जाने लगे और हमें वहाँ जाकर कुछ-कुछ समझ में भी आने लगा था। हमें वहाँ समझाया गया कि यदि हम उपवास के साथ परमेश्वर से कुछ माँगें तो वह ज़रूर सुनता है। एक बार मेरी ९वीं कक्षा का परिणाम आना था परन्तु मैंने एक पेपर ठीक से नहीं लिखा था, इसी कारण मेरे मन में डर था कि कहीं फेल न हो जाऊँ सो मैंने उपवास के साथ प्रभु के चरणों में जाने का फैसला लिया। मैंने फैसला किया कि जब तक प्रभु मेरे परिणाम के बारे में मुझे तसल्ली नहीं देगा, तब तक मैं परिणाम सुनने स्कूल नहीं जाऊंगी। मैं उपवास के साथ प्रभु से प्रार्थना करती रही। तभी प्रभु ने भजन संहिता के एक पद मेरी सफलता के बारे में बात की। वचन के उसी पद पर विश्वास रखते हुए कि प्रभु ही मुझे सफलता देंगे, मैं परिणाम सुनने स्कूल की ओर चल दी। अभी मैं रास्ते में ही थी कि मुझे पता चला कि मैं काफी अच्छे अंकों से पास हो गई हूँ। मैंने वहीं पर प्रभु क धन्यवाद किया। इस तरह प्रभु छोटी-छोटी बातों से मेरे विश्वास को बढ़ाता रहा।

उसके बाद परिवार की ओर से मेरे विश्वास की वास्तविक परख शुरू हो गई। जब मैंने परिवार के रीति-रिवाज़ों को मानने से मना कर दिया, तो मेरे पिता ने, जो बड़े सख्त स्वभाव के व्यक्ति थे, मुझ पर बहुत पाबन्दी लगा दी। वे सोचते थे कि मेरी बड़ि बहन तो उनके हाथ से निकल चुकी है, यह अभी छोटी है और वे मुझे इस मार्ग पर नहीं चलने देंगें। मेरी बहन और छोटा भाई मेरे माता-पिता को दुखी नहीं देखना चाहते थे। इसलिए उन्होंने परमेश्वर के भवन में जाना बन्द कर दिया। मेरी बड़ी बहन तो नौकरी करती थी इसलिए वह तो वहीं से सभाओं में चली जाती थी, परन्तु मेरा आना-जाना बन्द हो गया था। लेकिन जैसे ही कभी मुझे बाज़ार जाने का मौका मिलता, मैं वहीं से सभाओं में चली जाती थी। ऐसा करते हुए मैं कई बार पकड़ी गई परन्तु प्रभु ने मुझे नहीं छोड़ा। जब भी कोई त्यौहार का मौका होता, तो यह जानकर कि पापा ज़बर्दस्ती करेंगे, हम दोनो बहनें बाथरूम में छिप जाती थीं। कई बार मुझे बहुत मार पड़ी। एक दिन उन्होंने मुझे डाँटते हुए कहा, "क्या अब भी तू अपनी बहन के नक्शे-कदम पर चलेगी?" पता नहीं कैसे मेरे मूँह से निकल गया, "मैं अपनी बहन के नहीं परन्तु यीशु के पीछे चलूँगी।"

उसके बाद मेरी बड़ी बहन के विवाह की बात आई। मेरी बहन ने ठान लिया था कि वह किसी विश्वासी लड़के से ही विवाह करेगी। लेकिन मेरे पापा ने ऐसा करने से मना कर दिया। परन्तु हमारी बहुत प्रार्थनाओं के बाद वे मेरी बहन का एक विश्वासी लड़के से विवाह करने के लिए मान गए। हमारे यहाँ इस तरह का यह पहला विवाह था, और इसके कारण मेरे पिता को समाज का सामना करन पड़ा। मन मारकर उन्होंने मेरी बहन का विवाह कर दिया। मेरी बहन के पति का स्वभाव काफी मिलनसार होने के कारण मेरे पिता का स्वभाव मेरे प्रति भी नरम हो गया था। विवाह के चार साल बाद मेरी बहन के पति प्रभु के पास चले गए। मेरे पिता को बहुत दुख हुआ। इसी कारण वे मुझे शनिवार और रविवार को मेरी बहन के घर भेज दिया करते थे कि मैं अपनी बहन के दुख में हाथ बंटा सकूँ।

