सूचना: ई-मेल के द्वारा ब्लोग्स के लेख प्राप्त करने की सुविधा ब्लोगर द्वारा जुलाई महीने से समाप्त कर दी जाएगी. इसलिए यदि आप ने इस ब्लॉग के लेखों को स्वचालित रीति से ई-मेल द्वारा प्राप्त करने की सुविधा में अपना ई-मेल पता डाला हुआ है, तो आप इन लेखों अब सीधे इस वेब-साईट के द्वारा ही देखने और पढ़ने पाएँगे.

शुक्रवार, 12 जून 2009

सम्पर्क नवम्बर २००२: बस अब बिखरना ही बाकी बचा है

अगर हम धर्म के नाम पर आपस में नहीं लड़ेंगेऔर यदि हम अपने धर्म को ऊँचा और दूसरे के धर्म को नीचा दिखाने के अहंकारी विवाद में आपस में नहीं उलझेंगे तो सच मानिएगा हमारे धर्म-नेता और राज-नेता भूखों मर जाएंगे, क्योंकि इसी आग पर तो इनकी रोटियां सिकती हैं। राज्नेताओं का सिद्धांत है कि बन्दूक हमेशा दूसरों के कन्धों पर रख कर चलाई जाती है, बेवकूफ ही बन्दूक का बोझ अपने कन्धों पर ढोते हैं। जीवन में नैतिकता ज़रूरी नहीं है, नारों में नैतिकता दिखाओ; मात्र शब्दों में ईमान्दारी दिखाने में क्या घिसता है?

कितनी बार ज्ञानवान लोग अज्ञानियों की भाषा का उपयोग करते हैं। हमें अक्सर एक थके हुए सवाल का सामना करना पड़ता है - “आप कौन है?” जवाब में यदि कहें कि “जनाब आदमी हूँ”, तो जनाब की असली मनषा एक दूसरे सवाल में सामने आती है जब वो मुस्कुराते हुए फिर पूछते हैं - “ साहब आदमी तो सभी हैं, मेरा मतलब था कि आप इसाई हैं या मुसलमान हैं, आखिर आप कौन हैं”? क्या मैं इसाई, मुसलमान, हिन्दू आदि बन्धनों के ऊपर उठकर एक इन्सान नहीं हो सकता? धर्म एक बड़ी बाधा है, हाँ सच मानिए एक दिमाग़ी बाधा है। धर्म तोड़ता है, जोड़ता नहीं। हमारे धर्म हमें परमेश्वर से कब जोड़ते हैं, वे तो आदमी को आदमी से तोड़ते हैं। धर्म हमें विरोध से, अहंकार से और बदले की भावना से भर देते हैं। स्वयं एक नज़र अपने समाज पर दृष्टि डालिए, उसने कैसे हमारे संसार को टुकड़ों में तोड़ डाला है। बस अब संसार का बिखरना ही तो बाकी बचा है।

किसी भी धर्म की दुकान पर चैन और शान्ति नहीं बिकती। ज़रा ग़ौर कीजीएगा, जब खुद धर्म की दुकान चलने वालों के पास ही चैन और शान्ति नहीं है तो वे फिर औरों को कैसे और क्या देंगे? हमारे धर्म स्थानों में अधर्म का कारोबार खूब चलता, पनपता है चाहे-किसी भी धर्म का स्थान क्यों न हो। यहाँ आए जीवन से निराश और थके-हारे लोगों को झूठी शान्ति के बहलावे देकर बड़ी चतुराई से लूटा जाता है। क्या कभी परमेश्वर इन्सान को इन्सानियत से दूर ले जाएगा? क्या परमेश्वर इतना पराया है कि वह अपने नाम पर इतना कुछ करने देगा? यह भयानकता तो सिर्फ धर्म के नाम पर ही होती है। धर्म ही आदमी को परमेश्वर से दूर ले गया है।

हम भी तो कुछ कम दोषी नहीं। हमार जीवन में धर्म के लिए जगह है पर ईमान्दारी और सच्चाई के लिए कोई जगह है ही नहीं। हम भी अपने स्वार्थ और लालच के कारण अलग-अलग धर्मों से जुड़े हैं। हमारा मन धर्म-गुरूओं से कहता है कि महाराज कोई ऐसा गुरू मंत्र बताओ कि बस नोट बरसने लगें। परमेश्वर के घर के बाहर जूते उतारते हैं तब अन्दर जाते हैं कि वो स्थान अपवित्र न हो, पर मन की अपवित्रता क्यों नहीं उतारते, उसे क्यों साथ ही ले जाते हैं? आराधना स्थल पहुँचने से पहले हम अपनी दाढ़ी रगड़ते, खोपड़ी रंगते, नहाते-धोते और शरीर संवारते हैं; परन्तु परमेश्वर तो मन को देखता है (१ शमूएल १६:७), उस मन की दशा का क्या कभी स्वच्छ करते हैं? मन में तो बैर, जलन, लालच, झूठ और अहंकार है। सारी गंदगी तो वहीं धरी है, और धरी ही रहती है। यहीं तो सारी बात गड़बड़ा जाती है। जूते उतारने, शरीर संवारने से फर्क नहीं पड़ता, ऐसा करने में कोई बुराई या ग़लत बात भी नहीं है; पर जब मन ही साफ न रखा हो तो ऐसी बाहरी सफाई से क्या लाभ? परिवार का झगड़ा मन में भरे लोग, गाली बकने वाले, व्यभिचारी, रिश्वतखोर, लालची, दुराचारी परमेश्वर के भवन में हाथ जोड़े, आंखें बन्द किए, मन में परमेश्वर से संसार को ही मांगा करते हैं। उन्होंने कहां कभी अपने पाप की गन्दगी और बेचैनी को स्वीकारा और उससे छुटकारा मांगा?

युग बदले पर आदमी का स्वभाव नहीं बदला। शिक्षा, समाज, संगत, सरकार कोई भी उसको नहीं बदल पाया। आदमी का स्वभाव आदमी के साथ ही पैदा होता है। इन्सान दो तरह से जीता है-एक जो प्रगट में और दूसरा छिपकर। खाने के दांत अलग, दिखाने के अलग। शब्दों को भी दो तरह से इस्तेमाल करता है, कुछ बात बताने के लिए, कुछ बात छिपाने के लिए। चश्मे भी दो तरह के रखता है, एक देखने के लिए दूसरा दिखाने के लिए। वैसे ही आदमी के स्थायी स्वभाव का एक भाग व्यभिचार भी है। यह उम्र के साथ समाप्त नहीं होता। मैंने बूढ़े लोगों को अक्सर कहते सुना है, “क्या ज़माना आ गया है, कितना नंगापन और अशलीलता आजकल की फिल्मों और टी०वी० कार्यक्रमों में दिखाया जाता है।” यह शब्द सिर्फ सुनाने के लिए हैं, मोटे चश्मों में से कितनी ही बूढ़ी तरसती आंखें झांकती फिरती हैं कि कहीं कुछ नंगापन दिख जाए।

एक जवान औरत बोली, “अंकल इस ऑफिस में गन्दी निगाह रखने वाले लोग हैं, एक भी राखी बंधवाने को तैयार नहीं है। मेरे कोई भाई नहीं है, आप ही बुज़ुर्ग हैं कल मैं आपको ही राखी बांधूंगी। बस आपको ५१ रू० और एक सूट देना पड़ेगा।” यह सुनते ही बज़ुर्ग कुछ गड़बड़ा सा गया। जवान स्त्री मुस्कुराई और बोली, “परेशान मत होइए, ५१ रू० और सूट वूट की कोई ज़रूरत नहीं है।” बुज़ुर्ग बोले, “५१ की जगह १०१ रू० ले लो, एक छोड़ दो सूट दे दूंगा, पर परेशानी तो राखी से है।” ‘शरीर’ तो मरा सा है पर व्यभिचार की लालसा ज़रा भी कम नहीं हुई। श्री. भास्कर का कहना है कि ९० प्रतिशत शादी शुदा लोग व्यभिचारी होते हैं। पति-पत्नि अलग-अलग ग़लत संबंध छिपकर पालते हैं। हम कितने मक्कार हैं, कैसे ईमानदारी से मक्कारी को ओढ़े रहते हैं। कितने ही लोग सुबह से ही मक्कारी शुरू कर लेते हैं; ऑफिस में, मन मारकर साहब को सलाम मारना पड़ता है। मुंह मुस्कुराता है पर मन कोसता है। हमारी मक्कारी को अगला सहजता से समझ भी लेता है, लेकिन उसे अपनी मक्कारी के पीछे छिपा, अन्जान बन जाता है। मक्कारी थोड़ी हो या बहुत, हमारे स्वभाव का एक हिस्सा तो है ही।

आज सबसे अधिक फलती, फूलती और फैलती कला है चापलूसी, जो सर्वत्र सर्वाधिक विकासमान है। इसे ‘कुत्ते-गिरी’ का स्वभाव भी कहते हैं। टुकड़ों के लिए दुम हिलाते फिरिएगा, पहले मक्खन लगायिगा और मौका लगते ही ज़बर्दस्त चूना लगा जाइये। स्वार्थ साधने के लिए कुछ न कुछ तो लगाना ही पड़ेगा, नोट लगाओ या सिफारिश, पर चिकनाहट भरी चापलूसी के साथ लगाओ। मक्खन मारने में माहिर कलर्क, शाम को साहब के घर सामान पहुंचाने पहुंचा, घर में नए पर्दे लगे देख साहब से बोला, “साहब, मेम साहब ने क्या पर्दे लटकाए हैं, मेरा तो दिल ही लटका रह गया।”