इसके बाद मेरे पिता ने मेरी बहन से मेरे विवाह के बारे में पूछना शुरू कर दिया। प्रभु का धन्यवाद हो कि उसके बाद १९९७ में मेरा विवाह भी एक विश्वासी से हो गया। वे हमेशा ही प्रभु के काम के लिए समय-असमय तैयार रहते हैं। प्रभु ने मेरे विवाह के बाद न केवल आत्मिक आशीशें दीं बल्कि सब प्रकार कि आशीषें दीं। प्रभु ने हमें एक बेटी और एक बेटा आशीष के रूप में दिये। इन सब के लिए मैं प्रभु का धन्यवाद करती हूँ। इन सब के बाद भी जब कभी मैं इस संसार में अपने आप को अकेला महसूस करती हूँ तो तभी प्रभु यीशु का सामर्थी हाथ और उसकी अद्भुत शांति को अपने अन्दर महसूस करती हूँ जो वर्णन से बाहर है। कई बार मैंने अपने प्रभु पर अविश्वास किया लेकिन उसने मुझे आज तक नहीं छोड़ा। वह आज तक मेरे साथ भला रहा है। प्रभु का धन्यवाद हो, मैं जो उसकी बेटी नहीं थी, मुझे उसने संसार से चुनकर अपनी बेटी बना लिया।

- पुष्पा
फरीदाबाद (हरियाणा)

गुरुवार, 31 मार्च 2011

संपर्क फरवरी २०११ - उसने कहा मैंने सुना

गांव को पुलिस ने घेर रखा था। एक एक घर की तलाशी ली जा रही थी। पिछले दिनों की लूटपाट का माल घरों से पकड़ा जा रहा था। समीर साहब बहुत घबराए हुए थे। लूट्पाट की छोटी मोटी चीज़ें होतीं तो छिपा लेते, पर पांच बोरे शक्कर के कहां छुपाएं? पकड़े गए तो सीधे अन्दर जाएंगे। अन्धेरा होने का इन्तेज़ार करते रहे। रात के अन्धेरे में एक-एक बोरा करके पिछवाड़े के कुएं में डालने लगे। पाँचवे बोरे तक समीर साहब इतना थक चुके थे कि उसे कुएं में डालते डालते खुद भी कुएं में जा पड़े। बहुत शोर मचाया, बीवी चिल्लाई, गांव वाले इकट्ठे हो गए, किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। चोट काफी लगी थी और सुबह होते-होते समीर साहब की चिड़िया फुर्र हो गयी और मियाँ दफना दिए गए। बाद में जब लोगों ने उस कुएँ का पानी पिया तो पानी मीठा था। लोगों ने सोचा, "यह पानी मीठा कैसे हो गया?" ज़रूर समीर खुदा का खास बन्दा होगा। शाम तक उस चोर की कब्र फूलों और मोमबत्तियों से सज गई। उस चोर की कब्र पर हर साल उसी दिन मेला लगने लगा और लोग उसे पूजने लगे।

चमत्कार को नमस्कार


इन्सानों में किसी न किसी को पूजने का स्वभाव होता है, वो चाहे डर से पूजें या मतलब से। कई बार लोग आश्चर्यकर्मों को देखकर आदमी को पूजने लगते हैं।

अन्तिम दिनों में लोग चिन्ह चमत्कारों पर विश्वास करेंगे और ऐसे लोगों के पीछे हो लेंगे। प्रभु तो हम से पहले ही कह चुका है। प्रभु यीशु ने २०१० साल पहले अन्तिम समय की जो भविष्यवाणियाँ कीं थीं, उसमें से एक यह भी है, "क्योंकि झूठे मसीह और झूठे भविष्यद्वक्ता उठ खड़े होंगे, और बड़े चिन्ह और अद्भुत काम दिखाएंगे..." (मत्ती २४:२४)। सारे संसार में लोगों को कई प्रचारक चिन्ह-चमत्कारों से भरमा रहे हैं।

यह सच है कि परमेश्वर आश्चर्यकर्म करता और चंगाई देता है। पर उसमें भी उसकी कोई योजना होती है। वह हमें सिर्फ चंगाई देने और आश्चर्यकर्म दिखाने नहीं आया था। इसलिए हमारा विश्वास आशचर्यकर्मों पर नहीं, परमेश्वर के जीवित वचन पर होना चाहिये।

किताबों और शास्त्र (पवित्रशास्त्र) में अन्तर है। किताब पढ़ते ही वह पुरानी हो जाती है। पर पवित्रशास्त्र को जब हम रोज़-रोज़ और बार बार पढ़ते हैं तो वह हमें नया बनाने लगता है। वह हममें उतरने लगता है और हमें अपनी समानता में अंश-अंश करके बदलता जाता है। हर बार वह हमारे लिये नया बनता जाता है और हमें नया बनाता जाता है। जब पाप का विचार हमारे मन पर वार करता है तब यह शास्त्र हमारे मन के लिये शस्त्र बन जाता है। जब हम इससे दुष्टता पर वार करते हैं तब यह हमारे लिये सुरक्षा बन जाता है। जब निराशा हम पर वार करती है तब यह शस्त्र हमारी निराशा पर वार करता है और कहता है, "मत डर मैं हूँ" (मत्ती१४:२७)। यह शास्त्र मुझसे कहता है, मैं तेरी हर हार को जीत में बदल दूँगा।

इसी वचन से मैं परमेश्वर के स्वभाव को समझता हूँ। अगर परमेश्वर मेरे स्वभाव का होता तो क्या होता? तब तो यह दुनिया बहुत पहले ही खत्म हो गई होती और स्वर्ग में उल्लू बोल रहे होते। एक नरक से क्या काम चलता, कई नरक खड़े करने पड़ते। प्रभु का धन्यवाद हो, परमेश्वर मेरे जैसे स्वभाव का नहीं है।

परमेश्वर का वचन मुझे परमेश्वर के स्वभाव को बताता है। वह उसकी क्षमा, प्यार और दया को बताता है। उसके क्षमा करने वले स्वभाव के कारण ही मैं बचा रह पाता हूँ। उसके इस प्यार को, उसकी दया और उसकी क्षमा को मैंने इस वचन से ही जाना है। परमेश्वर का वचन सिर्फ इतिहास का हिस्सा ही नहीं है, पर इसमें तो मेरे और आपके छिपे हुए जीवन का इतिहास भी लिखा है।

जो आईना असली चेहरा दिखाता है, वह बुरा लगता है, उसे कौन देखना चाहता है? सच्चा आईना वह है जो मेरी असली सूरत दिखाता है, पर वह हमें पसन्द नहीं आता। मैं तो सिर्फ आपके सामने आईना रख रहा हूँ।

सूरज को छिपाया जा सकता है, कितना आसान है - आप आँखें बंद कर लें, अंधेरा आ जाएगा और सूरज छिप जाएगा। भले ही आप कहते रहें कि उजाले में खड़े हैं, मगर अन्दर तो अन्धेरा ही है। अगर आप दिमाग़ के सोचने के दरवाज़े बंद कर लें, तो कितने ही उजाले सामने रख दें, सब अंधेरे में बदल जाएगा।


मूर्ख, ज्ञानी, प्रज्ञानी


तीन प्रकार के लोग होते हैं: मूर्ख, ज्ञानी और प्रज्ञानी। परमेश्वर का वचन बताता है कि मूर्ख वे हैं जो सुनते तो हैं पर मानते नहीं, गिरते तो हैं पर उठते नहीं। वे गलती करके अपनी गलती से सीखते नहीं, पर वही गलती करते हैं, "कुत्ता अपनी छांट की ओर और धोई हुई सुअरनी कीचड़ में लोटने के लिये फिर चली जाती है" (२ पतरस २:२२)। ज्ञानी वह होते हैं जो गलती करते तो हैं, पर गलतियों से सीख लेते हैं, उन्हें फिर नहीं करते, "क्योंकि धर्मी चाहे सात बार गिरे तौभी उठ खड़ा होता है" (नीतिवचन २४:१६)। परमेश्वर के वचन में कितनों की गलतियां दर्ज हैं, उन गलतियों के दुखदायी परिणाम भी उसमें दर्ज हैं। प्रज्ञानी वे हैं जो दुसरों की गलतियों से सीख लेते हैं, परमेश्वर के वचन में दर्ज बातों को पढ़कर उनसे सीख लेते हैं और बच निकलते हैं।


वो खबर जिससे आप बेखबर हो


हर रोज़ खूनी खबरों से लथपथ अखबार हर सुबह हमारे दरवाज़े पर डाल दिया जाता है। अगर खबर में खून खराबे की खबर न हो तो खबर खबर नहीं लगती। पर परमेश्वर के वचन में आपके लिए वो खबर है जिससे आप बेखबर हैं। जी हाँ, जीवन की खबर है; हाँ, बहुतायत के जीवन की खबर जिससे कि आप जीवन पाएं और बहुतायत का जीवन पाएं। परमेश्वर के वचन में बदलने की सामर्थ है, अगर वह आपके दिल में उतर आए तो जीवन ले आएगा। उसमें तो वो ज़िन्दगी है जिसमें आदमी मरकर भी जीता है।