जनाब यह जग ज़ाहिर है कि हर धंधे में धांधलियां हैं; बिना गोट फिट किए, काम फिट नहीं बैठता। हमारे समाज का कोई भी भाग भ्रष्टाचार से बचा नहीं है। कानून के रखवालों और बदमाशों में बहुत ‘भाईचारा’ है; यदि ये रखवाले बदमाशों को ‘भाई’ न बनायें तो ‘चारा’ कहां से खाएं? यदि मुजिरम समाप्त कर दिए जाएं तो इन रखवालों की रोज़ी रोटी ही चौपट हो जाएगी। इन रखवालों के लिए बदमाश सोने का अंडा देने वाली मुर्गी हैं। एस० जे० उदय की एक छोटी सी कहानी है ‘ग़लती’ जिसमें एक औरत अपने आप का गुण्डों के हाथों से छुड़ाकर भागी और सीधे थाने में घुसती चली गई, यही उसकी सब से बड़ी ग़लती थी। कहानी दर्शाती है कि सुरक्षा कर्मियों के हाथों में भी हम कितने असुरक्षित हैं। आप बदमाशों के हाथों से तो छूट सकते हैं, पर एक बार ऐसे ‘रक्षकों’ के हाथों में पड़े तो फिर बच निकलना मुशकिल ही होता है।

“भईया सबसे बड़ा रुपईया” ‘पैसा’ सब को अच्छा लगता है, ज़रूरी भी है; पर पैसा हर ज़रूरत कतई पूरी नहीं कर सकता। अगर आपकी पैसे की समस्या समाप्त हो जाए तो क्या हर समस्या समाप्त हो जाएगी? सोचिए तो सही, क्या पैसे वालों के पास समस्याओं की कमी है? पैसे से समस्याएं कम नहीं होतीं पर चिंताएं ज़रूर बढ़ जाती हैं, खतरे बढ़ जाते हैं, अहंकार, शत्रु और पाप की अभिलाषाएं भी बढ़ जाती हैं। पैसे से आप बहुत कुछ खरीद सकते हैं पर घर में प्यार भरी खुशी नहीं ला सकते। बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा दिला सकते हैं पर उन्हें सुधार नहीं सकते। हर तरह के साज-सामान से भरा महल तो बना सकते हैं पर प्रेम और अपनेपन से भरा परिवार नहीं बना सकत। पैसे से परिवार में कलह तो हो जाते हैं, पर पैसे से पारिवारिक कलह सुलझ नहीं सकते।

धन के बारे में दो बातें कही जाती हैं, पैसा पाने के लिए आदमी ‘उल्लू’ बन जाता है; या, पैसा पाकर ‘उल्लू’ बन जाता है। ‘उल्लू’ अन्धेरे का बड़ा शातिर खिलाड़ी होता है। वह अन्धकार की सारी सुविधाओं का उपयोग करता है और अन्धेरे में ही अपने शिकार पर चतुराई से वार करता है। उजाले को वह सह नहीं पाता। पैसे के लिए बने ये ‘उल्लू’ भी ईमान्दारी और सच्चाई के उजाले को सह नहीं पाते, उस से दूर ही भागते हैं। पैसा हमारे सब सवालों का जवाब नहीं है। झोपड़ों में रहने वाला हर व्यक्ति इस भ्रम में जीता है कि महलों में रहने वाला हर व्यक्ति सुखी है। सच तो यह है दोनों ही जगह रहने वाले दुखी और परेशान हैं। दोनो ही एक ऐसी दौड़ में जुते हैं जहाँ पहुँचकर लगता है कि यहाँ तो कुछ भी नहीं, सब व्यर्थ ही व्यर्थ है। जीवन एक ऐसे रेगिस्तान में फंसा है जहाँ रास्ता है ही नहीं, बस एक बेचैन करने वाली थकान है। एक ऐसी भटकन है जिसमें फंसकर बेचैन आदमी और अधिक तनावग्रस्त व उग्र स्वभाव का होता जा रहा है। हमारे समाज के संवरने की सभी संभावनाएं अब समाप्त हो चुकी हैं।

आदमी की मजबूरी है मन मार कर जीता है। निराश और हताश मन में सवाल उठते हैं, “तू क्यों जीता है?” “इस सब का हासिल क्या है?” “मौत क्यों नहीं आती?” ऐसे निराश और हताश लोगों को प्रभु यीशु निमंत्रण देता है “हे सब बोझ से दबे और थके लोगों मेरे पास आओ, मैं तुम्हें विश्राम दूंगा।” (मत्ती ११:२८) एक प्रश्न उठा “लोग यीशु मसीह के बारे में क्या सोचते हैं?” (मत्ती १६:१८) और अलग अलग विचारधाराओं के अनुसार, कई उत्तर आए। आज भी जब कभी यही प्रश्न लोगों के सामने रखा जाता है तो ऐसे ही अलग अलग उत्तर मिलते हैं- “इसाई धर्मगुरू है, विदेशी धर्म है, इसाई ऐसे होते हैं, वैसे होते हैं, बाहर से पैसा आता है, लालच देकर ग़रीब लोगों को इसाई बनाते हैं”, इत्यादि। जनाब, प्रश्न यीशु मसीह के बारे में था, इसाई धर्म के बारे में नहीं। जब हमें किसी जन के बारे में सही जानकारी नहीं होती, तब हम विभिन्न धारणाओं और ग़लतफहमीयों के शिकार हो जाते हैं। ग़लतफहमी से प्रेम बैर में बदल जाता है। बाईबल प्रमाणित शास्त्र है जो सदियों से हर हालात में परखा गया और सिर्फ सत्य ही निकला है। वही यीशु के बारे में सही जानकारी देता है, इसाई धर्म हमें यीशु के बारे में सही जनकारी नहीं देता। प्रभु यीशु का सन्देश शुभ सन्देश है, धर्म उपदेश नहीं। बाईबल में लिखा है, “मैं तुम्हें बड़े आनन्द का सुसामाचार सुनाता हूँ जो सब लोगों के लिए है।”(लूका २:१०) केवल किसी धर्म विशेष के लिए कदापि नहीं।

मेरे मित्र, आपके पास पैसा है, परिवार है, नाम है और एक धर्म भी है; पर क्या सच्ची स्थायी खुशी और चैन भी है? धर्म हमें जाति में, वर्गों में, मिशनों में, ग्रुपों में तोड़ता है पर प्रेम हमें जोड़ता है क्योंकि परमेश्वर प्रेम है (१ युहन्ना ४:८)। यदि आपके पास यह प्रेम नहीं तो कुछ भी नहीं (१ कुरंथियों १३:१)। प्रेम हमें परमेश्वर से, एक-दूसरे से, चैन और शान्ति से जोड़ता है। हमारे पापों ने हमें बेचैनी में धकेला है, और मौत के बाद हमेशा की बर्बादी में धकेल देंगे। पाप कभी पीछा नहीं छोड़ता, जो बोया है वही काटना भी होगा। मक्का बोया है तो गेहूँ नहीं काटेंगे। पाप बोया है तो पाप ही का फल काटेंगे। केवल समाजिक दृष्टि में ‘छोटे’ कहलाने वाले लोग ही चोर नहीं होते, ‘बड़े’ लोग भी बड़ी चोरियां करते हैं, जैसे इन्कमटैक्स की चोरी। मध्यम वर्ग के कर्मचारी बिजली की चोरी, ऑफिस के सामान की चोरी कर लेते हैं। यानि, जिसका जहाँ दाँव चल गया, वह वहीं हाथ साफ कर जाता है, क्योंकि यह पाप का व्यवहार तो मन में बसा है, बस जैसा मौका मिले उसी के अनुरूप अपनी मौजूदगी प्रकट कर देता है। परमेश्वर का सत्य वचन बाईबल कहती है कि सबने पाप किया है; सवाल ‘छोटे’ या ‘बड़े’ पाप का या ‘थोड़े’ और ‘बहुत’ पापों का नहीं है, पाप जैसा भी है, जितना भी है, है तो पाप ही। इसिलिए सब बेचैन हैं और सबका अन्त अनन्त विनाश है।

इसी सत्य वचन में एक टैक्स कलक्टर की सत्य कथा है (लूका १९:१-९)। वह यीशू को देखना चाहता था कि वह कौन है? उसके साथ दो परेशानियाँ थीं, पहली वह भीड़ जो यीशु को घेरे रहती थी और दूसरी उसका कद - वह खुद नाटा था। यही दो बातें आज भी अधिकांश लोगों को यीशु की वास्तविकता जानने से रोकतीं हैं। धर्म, मिशन, ग्रुपों और उनकी निहित शिक्षाओं की एक बड़ी भीड़, और दुसरे, हमारे दिमाग़ हमारी सोच तथा हमारी धारणाओं का बौनापन हमें वास्तविक यीशु को देखने और जानने से रोकता है। हम हमेशा सोचते हैं कि यीशु इसाई धर्म देने आया, पर बाईबल क्या कहती है?

बाईबल के कुछ पदों पर ग़ौर कीजिए:-

यीशु ने कहा:-
  • “मैं धर्मियों के लिए नहीं, परन्तु पापियों को बुलाने आया हूँ” (मरकुस २:१७);
  • “मनुष्य का पुत्र खोये हुओं को ढूंढने और उनका उद्धार करने के लिए आया है” (लूका १९:१०);
  • “मैं इसलिए आया कि वो जीवन पाएं”(यूहन्ना १०:१०);
  • “मैं जगत में ज्योति बनकर आया हूँ तकि जो कोई मुझ पर विश्वास करे वह अन्धकार में न रहे” (यूहन्ना १२:४६);
  • “मैं जगत को दोषी ठहराने के लिए नहीं परन्तु जगत का उद्धार करने के लिए आया हूँ” (यूहन्ना १२:४७);
  • “इसलिए जगत में आया हूँ कि सत्य पर गवाही दूँ” (यूहन्ना १८:३७) ।
  • “यह बात सच और हर तरह से मानने के योग्य है कि प्रभु यीशु पापियों का उद्धार करने आया” (१ तिमुथियुस १:१५)।
क्या अब भी यीशु के आने के उद्धेश्य में आप किसी भी ‘धर्म’ के प्रतिपादन को देखते हैं?