हार जीत में बदल गई


अगर आप हालात से हिम्मत हार रहे हैं, तो यह हिम्मत हारना एक तरह से हार को निमंत्रण देना है। पर सच तो यह है कि अभी हम हारे नहीं हैं। अगर परमेश्वर के वचन में हारे हुए लोगों की जीत कहानी न होती तो फिर मुझे जीने का उत्साह कहाँ से मिलता? आपको मालूम है, जब मैं इस वचन में अपने जीवन की कहानी को देखता हूँ तो इस वचन से मुझ जैसे हारे हुए को एक नयी आशा मिलती है। मेरा प्रभु मुझे कभी नहीं छोड़ेगा, और न त्यागेगा (इब्रानियों १३:५)। वह मेरी हर हार को जीत में बदल देगा।

आप इस सम्पर्क को पढ़ रहे हैं, मुझे खुशी है। क्योंकि इसमें मैं आपको एक खुशी की खबर देने जा रहा हूँ जो आज, कल और युगानुयुग के लिए है। आप आशीशित हैं क्योंकि आप इसे पढ़ रहे हैं। शैतान और दुष्टात्माएं नहीं चाहतीं कि आप इसे पढ़ें और विश्वास करें। यह बात ध्यान से सुन लीजिएगा; यह बात मेरी नहीं है, परमेश्वर की है और उसकी आत्मा की है। इसे न मानकर, आप मेरा अपमन नहीं करेंगे, वरन उसका अपमान करेंगे। अगर आप इस खुशी की खबर को पढ़कर अपने पास रख लेंगें तो यह खुशी बढ़ेगी नहीं बल्कि घटेगी। अगर आप इस खुशी को अपने अन्दर जीवित रखना चाहते हैं तो इस जीवन की खुशी को हर रोज़ बाँटना है। तब देखियेगा, यह बढ़ने लगेगी। क्या आप ऐसा करेंगे?

यदि आप कहते हैं कि मुझे यह बात बतानी नहीं आती; और यदि आप कहते हैं कि मैं क्या बाँटूं, मेरे पास तो कुछ नहीं है? ध्यान से दिखियेगा, यह आपके हाथ में क्या है? इसी को बाँट दीजिएगा, इसे बाँटने से यह खुशी बढ़ जाएगी और फल लाएगी।

क्या परमेश्वर के वचन ने आपसे कुछ कहा है? अगर यह वचन आपको चुभ रहा है तो आप में कहीं आत्मिक आग बची हुई है। भले ही आपका जीवन धुँआ ही क्यों न दे रहा हो, यह धुँआ ही सबूत है कि आप में आग अभी बाकी है। इसलिए प्रभु का वचन कहता है, "वह कुचले हुए सरकण्‍डे को न तोड़ेगा और धूआं देती हुई बत्ती को न बुझाएगा" (मत्ती १२:२०)।

रविवार, 27 मार्च 2011

संपर्क फरवरी २०११ - उलझे सवालों का सुलझा जवाब

इस सदी का मशहूर नास्तिक बर्टरैंड रस्सल अपने शब्द जाल कुछ इस तरह से बुनता है। एक बच्चा अपाहिज पैदा हुआ और वह अपना सारा जीवन दूसरों के सहारे बिस्तर पर बिताएगा। वह कहता है, परमेश्वर ऐसे बच्चों के साथ कैसे-कैसे खेल खेलता है। परमेश्वर इतना कठोर तो नहीं हो सकता। वह तो कोई जल्लाद ही होगा। न मानना ही परमेश्वर को मानने से भला है। दुखों ने ही तो परमेश्वर की उत्पत्ति की है। यदि दुख न रहें तो फिर परमेश्वर को कौन पूछेगा? दुख मिटा दो परमेश्वर खुद मिट जाएगा। उसने कहा कि सारे धर्मस्थलों को तुड़वाकर अस्पताल और स्कूल बनवा दो। इस संसार की दयनीय दशा देखकर लगता है कि यदि इसका बनाने वाला है तो वह हिटलर और मुसलोनी से भी ज़्यादा क्रूर है। जब तक परमेश्वर इन्सानी दिमाग़ में जीवित रहेगा, तब तक हत्याएं, उग्रवाद और हर तरह के कुकर्म होते रहेंगे।

अब सवाल यह है कि ये सब दुष्कर्म परमेश्वर करवाता है या हमारे धर्म?

धर्म के मानने और न मानने वालों का अगर बीता इतिहास देखा जाए तो एक सा ही है, जिन्होंने इन्सान और इन्सानियत को पूरी तरह तबाह करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इसलिये संसार में हर रोज़ इन्सानियत का कत्ल हो रहा है। हमारे धर्मों ने इन्सान को इन्सान नहीं रहने दिया। उन्होंने उसे एक ऐसी मशीन बना दिया है जो न सोच सकती है और न सही गलत का एहसास कर सकती है। अक्सर हमारे आज के धर्म हमारी सही सोचने की सामर्थ को समाप्त कर देते हैं। धर्म को मानने वालों ने धर्म के नाम पर निर्दोष लोगों का खून बहाकर बड़ा दर्दनाक इतिहास लिखा है।

धर्म के लिये मरो या मार डालो। लोगों को अपना धर्म ही परमेश्वर दिखता है। अंधकार की शक्तियां लोगों को ऐसा अन्धा कर देती हैं कि भले ही इन्सान और इन्सानियत नाश क्यों न जाए, भले ही उन्हें धर्म के लिये कितना ही अधर्म क्यों न करना पड़े। क्या हमारे धर्मों की यही धारणा है? धर्मों की आपसी कड़वाहट अगर खत्म नहीं हुई तो यह इन्सानियत को ही खत्म कर डालेगी। या तो यह कड़वाहट ही रहेगी या फिर इन्सानियत ही।


आदमी में अपने आप को बरबाद करने की पूरी काबलियत है


लोग मर रहे हैं, मारे जा रहे हैं। बच्चे पैदा होते ही मार दिये जाते हैं या फिर उन्हें मां की कोख में ही मार दिया जाता है। हमारा सारा समाज ही सड़ा हुआ समाज बनता जा रहा है। हमने संसार को उसके आखिरी विनाश पर ला खड़ा किया है। हमने उसका पानी, बर्फ, हवा, पेड़-पौधे सब का सब दूषित कर दिया है। हम सब यह जानते हैं, पर फिर भी हम सब अपने में मस्त हैं।

आदमी ने न जाने क्या-क्या खो दिया है। उसने प्यार खो दिया, चैन खो दिया और इसना इतना खोया कि वह खुद खो गया है। उसने विश्वास खो दिया और अब किसी को किसी पर विश्वास ही नहीं रहा।

एक राजनेता के बेटे ने अपने बाप से कहा, "डैडी मुझे भी राजनीति सिखाओ।" बाप ने कहा, "चल राजनीति का पहिला सबक सीख ले। यहाँ आकर खड़ा हो और यहाँ से नीचे कूद।" बेटे ने कहा, "नहीं डैडी, चोट लग जाएगी।" बाप ने कहा, "अबे कूद, मैं हूँ न।" बेटे ने कहा, "नहीं डैडी"; बाप ने फिर कहा, "अबे कूद जा, मैं संभल लूंगा।" जैसे ही बेटा कुछ हिम्मत बांधकर कूदा, बाप झट से हट गया। बेटा बड़ी मुशकिल से उठा और झुंझलाकर बोला, "ये आपने क्या किया?" बाप बोला, "यही तो राजनीति का पहिला सबक है - कि राजनीति में अपने बाप पर भी विश्वास न करो।" ऐसे राजनेता हम पर राज करते हैं।

हम सोचते हैं कि हम अपनी परेशानियों को सुलझा लेंगे और अपनी समस्याओं को खुद ही ठीक कर लेंगे। हर एक देश सोचता है कि हम मिलकर सारे संसार की समस्याओं को सुलझा लेंगे, पर ऐसा होता नहीं। यू.एन.ओ. के बड़े-बड़े नेता शान्ति का सन्देश देते हैं, तरीके सुझाते हैं और शान्ति वार्ताएं करते हैं। पर उनके घर और उनके जीवनों में ही शन्ति नहीं है पर वे शान्ति बांटते फिरते हैं।