प्रभु यीशु पर उसके दुश्मन दोष देते थे कि वह पापियों के साथ क्यों खाता-पीता है? साधारण सी बात है, क्या कोई डॉक्टर मरीज़ों से अलग रह कर अपना काम कर सकता है? यह टैक्स कलेक्टर साहब एक पेड़ पर चढ़कर, अपने आप को पत्तियों से छिपाकर यीशु को देखना चाहते थे। पर वो प्रभु से छिप नहीं सके, प्रभु से तो उनके कर्म भी नहीं छुपे थे। प्रभु ने उस पेड़ के नीचे आकर उससे कहा “तुरन्त नीचे उतर आ” और वह उतर आया; सिर्फ पेड़ से ही नहीं, अपने घमंड और अहंकार और व्यवहार से भी उतर आया और सबके सामने अपने पाप मान लिए (लूका १९:८)। जैसे ही उसने ऐसा किया, यीशु ने कहा ‘आज’ इस घर में उद्धार आया है। उसके परिवार में पैसा था, स्वास्थय और धर्म भी था, पर चैन और शान्ति इस पापों की क्षमा और उद्धार के साथ ही आई। प्रभु यीशु कोई ज़बर्दस्ती नहीं करता, वह ऐसी ही क्षमा, उद्धार और शान्ति आपको भी देना चाहता है, यदि अपने पापों को मान लें और साथ ही इस बात पर विश्वास कर लें कि वह हमारे पापों के लिए क्रूस पर मारा गया और तीसरे दिन जी उठा, उसका लहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है। मित्र मेरे एक बार दिल से पुकार कर कहें “हे यीशु मुझ पापी पर दया कर” (लूका १८:१३)। एक बार प्रार्थना से परख कर तो देखिए यीशु कैसा भला है।

मौत सदा मौजूद है, उससे न कोई सुरक्षा है और न कोई सुरक्षित है। आप अपने घर में, अपने बिस्तर पर अपने आप को सबसे अधिक सुरक्षित समझते होंगे, पर हकीकत तो यह है कि सबसे अधिक मनुष्य अपने बिस्तर पर ही मरते हैं!

हमारे पापों की कहानी हमारे कब्र में दफन होने पर खत्म होने वाली नहीं है। पाप का परिणाम मौत के बाद भी पीछा नहीं छोड़ेगा। हर बात का एक समय है, इस लेख के शुरू होने का समय था अब इसके समाप्त होने का समय है। इस दौरान परमेश्वर आपसे बातें कर रहा था, आपको आपके पाप, पाप की दशा और आपके अनन्त काल की दिशा दिखा रहा था। अब सबसे महत्तवपूर्ण समय है - प्रभु यीशु से पापों की क्षमा माँगने का, एक पश्चाताप की प्रार्थना का। यदि आप प्रार्थना नहीं करें, खामोश रहें तो आपकी यही खामोशी चीख़-चीख़ कर बता रही है कि आप पाप क्षमा के प्रभु यीशु के इस निमंत्रण को बकवास समझते हैं। मित्र मेरे, इस क्षमा पाने के मौके को टालने से सज़ा नहीं टलेगी। दूसरा कोई और मार्ग है ही नहीं। “मार्ग, सत्य और जीवन मैं ही हूँ” ... यीशु ने कहा।



गुरुवार, 11 जून 2009

सम्पर्क नवम्बर २००२: आज सोचती हूँ

मेरा नाम राजकुमारी गोयल है। कोटा (राजस्थान) में जन्मी, हिन्दू विचारों में व मर्यादाओं में पली और बड़ी हुई। जैसा मेरा नाम, वैसा ही मेरा व्यवहार था। मुझ में अहं कूट कूट कर भरा हुआ था। मेरी बहिनों के साथ भी मेरा व्यवहार अच्छा नहीं था। बहिनों में सबसे छोटी और भाईयों में सबसे बड़ी होने के काराण मेरे चारों तरफ प्यार ही प्यार था सिर्फ मेरे परिवार से ही नहीं, मेरे समस्त खानदान से मुझे अलग ही प्यार मिलता था। पिता के खास प्रेम के कारण मेरा सिक्का चलता था। मेरे पिता टी०बी० के मरीज़ थे। उन्से मेरा विशेष प्रेम था और वे मेरे पिता, माँ, दोस्त सब कुछ थे। चौदह वर्ष की उम्र तक तो सब कुछ यथावत चलता रहा। घर में सब लोग पूजा-पाठ करते, मंदिर जाते थे। लेकिन मेरी श्रद्धा शुरू से ही पूजा-पाठ में नहीं रही। ईश्वर के आगे बस इऱ्म्तहान के दिनों में ही हाथ जोड़े जाते थे, तकि अच्छे नंबरों से पास हो सकूँ। वैसे पढ़ने में मैं शुरू से ही अच्छी थी। घर में पण्डितों व साधू-संतों का आना जाना लगा रहता था।


अभी मैं दसवीं कक्षा में ही थी कि पिताजी खि तबियत टी०बी० की वजह से काफी खराब हो गई और हम लोग उन्हें लेकर अजमेर के पास मदार सैनिटोरियम गए जहाँ उन्हें भर्ती कर लिया गया। वहाँ एक नई बात देखने को मिली कि डॉक्टर राउण्ड पर आने से पहले, प्रार्थना स्थल पर एकत्रित होते थे, एक गीत गाते थे व प्रार्थना करते थे। यद्यपि उस समय कुछ समझ में नहीं आया लेकिन सुनने में अच्छा लगा। दुसरे दिन मैं और मेरे मामा प्रार्थना स्थल पर पहुँचे। वहाँ बताया गया कि यहाँ रोगियों के लिए प्रार्थना की जाती है। प्रभु यीशु रोगी को ठीक कर देते हैं। मामा और मैं प्रार्थना करने लगे कि प्रभु तू यदि मेरे पिता को ठीक कर देगा तो हम इसाई बन जाएंगे। मैं करीब एक महीना मदार अस्पताल में रही, लेकिन शायद ईश्वर को यह मन्ज़ूर नहीं था और पिताजी इस दुनिया से चल बसे। मैं पिता के देहाँत का सदमा बरदाश्त नहीं कर पाई और पिता के जाने के बाद मैं एक ज़िन्दा लाश बन गई। करीब छः महीने तक मैं बीमार रही। उस समय हर शनिवार रेडियो पर सुबह एक कार्यक्रम - मसीही वन्दना आता था; जिसमें एक गीत फिर एक छोटी सी कहानी सुनाई जाती थी। यह कार्यक्रम सुनना मुझे अच्छा लगने लगा और एक अजीब सा सुकून मिलने लगा। कुछ समय के लिए ज़िन्दगी बहुत नीरस बन गई थी। कहीं जाना अच्छा नहीं लगता था। भाई को चौदह वर्ष की उम्र में ही पिताजी का ज्वैलरी का व्यवसाय संभालना पड़ा।


मेरी ज़िन्दगी में खुशी नाम की चीज़ नहीं थी। मेरे कमिशनर या जज बनने के सारे सपने चूर-चूर हो गए। मैं शान्ति पाने के लिए इधर उधर भटकने लगी, कई ईशवरों को मानने लगी, लेकिन शान्ति कहीं नहीं मिली। मुझे लगने लगा कि मेरे नसीब में केवल दुःख ही दुःख है। इसके बाद मुझ में कुछ बदलाव आए। मेरे मामा ने मेरा दाखिला उदैपुर विश्वविद्यालय में एम०ए० में करवा दिया। वहाँ भी मेरा मन नहीं लगा और मैं एक वर्ष पश्चात कोटा वापस लौट आई। उस समय सारे प्रोफैसर मुझे समझाने लगे कि मैं फाईनल की परीक्षा दे दूँ तथा वे लोग मुझे लेक्चरार की नौकरी लगवा देंगे।


आज सोचती हूँ कि यदि मैं रुक जाती तो प्रभु में कैसे आती? कैसे अनन्त जीवन की भगीदार बनती? कोटा आने के पश्चात मैंने एम०एम० फाईनल और बी०एड० साथ साथ किया। तभी मेरे मामा ने मेरे लिए एक नर्सरी स्कूल शुरू कर्वा दिया और मुझे प्रिंसिपल बना दिया। काम था और इज़्ज़त थी लेकिन मायूसी साथ साथ थी। सब लोग मुझे शादी के लिए मनाने लगे लेकिन मेरा शादी का शुरू से ही कोई इरादा नहीं था। शादी के कई प्रस्ताव आए लेकिन मैं नहीं मानी। अन्त्तः बी०सी० गोयल, जो कि मेरे पति हैं, उन से विवाह के लिए कैसे हाँ कर दी मुझे सव्यं नहीं पता परन्तु आज मुझे पक्का विश्वास है कि यह योजना प्रभु की ओर से थी। शादी के बाद मैं पति के साथ आगरा आ गई और मैंने उनके साथ बाईबल पढ़ना शुरू किया। प्रत्येक रविवार हम दोनों आराधना के लिए जाते थे। आराधनालय में भाई ने बताया कि हम सब काफी समय से तुम दोनों की शादी के लिए प्रार्थना कर रहे थे। मुझे बाईबल पढ़ना और समझना अच्छा लगने लगा, लेकिन मैं पापी हूँ, इस बात से अन्जान थी। समय निकलता गया, मेरे पति को उनके दोस्त ने धोखा दिया तथा आर्थिक परेशनी और बेटे की फीस वगैरह के कारण देहरादून के एक स्कूल में मुझे नौकरी करनी पड़ी। मैं तो इस लायक नहीं थी लेकिन यह प्रभु की दया थी कि मैं रोज़ स्कूल जाने से पहिले बाईबल पढ़ती थी, लेकिन रिवाज़ की तरह। सन १९७९ में मुझे नौकरी छोड़ कर हरिद्वार आना पड़ा क्योंकि पति मानसिक रीति से काफी तनाव मेम रहते थे। १९८१ में फैक्ट्री का कार्य सुचारू रूप से चलने लगा लेकिन शान्ति नहीं थी। १९८४ में हरिद्वार में एक महासभा हुई उस समय मैंने प्रभु को ग्रहण किया लेकिन मजबूरी में। उस समय मेरे दिल में प्रभु का कम नहीं था। भाई लोग जब भी हमारे घर आते, मुझे बुरा लगता, कि इनके लिए चाए बनाओ, खान बनाओ। मेरे पति मुझ से कहते कि सेब खने वाला ही उसके स्वाद को बता सकता है, प्रभु का स्वाद भी ऐसा ही है। मुझे लगता सब दिखावा ही है, स्वर्ग-नरक किसने देखा है? क्या गारण्टी है कि स्वर्ग में ही जाएंगे?


यह सच है कि प्रभु एक बार जिसे चुन लेता है उसे फिर छोड़ता नहीं। १९९० में एक विदेशी परिवार हमारे यहां आया। रात के करीब १२ बज रहे थे, हम्ज सब प्रार्थना कर रहे थे, उस समय पवित्र आत्मा ने मुझ में काम किया जिसक एहसास मैं पूर्ण रूप से कर सकी। उस रात मेरा जीवन बदल गया। मुझे अब सब कुछ नया-नया मिल गया, मैं अपनी खुशी बयन नहीं कर सकती। अब प्रभु मेरे साथ है। यद्यपि मुसीबतों के दौर बराबर चलते रहे लेकिन प्रभु ने मुझे विचिलित नहीं होने दिया। सन १९९०-९१ में मेरे पति का ऑपरेशन मेरठ में हुआ, उस समय प्रभु की दी हुई प्रतिज्ञा ने मेरे विश्वास को और भी बढ़ा दिया। मुझे इस समय विपिरीत परिस्थित्यों से निकलना पड़ा, फिर भी प्रभु ने इन परिस्थित्यों में गिरने नहीं दिया। १९९८ में मेरे पति को ब्रेन ट्यूमर यानि दिमाग़ की रसौली हो गयी। स्थिति बहुत नाज़ुक थी, इस स्थिति में भी प्रभु ने मुझे उस पर विश्वास करना सिखाया। मुझे सिखाया कि मैं समाज के सामने कह सकूँ कि प्रभु यीशु ही मेरा उद्धारकर्ता परमेश्वर है। आज मेरा परिवार, ससुराल और मायके हमारे पक्ष से बिलकुल अलग नज़र आते हैं; क्योंकि हम प्रभु में विश्वास रखते हैं। दोनो पक्ष प्रभु को गहण करने से हिचकिचाते हैं। आज प्रभु की दया से मेरा परिवार प्रभु में है। प्रभु की स्तुति हो आज मैं प्रभु में बहुत खुश हूँ। मेरे वास्तविक रिश्तेदार मेरे मसीही भाई-बहन हैं। मेरे लिए प्रार्थना कीजिए कि मैं प्रभु की जीवित पत्री बन सकूँ ताकि लोग मुझे पढ़कर मेरे प्रभु पर विश्वास कर सकें।

शुक्रवार, 5 जून 2009

सम्पर्क नवम्बर २००२: एक खोया सा जीवन जब फूट फूट कर रोया

मेरा नाम बी. सी. गोयल है। मेरा जन्म आगरा के एक व्यवसायिक हिन्दू परिवार में हुआ। आठवीं से दसवीं कक्षा तक मेरी पढ़ाई आगरा के बैपटिस्ट सकूल में हुई। मुझे वहां एक अच्छी बात यह लगी कि सकूल लगने से पहले, हैडमास्टार साहब बाईबल में से कुछ आयतें पढ़ते और प्रार्थना करते थे। मुझे यह सब कुछ समझ में तो नहीं आता था परन्तु सुनने में अच्छा लगता था। एक दिन हैडमास्टर साहब ने मत्ती ७:७ - ‘माँगो तो तुम्हें दिया जाएगा’ पढ़ा; इस आयत से मुझे लगा कि मैं जो माँगूंगा मुझे अवश्य मिलेगा। अब यह आयत मेरे दिमाग़ में घूमने लगी। स्कूल के पश्चात मुझे कॉलिज में दाखिला मिल गया, लेकिन मैं बी०एस०सी० पास नहीं कर सका जब कि मेरे दोस्तों को इंजीनियरिंग में दाखिला मिल चुका था। अब मैं उदास रहने लगा। लेकिन कुछ समय बाद मेरे एक दोस्त ने मुझे जर्मनी पढने के लिए बुला लिया और मेरा वहाँ दाखिला हो गया। फैकट्री के पास ही मैंने एक कमरा किराए पर ले लिया। मेरे मकान मालिक ८० वर्ष के एक नामधारी इसाई दम्पति थे। एक दिन उनके यहाँ आयोजित एक संगति सभा में उन्होंने मुझे भी बुलाया। उस सभा में यद्यपि मुझे ज़्यादा कुछ समझ में तो नहीं आया पर अच्छा लगा। अब मेरा उनके साथ संगति में आना जाना शुरू हो गया। मेरी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद मुझे यह घर छोड़ना पढ़ा और मेरा संगति में जाना भी बंद हो गया। एक दिन मेरे एक दोस्त ने, जो लंदन में था, बताया कि वहाँ एक रबड़ इंजिनीयरिंग का कॉलेज है और उसमें दाखिले का तरीका बिल्कुल भारतीय पद्धति पर ही है। अतः मैंने लंदन जाकर कॉलेज के प्रिंसिपल से वहाँ दाखिले की बात की। उन्होंने बताया कि यदि मेरी अर्ज़ी भारतीय दूतावास के द्वारा भेजी जाए तभी उसपर विचार हो सकता है। जब इस प्रयोजन से मैं भारतीय दूतावास गया तो वहां इसके लिए मुझ से रिश्वत माँगी गयी, इसलिए मैं निराश होकर जर्मनी लौट आया। वहाँ पढने में मेरा मन नहीं लगता था, मैं लंदन के उस कॉलेज में जाना चाहता था।

एक शाम जब मैं बहुत उदास था, मैंने सोचा कि चलो प्रार्थना करके देखें। मैंने प्रार्थना करी और फिर लंदन कॉलेज फोन किया, तो प्रिंसिपल भारतीय दूतावास से अर्ज़ी की मंज़ूरी के बिना ही मुझे दाखिला देने को तैयार हो गया। इस बात से मेरे अन्दर एक छोटा सा विश्वास यीशु मसीह के प्रति जागा। मैं लंदन जाने की तैयारी करने लगा, मेरी मकान मालकिन ने मुझे लंदन स्थित विश्वासी परिवरों के दो-तीन पते दिये जिससे मैं वहाँ संगति कर सकूँ। लंदन आने पर मैं प्रभु यीशु की संगति में जाने लगा। अब मुझे पाप की सज़ा मृत्यु तथा पाप से पश्चाताप और क्षमा व अनन्त जीवन जो प्रभु यीशु के द्वारा मिलता है, के बारे में पता चला। तब मैंने अपने पापों से पश्चताप किया और मुझे अपने साथ प्रभु की उपस्थिति का एहसास होने लगा। इस तरह मुझ में परिवर्तन आने लगा। प्रभु की दया से मैं पढ़ने में बहुत अच्छा हो गया था। अच्छे नंबरों से पास होता देख प्रोफैसर मेरी पीठ थपथपाते थे। ऐसा होते देख मेरा विश्वास प्रभु में और भी बढ़ गया। अब मुझे संगति में और भी आनंद आने लगा। सन १९९६ में मुझे डॉ० बिली ग्राहम की सभा में जाने का अवसर मिला। उनके द्वारा दिए गए एक प्रवचन और वहाँ गाए गए भजन “यीशु कैसा मित्र प्यारा” ने मुझे बिलकुल बदल दिया। मैं फूट फूट कर रोने लगा तथा पापों की माफी मांगी और तब मुझे नए जीवन का अनुभव हुआ। मुझे लगा कि एक बहुत बड़ा बोझ मेरे सिर पर से हट गया। अब कॉलेज के बाद मेरा ज़्यादा समय प्रार्थना व संगति में बीतने लगा। प्रभु की दया से मुझे रबड़ इंजीनियरिंग की डिग्री मिल गयी और मेरे जीवन में प्रभु का वचन “माँगो तो तुम्हें दिया जाएगा” पूरा हुआ। सन १९६७ में अपनी पढ़ाई पूरी करके मैं भारत वापस अपने शहर आगरा आ गया। यहाँ मेरी मुलाकात प्रभु के एक सेवक, भाई रामेश्वर लाल, से हुई। वे मेरे घर संगति के लिए भी आने लगे, लेकिन प्रभु की दया से मेरे घर वालों ने कभी उनका विरोध नहीं किया। इसके बाद मेरा विवाह भी हो गया। मैं अपनी पत्नी को भी संगति में ले जाता था। धीरे धीरे मेरी पत्नी भी प्रभु में आ गयी। मुझे कई जगह विदेशों में भी नौकरी करने का मौका मिला। मेरा बपतिस्मा इथोपिया के एडिसबाबा शहर में हुआ। यहाँ भी प्रभु की दया से मुझे अच्छी संगति मिली।

सन १९८५ में मैं फिर से वापस भारत आ गया क्योंकि मुझे हरिद्वार में फक्ट्री डालने का अवसर मिला। यहाँ मेरा एक दोस्त, जिसे मैं बहुत मानता था, अपनी फैक्ट्री चल रहा था, उसी ने मुझे बुलाया। अब मुसीबतों का दौर शुरू हो गया और मेरे दोस्त ने भी मुझे धोखा दे दिया जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता था। मेरी फैक्ट्री भी बन्द हो गयी। मुझे बड़ा झटका लगा और मैं सड़क पर आ गया। बच्चे की फीस जमा करने के लिए भी नहीं होती थी। यह दोस्त चाहता था कि हम उसके आगे हाथ फैलाएं, लेकिन प्रभु जो कभी नहीं छोड़ता, उसने मेरी पत्नी को देहरादून में नौकरी दिलवाकर इस तथा अन्य समस्याओं को हल कर दिया। सन १९८० में प्रभु ने ही हमारे एक अन्य रिशतेदार को हमारी मदद के लिए भेजा। फिर प्रभु ने मेरे सोचने समझने से बढ़कर मुझे लौटा दिया। लेकिन मुझे प्रभु में जितना बढ़ जाना चाहिए था, नहीं बढ़ सका। हालांकि प्रभु के दासों का आना जाना व संगति करना लगा ही रहता था। सन १९९० में मैं बिमार पड़ा और मेरी हालत बहुत गंभीर हो गयी। मैं प्रभु से अपनी चँगाई की प्रार्थना करने लगा और प्रभु ने मुझे चँगा कर दिया। जून १९९८ में मेरी हालत ऐसे ही कभी ठीक कभी ख़राब चलती रही। लेकिन प्रभु के लोगों की संगति व प्रार्थना से मुझे बहुत हियाव मिलता था, जिसके कारण मैं आज भी प्रभु में बना हूँ। जुलाई १९९८ में मुझे ब्रेन ट्यूमर, यानि दिमाग़ की रसौली हो गयी। मुझे इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में दाखिल किया गया। मेरे अपने रिशतेदार मुझे देखने नहीं आए. लेकिन प्रभु के दासों से मेरा कमरा भरा रहता था। प्रभु ने फिर एक और आश्चर्यकर्म किया, अपने दासों की प्रार्थनओं के उत्तर में मुझे पूरी चँगाई दी तथा निर्गमन ३४:१० मेरे लिए पूरा किया। प्रभु की दया से अब मैं बिल्कुल ठीक हूँ।