आदमी मिट्टी का है और मिट्टी देने के लिये उसे कुछ गज़ ज़मीन ही तो चाहिये


ज़्यादातर ज़िन्दगियां इसी सोच में बीतती हैं कि क्या खाएंगे? क्या पहिनेंगे? क्या कमाएंगे? बच्चों को कैसा बनाएंगे? क्या यही ज़िन्दगी है? यह जिस्म आदमी को सिर्फ भूख मिटाने के लिये नहीं दिया गया, अब वह भूख चाहे पेट की हो या अभिलाषाओं की। आदमी के पास एक अनजानी प्यास है। उसे पैसे की प्यास है जिसे पाकर भी वह अपने आप को प्यासा पाता है। ऊंचा पद पाने की प्यास है पर उसे पाकर भी वह वैसा ही प्यासा है। लगातार सोचता है कि ऐसा क्या पाऊं जिसे पाकर मेरी प्यास बुझे? आदमी इतना अधूरा सा क्यों है? आदमी इतना मजबूर सा क्यों है? वह जैसा जीना चाहता है वैसा जी नहीं पाता। आदमी ने बहुत कुछ पाया और बहुत कुछ कमाया पर फिर भी उसे लगता है कि अभी कुछ और बाकी है जो नहीं पाया है। हर आदमी जानता है कि आदमी मिट्टी है और वह मिट्टी में ही मिल जाएगा। उसे मिट्टी देने के लिये कुछ गज़ ज़मीन से ज़्यादा और क्या चाहिये? वह जानता है कि सब कुछ छोड़कर जाएगा, पर फिर भी वह जोड़ने की जुगाड़ में ही लग रहता है कि और क्या पा लूं?

इस सदी की सबसे बड़ि त्रासदी है, या यूँ कहीये इस सदी पर सबसे बड़ी लानत यह है कि आदमी खुशी और प्यार के लिये तरसता है। संसार में, घर और परिवार में शान्ति नहीं है। हर ज़िन्दगी की अजीब सी कहानी है। आदमी कितना अधूरा है, कितना मजबूर है। वह करे तो क्या करे? पाप उसके सीने पर चढ़कर एक भारीपन बनाए रखता है। आदमी का दिल इतना उलझा रहता है कि वह अपनी आखिरी सांस तक बेचैनी को झेलता है। गरीब की परेशानी है कि जब भूख लगे तो क्या खाऊँ? अमीर की परेशानी है - क्या खाऊँ कि भूख लगे? समस्या दोनो के पास है। एक जीवन रोटी के लिये तरसता है और दूसरा भूख के लिये।

मौत का डर तो आदमी में है पर परमेश्वर का डर नहीं रहा। कब्र, कफन, शमशान और लाश जैसे शब्द सुनते ही सिहरन उठती है और उन्हें सुनकर एक डर सताता है।

कब्र के आगे आपके साथ कोई नहीं जाएगा। कब्र के पार तो आप के पाप ही आपका साथ निभाएंगे। जो कुछ आप बोओगे वही तो काटोगे। कैक्टस बोओगे तो गुलाब नहीं काटोगे, धतूरा बोओगे तो उससे आप सेब नहीं काटोगे। आप पाप बोकर उससे हमेशा की मौत काटोगे। पर कौन है जिसने पाप को बोया और उसकी सज़ा किसी और ने काटी हो? वह कौन है जो आपकी शर्मनाक हालत पर आपको अपनाने से न शर्माता हो?

एक प्रचारक ने कहा, "इस संसार में ऐसा कोई जन है जिस ने कभी झूठ न बोला हो" भीड़ में से एक आदमी ने अपना हाथ ऊँचा किया, "हाँ ऐसे एक नहीं अनेक लोग हैं।" प्रचारक ने पूछा, "कौन हैं?" उस व्यक्ति ने उत्तर दिया, "जन्म के गूँगे; जिन्होंने कभी बोला ही नहीं, तो वे झूठ क्या बोलेंगे?" तब प्रचारक ने कहा कि एक जन्मे के गूँगे की माँ ने उससे पूछा, "यहाँ तीन लड्डू रखे थे, एक कहाँ गया? किसने खाया?" गूँगे ने इशारे से कहा, "मैंने नहीं खाया।" वह शब्दों से नहीं पर इशारों से ही झूठ बोल गया। क्या आप सोचते हैं कि जो जज झूठ बोलने पर अपराधी को सज़ा सुना देता है, उस जज ने सव्यं कभी झूठ नहीं बोला होगा? इसलिये परमेश्वर का वचन कहता है एक भी धर्मी नहीं, एक भी नहीं (रोमियों ३:१०); मैं भी नहीं, आप भी नहीं।