जब कभी मैं पीछे मुड़कर देखता हूँ तो मुझे एहसास होता है कि प्रभु कितना महान है। उसका प्रेम अद्भुत है, वह मुझे हर समय संभाले रहता है। मेरी इच्छा है कि मैं ज़्यादा से ज़्यादा समय प्रभु के चरणों में बिताऊँ।

मुझे आप सब की प्रार्थनों की बहुत ज़रूरत है।

गुरुवार, 4 जून 2009

सम्पर्क नवम्बर २००२: आराधना का आधार

रात तो काफी गहरा चुकी थी। बाहर बड़े आंगन में काफी गहमा-गहमी थी। मौसम काफी ठंडा ज़रूर था, पर माहौल बहुत गरमाया हुआ था। कुछ लोग आंगन में आग के चारों ओर बैठे थे। शायद, जैसे ही किसी ने दबी आग पर कुछ लकड़ियाँ लगा कर आग दहकाई, तैसे ही आग के चारों ओर बैठे लोगों के चेहरे साफ दिखने लगे। महायाजक की लौंडियों में से एक वहाँ आई और पतरस को आग तापते देख कर कहा कि तू भी तो यीशु नासरी के साथ था। पतरस तुरन्त मुकर गया (मरकुस १४:६८)। प्रभु यीशु के साथ जीने-मरने की कसम खाने वाला वह चेला, उस एक रात में, मुर्गे के बांग देने के पहले, तीन बार कसम खाकर अपने प्रभु का साफ इंकार कर गया। दूसरी तरफ पतरस का प्रभु, सारी रात अपमानित और प्रताड़ित होता रहा। इस अपमान और ताड़ना के समय में एक पल ऐसा आया जब इन्कार करते हुए पतरस का सामना प्रभु से हुआ। प्रभु ने पतरस को देखा और अपनी आँखों से ही उससे कुछ कहा, शायद ये कि, “हाँ पतरस, मैं तुझे अब भी प्यार करता हूँ, मैं तुझे कभी नहीं छोड़ूंगा, कभी नहीं त्यागुंगा” (लूका २२:६०-६२)। कैसा अद्भुत प्रेम, कैसी अद्भुत वफादारी, अपनी असहनीय पीड़ा में भी अपने इन्कार करने वाले कमज़ोर चेले को हियाव देना, उसे फिर से उठा कर खड़ा करना। इस प्रेम, इस अपनेपन का कोई सानी नहीं। ऐसा प्रेमी परमेश्वर ही आराधना का सच्चा हकदार है, उसका यह क्षमा करने वाला प्रेम ही हमारी आराधना का आधार है।

मैं आपसे, मनुष्य रूप में आए इस प्रभु परमेश्वर की कहानी कहना चाहता हूँ। आप इस कहानी को उसके प्यार के प्रकाश में देखिएगा। इसी का नाम मेरे सीने में बसता है। वही मेरी आराधना का आधार है।

* दो हज़ार साल पहले एक बहुत ही ग़रीब और मामूली परिवार में उसका जन्म हुआ, ऐसा परिवार जिसके पास न धन था, न संपत्ति और न कोई प्रभाव। बहुत ही ग़रीबी की हालत में पला-बड़ा हुआ और गुज़र किया । आज उसका प्रभाव सारे संसार में है, उसके वचन को आधार बनाकर कई देशों ने अपने संविधान बनाए हैं; समाज सुधरकों ने समाज के उत्थान की प्रेरणा और मार्ग दर्शन पाया है; रंग भेद, जाति भेद, लिंग भेद आदि से ऊपर उठ कर सभी इन्सानों के समान स्तर होने को समझा और समझाया है। समाज के हर वर्ग के लोग उसके अनुयायी हैं, धनवान भी, आलिम और दानिश्मंद भी, वैज्ञानिक भी, साधारण भी।

* एक देश के छोटे से दायरे में ही सम्पूर्ण जीवन जिया। उसके जीवन में केवल एक बार, उसके शिशुकाल में, उसकी जान बचाने को, उसके माँ-बाप थोड़े समय के लिए उसे देश की सीमाओं से बाहर ले गए। लेकिन आज संसार का कोई ऐसा देश नहीं है जहाँ उसका नाम और उसके अनुयायी नहीं हैं।

* आम आदमी की तरह उसे भूख, प्यास लगती थी; कभी-कभी झील पर तैरती नाव में ही सो जाता था।

* उसने कभी डॉकटरी नहीं सीखी पर बिना दवाईयों के ही बिमारों को चंगा कर देता था और कोई फीस भी नहीं लेता था, हर टूटे दिल को जोडने की सामर्थ रखता है।

* उसने खुद कभी कोई किताब नहीं लिखी; पर आज संसार में कोई ऐसी लाईब्रेरी नहीं है जहाँ उससे संबंधित कोई किताब न हो। मानव इतिहास में आदमी की कलम से कभी किसी एक आदमी के बारे में इतनी किताबें नहीं लिखीं गयीं जितनी इसके बारे में लिखी गयीं।

* उसने कभी कोई गीत नहीं लिखा; लेकिन इसके बारे में, सारे संसार में, न केवल इतने गीत लिखे गए जितने किसी और के बारे में कभी नहीं लिखे गए; और इतने लोग उन गीतों को आज भी गाते हैं जितने किसी और के लिए नहीं गाते।

* वह कभी कोई सैनिक अधिकारी नहीं रहा, न कभी कोई हथियार चलाया न किसी को कभी मारा या सताया; लेकिन इसके प्रेम और कुर्बानी को संसार में पहुँचाने और बयान करने के लिए सबसे अधिक लोगों ने अपनी जान जोखिम में डाली, सबसे अधिक लोगों ने अपनी जान कुर्बान भी की और आज भी उस प्रेम और कुर्बानी के सुसमाचार का बयान करने के लिए सबसे अधिक लोग ऐसा करने को तैयार हैं।

* जो देश कभी इसके विरोधी थे, आज वही उसके अराधक हैं। सारे संसार में, हर सात दिन के चक्र के समाप्त होते ही, लाखों लोग इसकी आराधना के लिए इकठ्ठे होते हैं।

* उसके जन्म के दो हज़ार साल बाद भी, उसके अनुयायियों की संख्या, सारे विश्व में, समाज के हर वर्ग में से, बढ़ती ही जा रही है, कभी घटी नहीं है।

* इस देने वाले ने इतना दिया कि अपने आप को ही दे डाला। लगभग दो हज़ार साल पहले उसे नाश करने के लिए उसके समाज के हाकिमों ने षड़यंत्र रचकर उसे पकड़ा और झूठे मुकद्दमे के द्वारा क्रूस पर चढ़ा कर मार डाला। कब्र उसे रख न सकी और वह तीसरे दिन जीवित होकर, बंद कब्र से बाहर आ गया, चालीस दिन तक उन्हीं लोगों के बीच में रहा और उनके देखते हुए स्वर्ग पर चला गया। वह आज भी जीवित है और लोगों के जीवन बदल रहा है।

* उन बदले हुए जीवन वाले लाखों मनों की ऊंचाई पर विराजमान होकर आज उनका परमेश्वर कहलाता है। स्वर्गदूत इस बात को स्वीकारते हैं, सन्त सराहते हैं और शैतान उसके नाम से ही सहमता है।

* इस जीवित, सर्वसामर्थी, सर्वव्यापी, सर्वज्ञानी, शाश्वत, परमसत्य का नाम प्रभु यीशु है; वो मेरा उद्धारकर्ता है, मेरा प्रभु है, मेरा स्वामी है।

जो जन हमारे लिए सब कुछ होता है, हम उसके लिए सब कुछ कर गुज़रते हैं। क्या आपको मालूम है कि आप प्रभु यीशु के लिए सब कुछ हैं? इसीलिए वह आपके लिए सब कुछ कर गुज़रा। आप ही उसकी खुशी हैं, जैसे ही कोई मन फिराकर प्रभु में आता है, स्वर्ग में खुशी और जश्न मनता है। वह आपको अपनी जान से ज़्यादा प्यार करता है, इसलिए उसने अपनी जान आपके लिए दे दी।

मैंने प्रभु की एक बात पकड़ी है; एक बात है जिसके करने के लिए हमें मना करता है, लेकिन खुद करता है। देखिए वह क्या कहता है, “प्रभु को उस पर तरस आया और कहा मत रो” (लूका ७:१३); “तू क्यों रोती है?” (यूहन्ना २०:१५); “वह नगर के निकट आया तो नगर को देखकर रोया” (लूका १९:४१); “यीशु के आंसू बहने लगे” (यूहन्ना ११:३५); “वह आंसू बहा-बहा कर प्रार्थना करता था” (इब्रानियों ५:७)।
क्या बात इस प्यार की जो हमें रोता हुआ तो देख नहीं पाता और खुद हमारे लिए रोता है।



बुधवार, 3 जून 2009

सम्पर्क नवम्बर २००२: सम्पादकीय

प्रभु यीशु के प्यारे नाम से सम्पर्क आपके सम्मुख है। क्षमा चाहते हैं कि यह अंक काफी देर से आपके हाथों में पहुँचा पा रहे हैं। आपकी प्रार्थनाएं और पत्र हमें हमेशा हियाव देते हैं। हमारी अभिलाशा है कि स्याही से छपी इस छोटी काग़ज़ी किताब से आप परमेश्वर की आवाज़ को सुन सकें। यह बात आप पर है कि आप उसकी बात को स्वीकारें या ठुकराएं। आप कह सकते हैं कि ये लोग पुरानी कहानी, बासी शब्दों के साथ फिर हमारे सामने परोसने में लगे हैं। सम्पर्क आपके हाथ में है, आप सम्पर्क के हाथ में नहीं। आप जब चाहें इसे खोल कर पढ़ सकते हैं, जब मन ऊबे तो बंद कर सकते हैं, यदि झुंझला जाएं तो फेंक सकते हैं और फाड़कर जला भी सकते हैं। यह बात आपके हाथ में है। पर प्रभु की दया से सत्य को साफ कह देना सम्पर्क का कर्तव्य है। प्रभु करे कि जो लिखा है, उसके वास्तविक अर्थ को आप समझ सकें।