एक हारा हुआ इन्सान जीत के जीवन में आ खड़ा हुआ


मैं अपने आप से और अपने परिवार से बहुत नाउम्मीद आदमी था। ऐसा नहीं था कि पैसा नहीं था; पर प्यार नहीं था खुशी और चैन नहीं था। आपको मालूम है मेरा सब कुछ बदल गया। धर्म बदलने की तो ज़रूरत नही पड़ी, पर एक दुआ मेरे लिये वो दवा बन गई जिसने सब कुछ बदल डाला। मेरी नफरत को प्यार में, हार को जीत में और निराशा को आशा में बदल डाला। देखा तो सब कुछ नया हो गया। यह मेरा नया जन्म था। सिर्फ एक दुआ से यह हुआ और यह दुआ थी, "हे यीशु मुझ पापी पर दया करें और मेरे पापों को क्षमा करें।" यही दुआ आपके लिये भी ऐसे ही दवा का काम कर सकती है।

मैं अपने प्रचार को रंग देने के लिये यह बातें नहीं कह रहा हूँ; पर सच कह रहा हूँ, मन की सच्चाई से कह रहा हूँ। आप माने या न माने इस बेचैनी को निकालने का बस यही एक रास्ता है - अपनाएं या न अपनाएं, यह आप पर है। आप माने या न माने, फैसला आपके हाथ में ही है; आप अपना फैसला ले सकते हैं।


वो फैसला जो फासले मिटा दे


मैं मानता हूँ कि किसी का धर्म परिवर्तन करना या कराना एक भयानक पाप है। हाँ, जीवन बदल जाए, आप अपने पापों से छुटकारा पाकर पार उतर जाएं और आनन्द और शान्ति से भर जाएं, एक ऐसा परिवर्तन ज़रूर आना चाहिये।

कहीं ऐसा न हो जो नहीं होना चाहिये, वह अचानक हो जाए। आप कह सकते हैं कि यह तो प्रचार मात्र है। मैं आपको नहीं जानता, पर सच जानिये इस सन्देश पर आपका नाम लिखा है। यह पत्रिका परमेश्वर के पत्र के रूप में आपके लिये है। मैं आप से बात कर रहा हूँ, आपसे जो परमेश्वर की दया से इन लाईनों को पढ़ रहे हैं। यदी आप ठीक हैं, भले-चंगे हैं और चैन से हैं तो आपको परमेश्वर की क्या ज़रूरत है और आपको उससे क्या लेना देना? हाँ, अगर आप परेशान हैं, हारे हुए हैं और अपनी लतों से लदे हुए हैं, तो आपके लिये परमेश्वर तैयार खड़ा है।

आप सोचते हैं कि आप कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति नहीं हैं; शायद संसार भी आपको कोई खास महत्व न देता हो, पर आप परमेश्वर के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हो। इतने कि उसने आपके लिये क्रूस पर अपनी जान दे दी, आपके लिये अपना लहू बहा दिया। वह आपके लिये वो कर सकता है जो आप अपने लिये सोच भी नहीं सकते। वह आपके माँगने और सोचने से कहीं बढ़कर आपके लिये कर सकता है (इफिसियों ३:२०)।

परमेश्वर मनुष्यों को बचाने में लगा है, चाहे वे किसी जाति का, किसी भी धर्म का और कोई भी क्यों न हो - वह सब को प्यार करता है। हम तो उसी से प्यार करते हैं जो हमें प्यार करता है, पर वह तो उन्हें भी प्यार करता है जो उससे नफरत करते हैं। उसके इसी प्यार ने वो वार किया है जो आज तक कोई नहीं कर पाया। यह जो आप पढ़ रहें हैं, मात्र उपदेश नहीं है।

अगर आप अपने आप को पापी नहीं मानते, तो आप किसी को कोई धोखा नहीं देते। सच तो यह है कि आप अपने आप को ही धोखा दे रहे हैं।

यह वक्त अगर फिसल गया तो फिर आपके हाथ की पकड़ में कभी नहीं आएगा। शायद फिर आपको पाप से पश्चाताप करने का मौका ही न मिल पाए। मैं आपसे फरियाद करता हूँ कि अभी ही एक प्रार्थना करें, "हे यीशु मुझ पापी पर दया करो, मेरे पाप क्षमा करो।"

क्षमा पाने की शर्त तो बस यही है कि आप क्षमा मांग लें। परमेश्वर हमें कैसे माफ कर सकता है? एक दिल से निकली दुआ कभी खाली नहीं जाती। सिर्फ इतनी दुआ माफी के लिये काफी है, "हे यीशु मुझ पापी पर दया करें, मेरे पाप क्षमा करें।"

बुधवार, 23 मार्च 2011

संपर्क फरवरी २०११ - जो समझना न चाहे, उसे कौन समझाए

एक साहब थे समाज सुधारक। बेचारे बड़ी मेहनत से समझा रहे थे एक शराबी को कि शराब कितनी बेकार चीज़ है। उन्होंने कहा, "मान लीजिए किसी गधे के सामने दो बाल्टी रखी जाएं। उनमें से एक में पानी हो और दूसरे में शराब, तो गधा कभी शराब नहीं पीएगा। वह पानी ही पीएगा। क्या मेरी यह बात समझ रहे हो?" शराबी बोला, "जी समझ रहा हूँ।" समाज सुधारक ने पूछा, "क्या समझ रहे हो?" शराबी बोला, "जो आप समझा रहे हो वही तो समझ रहा हूँ - कि वो सब गधे हैं जो शराब नहीं पीते।" उस समाज सुधारक ने अपना सिर पकड़ लिया। अगर आप समझना न चाहें तो फिर कौन समझा सकता है।

ज़रा इस बात को समझिये - अब यह नए ताज़े १२ महीनों से भरा साल हमारे सामने है। भंडार घर में यह हम सबके लिये १२ बंडलों में बंधा हुआ रखा है। इन १२ महीनों में ५२ हफते, ८ हज़ार ७ सौ ६० घंटे, ५ लाख २५ हज़ार ६ सौ मिनिट, ३ करोड़ १५ लाख ३६ हज़ार सैकेंड यह सब आपके लिये हैं। मैं और आप इस बहुमूल्य समय के उपहार के योग्य नहीं थे फिर भी हमें दिया गया है। आप इन में से २४ घंटे ही एक बार में ले पाएंगे। यह आप पर निर्भर करता है कि आप इनका सदुपयोग करते हैं या दुरूपयोग। हममें से कोई भी इतना सामर्थी नहीं कि जो इन बीते पलों में से एक को भी वापस ला सके।

आपको मालूम है जितनी देर में आप एक सांस ले रहे हैं उतनी देर में १० आदमी अपनी आखिरी सांस लेकर दुनिया से विदा हो रहे हैं। यह साल आपको उपहार के रूप में दिया गया है। गरीब हो या अमीर, कमज़ोर हों या मज़बूत, हारे हुए हों या जीते हुए, किसी भी धर्म के हों और किसी भी जाति के हों, प्रभु किसी से भी कोई भेद नहीं रखता। जो समय एक बार चला गया तो वह हमेशा के लिये चला गया। अब तो बस आगे देखने का वक्त है।

चलिये मैं और आप इस नए साल को एक नयी ताज़गी के साथ शुरू करें। हर एक गलती को सही करने का अवसर आ गया है।
सज़ा को क्षमा में बदलने का,
नफरत को प्यार में बदलने का,
श्राप को आशीश में बदलने का,
मौका आ गया है।

जी हां मौका है माफी देने का और माफी पाने का। अगर चुके तो बहुत कुछ चूक जाएगा। अन्दर झांक कर देखो तो सही कितनों से कितनी नफरत से भरे हैं, कड़वाहट से भरे हैं। पुरानी कड़वाहट को हमेशा के लिये यहीं दफन कर दें।

"जा पहले अपने भाई से मेल मिलाप कर ले" (मत्ती ५:२४)। हिम्मत है या कायरों की तरह परमेश्वर की आवाज़ को टालकर इस नए साल की आशीशों को फिर से रौंदेंगे? क्या आप समझ रहे हैं, या समझना ही नहीं चाहते? अगर ज़िद पर अड़े खड़े रहे तो फिर कोई कुछ नहीं कर पाएगा।

कहीं हममें से कुछ लोग हमेशा के लिये विदा न हो जाएं। जब तू परमेश्वर की आवाज़ सुने तो अपने दिल को सख्त न करना (इब्रानियों ३:१५)।

हम परमेश्वर के प्यार को इस कागज़ के टुकड़े पर आपके लिये सजाकर लाए हैं। अब यह आप पर है कि आप इसे ठुकराएं या अपनाएं।

जब मैंने परमेश्वर की आवाज़ को सुना तो देर न की। (भजन ११९:६०)।