पवित्रशास्त्र कोई मुर्दा लाश नहीं है, परन्तु परमेश्वर की जीवित सामर्थ है। परमेश्वर का वचन बीज है और उसमें जीवन है जो बढ़ने और फलने को मचलता है। बस उसे एक अच्छी भूमि की ज़रूरत है, जिससे तीस गुणा, साठ गुणा, सौ गुणा फल सके। पवित्रआत्मा तो तैयार है पर बहुतों का मन पवित्रआत्मा की बात मानने को तैयार नहीं है; वे आत्मा को बुझा देते हैं, उसको शोकित कर उसकी आवाज़ को दबा डालते हैं। वे सारी सम्भावनाओं को खुद ही समाप्त कर डालते हैं।

ऐसे विश्वासी धीरे-धीरे स्वभाविकता को उतार कर मक्कारी को पहन लेते हैं। वे हमेशा दूसरों पर दोष लगाते मिलेंगे और अपनी मजबूरियाँ गिनाते रहेंगे। वे मौका और मौसम देख कर चलते हैं। वे प्रार्थना सभा, बाईबल अद्ध्यन की सभाओं से अलग होकर, धीरे-धीरे आराधना सभा के दिन भी गोल होने लगते हैं। इनके जीवन में प्रभु की मेज़ का कोई विशेष महत्त्व नहीं रह जाता। कितनों ने खुद अपनी गवाही की ही हत्या कर डाली है; बस विरोध से भरे रहते हैं। कहीं यह आपके व्यवहार का चित्रण तो नहीं है?

आपको लगभग हर मंडली में कुछ बड़े मंझे हुए झूठे विश्वासी मिल जाएंगे। तोते के रटने के समान, बाईबल के पदों को दिमाग़ से रट कर तो रखते हैं पर उसे दिल में ज़रा जगह नहीं देते, निज जीवन में कतई लागू नहीं करते; उस वचन से उनमें बूंद भर भी परिवर्तन नहीं होता। इन्होंने मंडलियों में बड़ा अनर्थ कर डाला है। वे पवित्रशास्त्र का उपयोग अर्थशास्त्र की तरह करते हैं। इनका प्रचार पैसा बनाने का साधन मात्र है। शैतान ने इन्हीं झूठे लोगों पर प्रभु का काम बिगाड़ाने का दयित्व सौंपा हुआ है। यह जितनों को जितना भरमा सकते हैं उतना भरमा देते हैं। ऐसे तिकड़मी लोग मंडलियों में दोष लगाते और विरोध उपजाते हैं और प्रभु का पैसा भी मार लेते हैं। शैतान इनकी जी तोड़ सहायता करता है। वे परमेश्वर की सहनशीलता को तुच्छ जानते हैं। वे दूसरों के लिए भारी और ऊंचे सिद्धांतों को स्थापित करते हैं पर मसीही जीवन के मूलभूत सिद्धांत-प्रेम, दया और क्षमा को हमेशा दबा देते हैं। जीवित वचन कहता है “वे एक ऐसे भारी बोझ को, जिसको उठाना कठिन है, बांधकर उन्हें मनुष्यों के कंधों पर रखते तो हैं; परन्तु आप उन्हें अपनी उंगली से भी सरकाना नहीं चाहते” (मत्ती २३:४,५)। ये सब काम वो लोगों को दिखाने के लिए करते हैं। सच तो यह है कि इन्होंने अपनी बरबादी की कब्र खुद ही खोद ली है।

बच्चों की कहानी बड़ों को सुनाने का अवसर मिला है, कहानी जानी पहिचानी है, सबने कभी न कभी तो सुनी होगी। आस-पास की दुकान, मकान के सभी चूहों ने एक एमरजैन्सी मीटिंग बुलाई। मामला था कि लाला की बिल्ली ने बड़ा आतंक मचा रखा था। चूहों कि पूरी कौम खतरे में थी, अस्तितव का सवाल था। बिल्ली के करीब आने की खबर कैसे लगे, कि समय रहते जान बचाकर भागा जा सके, इसी समस्या का हल ढूंढना था। बहुत विचार-विमर्श हुआ, अलग-अलग तरिके सुझाए गए, पर कोई भी तरीका जमा नहीं। काफी देर बाद एक बूढ़े चूहे ने सिर खुजाते हुए सुझाव दिया ‘अरे मूर्खों, सरल सी बात है, बिल्ली के गले में घंटी बांध दो।’ सुझाव सुनते ही चूहों ने ज़ोरदार तालियां पीटीं, बड़ी वाह-वाही हुई। एक छोटा चूहा डोरी के साथ एक छोटी घंटी ले भी आया। अब सवाल उठा कि घंटी कौन बांधेगा? सब एक दुसरे का मूँह देखते रहे पर कोई आगे नहीं आया। अन्त में उसी बूढ़े चूहे से पूछा गया कि अब आप ही कोई राह बताईए। बूढ़े चूहे ने जवाब दिया, ‘देखो भाई, हम तो सिद्धांत प्रतिपादित करते हैं, यानि थ्योरी बताते हैं; प्रैकटिकल तो खुद ही करो।’ चूहों की सभा बिना किसी नतीजे पर पहुँचे बर्ख़ास्त हो गयी। लेकिन अगले दिन सभी चूहे यह देखकर अवाक रह गये कि बिल्ली के गले में घंटी बंधी थी। पूछ-ताछ हुई तो मालूम चला कि जो छोटा चूहा घंटी लाया था, उसी ने बांध भी दी और अभी ज़िन्दा भी है। चूहों ने उसे बुलाकर उससे पूछा कि यह कैसे किया? वो बोला, कुछ खास नहीं, बस नींद की गोली कुतर कर बिल्ली के दूध में डाल दी, जब वो गहरी नींद में सो गयी तो काम कर डाला।

अक्सर यह देखा जाता है कि छोटे ईमान्दार विश्वासी, बड़े-बड़े काम बड़ी खामोशी से कर जाते हैं; जबकि बड़े-बड़े नामधारी विश्वासी छोटी-छोटी बातों पर बड़ी-बड़ी राजनीति खेलते रह जाते हैं। ये वे लोग हैं जिन्होंने अपने विवेक को जलते हुए कोयले से दाग़ लिया है। इस अन्त के समय में तो ऐसे लोगों की भरमार होगी। इनका विनाश ऊंघता नहीं, बस परमेश्वर का धैर्य ही है जो इनके इस विनाश को रोके हुए है। इन लोगों को देखकर हमें निराश और हताश होने की ज़रूरत नहीं, बस प्रभु मुझ पर और आप पर दया करे कि हम इन्के साथ न लग जाएं।

जाते-जाते प्रभु के प्रेम की एक कहानी आपके सामने रखना चाहता हूँ। बाईबल में, लूका ७:११-१७ के पन्नों में, नाइन शहर की एक विधवा की कहानी खुदी है जो अपने इकलौते बेटे के जनाज़े में चल रही थी। वह कभी सोच भी नहीं सकती थी कि अपने जवान बेटे को अपनी ही आँखों के सामने दफनाना पड़ेगा। बेटे की बिमारी मौत में बदलते ही उसकी आखिरी उम्मीद भी ढह गयी। इस विधवा के दिल पर क्या बीती होगी? सही एहसास तो हम नहीं कर पाएंगे। माँ ने रात-दिन जागकर, सब कुछ करके देखा होगा। अब जन्म देने वाली माँ जीवन देने में असहाय और अस्मर्थ थी। वैसे तो हमने कितनों के अंतिम संसकार होते हुए देख होंगे, उन्में सम्मिलित भी हुए होंगे। पर जब हम किसी अपने को अंतिम विदाई देते हैं तो दिल पर क्या बीतती है, शब्दों में उस दर्द को ब्यान करने की सामर्थ नहीं है। जैसे-जैसे कब्रिस्तान करीब आता जाता, माँ बार-बार बेटे के चेहरे को चूमती, थोड़ी ही देर में उस चेहरे को हमेशा के लिए कफन से ढाँक दिया जाएगा और लाश पर मिट्टी डाल दी जाएगी। वो माँ कैसे बिलखती हुई लौटेगी अपने सुनसान खाली घर में। लोग शब्दों से आगे क्या सहारा दे पाएंगे? तभी शहर से बाहर जाता हुआ वह जनाज़ा, शहर के अन्दर आते प्रभु यीशु और उसके साथ चल रहे चेलों से रू-ब-रू हुआ। परमेश्वर का बेटा, बेटे के वियोग में तड़पती माँ को देखकर अपने आप को रोक न सका। उस माँ को देखकर प्रभु को तरस आया और प्रभु ने उससे कहा ‘मत रो’ (लूका ७:१३)। ठीक जीवन के सबसे अंधियारे समय में, उस माँ की मुलाकात जीवन की ज्योति से हुई, और ज्योति ने कहा ‘मत रो’। फिर प्रभु उसके बेटे के पास गया जो अब एक लाश, एक दुखदायी बोझ भर बन के रह गया था; अब कहीं कोई उम्मीद बाकी थी ही नहीं। प्रभु ने उस बेटे की लाश से कहा “मैं तुझ से कहता हूँ उठ” और वह जवान ज़िन्दा हो कर उठ बैठा और बोलने लगा। ज्योति ने अंधकार को हर लिया, असंभव संभव हो गया, माँ का मातम आनंद में बदल गया।

शायद आप अपने जीवन में किसी निराशा में फंसे होंगे, हालात से हार चुके होंगे। शायद अब दुनियाँ में कोई रास्ता, कोई उम्मीद की किरण बाकी नहीं होगी। लेकिन प्रभु कहता है “उठ! मत डर, मैं तुझे बनाऊँगा”। अपने घुटनों पर आईये, प्रभु की ओर अपने हाथ फैलाईये और प्रभु से कहिए “हे प्रभु मैं पूरी तरह से हार चुका हूँ, प्रभु मेरी सुधि लें, मुझ पर दया करें।” अपने अंधियारों को उस ‘जीवन की ज्योति’ को सौंप दें और उसकी ज्योति और प्रेम से अपने जीवन को भर लें। वह असंभव को संभव करने वाला, कुछ नहीं से सब कुछ उत्पन्न करने वाला सृष्टिकर्ता परमेश्वर है। वही मार्ग, जीवन और सत्य है (यूहन्ना १४:६)।
सम्पर्क की सीमाएं सीमित हैं, बस अब यहीं ठहरने को कहती हैं। आपकी प्रार्थनों के अभिलाषी.....
सम्पर्क परिवार।






बुधवार, 27 मई 2009

सम्पर्क अप्रैल २००३: कहीं यह कहानी आपकी तो नहीं

किसी ने एक कहानी कही। एक किसान से कहा गया कि एक दिन में जितनी भूमि पर तू चल लेगा, उतनी भूमि तुझ को दे दी जाएगी, पर शर्त यह है कि सूरज डूबने से पहिले, जहाँ से चलना शुरू किया है, वहीं वापस भी पहुँचना है। यदि सूरज डूबने तक वापस नहीं पहुँचा तो कुछ भी नहीं मिलेगा। किसान सारा दिन, बिना आराम किये या खाने-पीने को रुके, तेज़ी से चलता रहा ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ज़मीन ले सके। शाम ढलने लगी तो उसे ध्यान आया कि वापस भी लौटना है, और उसने जलदी जलदी लौटना शुरू किया। तेज़ी से ढलते सूरज के पूरा ढलने से पहिले वापस पहुँचने के प्रयास में उसने दौड़ना शुरू किया। दिन भर चल कर वह काफी थक चुका था, अब दौड़ने की शक्ति उसमें नहीं थी। वह कभी दौड़ता, कभी गिरता, फिर उठता, फिर दौड़ता। सूरज लगभग ढलने ही को था, और वह किसान भी थकान और कमज़ोरी से बुरी तरह से बेहाल हो चुका था। लेकिन मंज़िल को निकट देख, उसने एक अंतिम प्रयास में अपनी पूरी जी जान लगा दी। ढलते सूरज की अंतिम किरणों के ढलने से ज़रा पहिले वह मंज़िल पर पहुँच कर गिर पड़ा और गिरते ही दम तोड़ दिया। ज़मीन तो उसे दे दी गई, पर केवल उतनी, जितनी उसे दफनाने के लिए ज़रूरी थी। उसकी दौड़ खाली हाथ शुरू हुई थी और खाली हाथ ही ख़त्म हो गई। स्वार्थ में अंधा हमारा समाज अपने लालच की मृगतृषणा के पीछे, अपनी बरबादी के अंजाम से बेख़बर ऐसे ही दौड़ता जा रहा है। किसे फुर्सत है कि ज़रा रुक के सोचे कि हर कोई खाली हाथ इस दुनिया में आता है और खाली हाथ ही चला भी जाता है। इस दुनिया की भाग-दौड़ में कमाया हुआ अगर कुछ साथ जाएगा तो वह है ज़िन्दगी का हिसाब-किताब, बाकि सब तो यहीं रह जाएगा।

एक सर्वेक्षण के अनुसार, एक आम बच्चा, हाई स्कूल तक आते-आते, लग्भग बीस हज़ार घंटे के टी०वी० प्रोग्राम देख चुका होता है। इन्हीं प्रोग्रामों में वह लगभग एक लाख विज्ञापन भी देख चुका होता है। इन प्रोग्रामों और विज्ञापनों को देखकर उसका कच्चा और कोमल दिमाग़ सीखता है कि सिग्रेट पीने से शान दिखती है, शराब पीने से मस्ती आती है, यौन संबन्धों में ज़बर्दस्त मज़ा है और इसके लिए न तो शादी तक रुकने और न ही शादी की सीमओं में रहने की कोई आवश्यक्ता है। वह बचपन से ही इस झूठी शान, मौज-मस्ती और वासना की कामना अपने मन में पालने लगता है।

हम एक नये समाज की संरचना कर रहे हैं, जहाँ शादी के पहिले ४ सालों में ही ५०% दम्पतियों के पारिवारिक संबन्धों में कड़वाहट आ जाती है। आदमी ऐसी कड़वाहट, किसी न किसी रूप में, जीवन भर झेलता रहता है। हमारा सारा समाज साँप की तरह ज़हरीला होता जा रहा है। बस हम अपने स्वार्थ में ही सिमटे हुए जी रहे हैं और स्वार्थ के ग़ुलाम कभी फर्ज़ का एहसास नहीं कर पाते। हर ग़रीब और मजबूर आदमी से चाहे जो करवा लो, क्योंकि उसकी बहन, बेटी और पत्नि की इज़्ज़त को सब बिकाऊ समझते हैं। सत्य को कहने का एहसास और सत्य को सहने की क्षमता हमारे समाज में समाप्त होती जा रही है।

जहाँ इमान्दारी नहीं वहाँ बेईमानी अपने आप कानून बन जाती है। उदाहरण स्वरूप - रिश्वत देंगे तो काम होगा नहीं तो अटका रहेगा। यहाँ एक भुगतान, वहाँ एक नज़राना, यही प्रचलन है; जो इसका पालन नहीं करता वह ‘परिणाम’ भुगतता है। हमारे समाज का एक व्यवस्थित और ज़रूरी व्यवसाय ‘बेईमानी’ है। धोखे बहुत ही सस्ते हैं। हर जगह, हर माल के साथ कम से कम एक धोखा तो मुफ्त में मिल ही जाता है। एक आम धोखा है दिखावे की ईमान्दारी। अधिकांश लोगों को मक्कारी में महारथ हासिल होती है, और ऐसे मक्कार लोग ही चापलूसी कर पाते हैं। इसी चापलूसी की सीढ़ी के सहारे वे सफलता को प्राप्त करते हैं। पैसे की दौड़ में प्रेम, परिवार, फर्ज़, आदर्श सब कहीं पीछे छूट गये हैं।

सौ सालों में संसार इतना ज्ञानी हो गया है कि आज्ञानता के कामों की सारी सीमाएं लांघ गया है। हमारे धर्म गड़बड़ा गये हैं। वे आदमी को आदमी से जोड़ने की बजाए तोड़ने में लगे हैं। धर्म ने धर्म के नाम पर मानवता की हत्या कर डाली है और आदमी को हत्यारा बना डाला है। धर्म ने धर्म के नाम पर ही हमारे मनों में प्रेम नहीं वरन बैर बोया है और इस बैर भाव ने हमारे विवेक को अंधा कर डाला है। परमेश्वर तो सिर्फ एक ही है और वह सबका है। जैसे हमारे पास एक ही सूर्य है और वह सबका है, सबको प्रकाश देता है। न वह स्वदेशी है न विदेशी। न ही अमरीकन है न अफ्रीकन, न हिन्दू है न मुसलमान। अगर हम कहने लगें ‘सूर्य’ हमारा है, ‘सन’ तुम्हारा है, ‘आफ़ताब’ मुसलमानों का है, और इस बात के पीछे लड़ने-मरने पर उतारू हो जाएं, तो क्या यह निहायत ही बेवकूफ़ी नहीं है? क्या हमने अपनी सामन्य बुद्धी भी किसी दुष्ट महाजन के पास गिरवी रखवा दी है? परमेश्वर एक है और वह सबका है। वह सबको प्यार करता है और कोई फर्क नहीं करता। फर्क तो सिर्फ आदमी की सोच में है।

धर्म ने बड़ा भ्रम पैदा कर रखा है और हमारे दिमाग़ों में नफरत और बँटवारे की ऊँची दीवारें खड़ी कर दीं हैं। नफरत की इन ऊँची दीवारों के सामने, आदमी बहुत बौना हो गया है। हमारे नेताओं ने इन ऊँचीं दीवारों पर काँच के टुकड़े बिछा दिए हैं। अब कोई हाथ बढ़ाकर तो देखे। इन्हीं धर्मों ने इन्सानियात की जड़ों में सामप्रदायिक्ता का ज़हर भरकर इन्सान को हैवान बना दिया है। परमेश्वर किसी ख़ास धर्म के दायरे में लोगों को प्यार नहीं करता। उसने सारे जगत से एक समान और एक सा प्यार किया। आप किसी भी धर्म के क्यों न हों, परमेश्वर के लिए इसका कोई महत्व नहीं है। संसार में करोड़ों लोग इसाई धर्म को मानने वाले हैं। वे हर इतवार को अपनी हाज़िरी दर्ज कराने गिरजे में जाते हैं। इनके पास इसाई ‘धर्म’ है पर अधिकांश के जीवन में मसीह बिलकुल नहीं है। यदि सच्चाई जीवन में नहीं है तो धर्म का क्या अर्थ रह जाता है? अधर्म की कमाई का एक हिस्सा धर्म के कामों में लगाकर आप धर्मी नहीं बन जाते। वैसे भी, अधिकांश्तः दान देने का काम तो नाम कमाने के लिए ही किया जाता है। लालाजी ने अपने सामने अपने ईश्वर की फोटो लगा रखी है, वे उसके आगे अपना सिर झुकाकर बेईमानी करना शुरू कर देते हैं, इस विश्वास में कि उनका इश्वर उनकी सहायता करेगा, बेईमानी करने में भी और पकड़े जाने पर छुड़ाने में भी।

कुछ तो ऐसे हैं कि आप उन्हें ज़रा सही बात समझा कर तो देखें, आपको तुरन्त ‘बाज़ारु’ भाषा में उनसे जवाब मिलेगा, “हाँ हम तो ऐसे ही हैं, बताओ आप क्या करोगे? मेरे भविष्य को तय करने वाले आप कौन होते हो? आपको मुझे भला-बुरा बताने की ज़रूरत नहीं है। मेरी ज़िन्दगी है, मैं अपने ढंग से जीना चाहता हूँ, आपसे मतलब?” आपको ऐसा लगेगा जैसे उसे भली बात बताकर आपने ततईयों के छत्ते में हाथ डाल दिया हो। उन्हें तो बस अपने मतलब की बात सुनने से मतलब है। वे सिर्फ कानों की खुजली मिटाना चाहते हैं, अन्दर का पाप नहीं। एक दफा एक डॉक्टर साहब शराबियों की एक सभा में उन्हें समझा रहे थे कि शराब पीने के कैसे-कैसे बुरे परिणाम होते हैं। डॉक्टर सहिब ने अपनी बात प्रमाणित करने के लिये काँच के एक बर्तन में शराब भरी और दूसरे में पानी, फिर एक केंचुआ लिया और उसे पानी भरे बर्तन में डाल दिया। केंचुआ बड़े आराम से पानी में तैरने लगा। फिर उन्होंने उस केंचुए को पानी से निकाल कर शराब भरे बर्तन में डाल दिया। उसमें डालते ही केंचुआ टुकड़े-टुकड़े होकर गल गया। डॉक्टर साहब ने समझाया कि शराब से कैसे भयानक परिणाम होते हैं। तब डॉक्टर साहब ने वहाँ बैठे एक शराबी से पूछा, “क्यों जनाब अब आप समझे कि शराब हमारे पेट में जाकर क्या करती है?” शराबी खड़ा होकर बोला, “हाँ डॉक्टर साहब, मैं समझ गया कि शराब हमारे पेट में जाकर क्या करती है - ये हमारे पेट में पल रहे सारे कीड़े मार देती है!” डॉक्टर साहब ने अपना सिर पकड़ लिया।

मियाँ मानव की खोपड़ी कूड़ादान है जिसमें सब तरह की गन्दगी भरी पड़ी है। बस मुँह का ढक्कन खुलते ही बदबू बाहर बहने लगती है। मानव मन बुराई से बुरी तरह से बंधा है। लेकिन वह अपने दोष मानने की बजाए उन्हें दूसरों पर थोपने में लगा रहता है। ज़रा सोचिए, क्या दूसरों पर दोष थोपने से अपने दोष दूर हो सकते हैं? इससे हमारे अंदर के छिपे अहंकार को तुष्टी प्राप्त होती है। हर बात में दोष ढूंढना कुछ लोगों की आदत है। वे हमेशा अपने दिमाग़ की बत्ती बुझाकर देखते हैं। वे सूरज को भी दोषी ठहरा देते हैं, कहते हैं कि सूरज काली परछाईयों को पैदा करने के लिए निकलता है। सब सवालों को एक तरफ सरका कर हमारा अहंकार अड़ा खड़ा रहता है। अपने को सही साबित करने में लगे रहते हैं, पर अपना दोष मानने को तैयार नहीं होते। पति-पत्नियों में देखिए कि वे कैसे एक दूसरे में दोष ढूँढते रहते हैं, और एक दूसरे पर दोष देने के मौके नहीं चूकते। वे अपनी किस्मत को तो कोसते हैं, वे अपना घर तोड़ने को तो तैयार रहते हैं, उनके मासूम बच्चे, उनके अभद्र सामजिक व्यवहार की शर्म की पीड़ा को ढोते हैं, पर वे अहंकार को छोड़ एक दूसरे से क्षमा माँगने को तैयार नहीं होते।

हो सकता है कि आपके पारिवारिक रिशते ऐसी ही समस्याओं से निकल रहे हों। आपके परिवार में सुख के सिवाए सब कुछ हो। ऐसे ‘सब कुछ’ के होने का क्या अर्थ रह जाता है? कभी-कभी तो कोई भी अपना नहीं लगता। लगता है कि सब मतलब से ही साथ लगे हैं। मन में बहुत सूनेपन और उदासी का एहसास पनपता है और अपनों से भी विश्वास खिसक जाता है। आदमी चिंताओं से घिरा चिता तक चला जाता है। वह लगतार जीवन में पतझड़ को ही जीता है। मनचाही होती नहीं, बस अनचाही घटती है। बात-बात में विफलता, निराशा और खिसियाहट ही मिलती है। ऐसे में मौत माँगती ज़िन्दगियों की कमी नहीं जो आत्महत्या कर लेना चाहती हैं, या फिर सब कुछ छोड़कर कहीं भाग जाना चाहती हैं। लेकिन चाहे परिवार छोड़ दो, पत्नि छोड़ दो, रिशते छोड़ दो, सब कर लो; फिर भी चैन नहीं मिल पाएगा। यह सच है कि गधा कभी आदमी नहीं बनेगा, पर आदमी रोज़ गधा बनकर जीता है। इतने कामों के बोझ में दबीं, सड़कों की भीड़ में मरती-खपती ये बेचैन ज़िन्दगियां, सुकून कैसे और कहाँ पाएंगी? ऐसे जीवन से थके हुए लोगों से प्रभु कहता है, “हे थके और बोझ से दबे लोगों मेरे पास आओ, मैं तुम्हें चैन दूँगा (मत्ती ११:२८)।” वह धर्म देने की बात नहीं करता।

शायद आप बहुत जलदी गुस्सा खाने वाले व्यक्ति हैं। एक नंगी नागफनी सा स्वभाव है, जिसे कोई छू कर तो देखे। यह गुस्सा आपके अन्दर की कहानी कहता है कि आप अन्दर से कितने कमज़ोर हैं, आप में काबू रखने की ताकत नहीं है। जब आदमी अपशब्द या गाली बकते हैं तब सन्देश देते हैं कि वे अपने पर से नियंत्रण खो चुके हैं। शायद दुखों ने दीमक की तरह आपके जीवन को खोखला बना दिया हो। इस साल आपके स्वासथ्य नें आपका साथ न दिया हो, रोज़गार गड़बड़ा गया हो या फिर आपके प्रीय जनों में से कोई आपके साथ न रहा हो। जब तक आप यहाँ हैं तब तक परेशानियों और मुश्किलों का अन्त नहीं है। अभी तो बहुत सारी अनहोनी होनीं बाकी हैं। लेकिन परमेश्वर आपके दिल की टीसती परेशानियों को बहुत पास से पहिचानता है, उनसे आपको आराम भी देना चाहता है।

हम कितनी ही परतों और परदों के पीछे अपने अन्दर के असली आदमी को छिपाए रहते हैं, पर परमेश्वर तो हमें अन्दर तक जानता है। वह जानता है कि हम सबने पाप किए हैं और यही पाप हमारी सारी बेचैनी व परेशानी के कारण हैं। बुराई से भरा मन बुराई उगलेगा और बुराई झेलेगा। आपको एक बदलाव की ज़रूरत है, बुराई और पाप से भरे मन को बदलने की ज़रूरत है, जीवन बदलने की ज़रूरत है, धर्म बदलने की नहीं। शायद आप पर यह परम सत्य उजागर नहीं हुआ कि प्रभु यीशु ही परमेश्वर है। जैसे सूर्य एक है और वह सबको एक सा प्रकाश देता है, वैसे ही प्रभु यीशु भी एकमात्र परमेश्वर है। प्रभु यीशु ने कहा, “मैं जगत की ज्योति हूँ (यूहन्ना ८:१२)।” यह ज्योति हमारे अन्दर की असली हालत को उजागर करती है। पाप का अन्धकार कितना ही गहरा और पुराना क्यों न हो, ज्योति के सम्मुख ठहर नहीं पाता। आपकी ज़िन्दगी चाहे कितने अन्धेरों से क्यों न गुज़री हो, ज्योति को स्वीकारते ही सारे अन्धेरे दूर हो जाते हैं। जब ज्योति मन में आती है तो पाप का अन्धेरा फिर ठहर नहीं पाता।

यह बात सच और मानने के लायक है, क्योंकि पवित्रशास्त्र कहता है कि यीशु पापों की क्षमा देने के लिए ही आया है। सब पापों की सम्पूर्ण क्षमा देने की क्षमता प्रभु यीशु में ही है। जैसे ही आप पाप से क्षमा पाएंगे, वैसे ही पाप की सज़ा से भी मुक्त हो जाएंगे। जब तक आदमी अपने पाप से जुड़ा है तब तक वह बेचैनी से, परेशानी से और अपने विनाश से से जुड़ा है। जब तक जीवन में दोष होगा, तब तक कभी सन्तोष नहीं होगा। आदमी रोष से, विरोध और बेचैनी से भरा रहेगा। पैसे से, शक्ति से भले ही हम गिरजे, मस्जिद, और मन्दिर बनवा सकते हैं,पर भले और प्यार करने वाले लोग कभी भी पैदा नहीं कर सकते। टैक्नोलोजी जीवन में सुविधाएं तो पैदा कर सकती है, अच्छी शिक्षा और अच्छी नौकरी भी दे सकती है, पर अच्छी ज़िन्दगी कदापि नहीं दे पाएगी। क्या किसी ने कभी सिर्फ यश, पद और पैसा पाकर शान्ति और सन्तोष पाया है?

डर हर इन्सान के जीवन में हमेशा रहता है। कुछ हो जाने का डर, मन की छिपी बात खुल जाने का डर, हर हाल में हार जाने का डर, जीने में भी मर जाने का डर। कहा जाता है कि एक राजा था। जब उसकी उम्र मौत के निकट सरकने लगी तब उसे मौत का डर सताने लगा। मौत से बचने के लिए उसने एक ज़बरदस्त सुरक्षित महल बनवाया जहाँ चिड़िया भी पर नहीं मार सकती थी। जब राजा बाहर से उस महल का निरीक्षण कर रहा था, तो सड़क पर खड़ा एक फकीर राजा को देखकर हंस रहा था। राजा ने उसे बुलवाया और पूछा कि वह क्यों हंस रहा है, फकीर बोला, “जिस मौत के डर से तू ने यह महल बनवाया है, वह मौत तो बड़े आराम से अन्दर पहुँच कर तुझे मार जाएगी”। हो सकता है आप मौत के वार से कई बार बच निकले हों, पर ऐसा नहीं कि हर बार मौत का वार खाली ही जाएगा। मौत एक सच्चाई है और आपको उसका सामना करना ही है। मौत के बाद क्या होगा, यह एक सवालिया चिन्ह नहीं सवालिया मीनार है। मौत के बाद भी एक भविष्य है। परमेश्वर का परम सत्य वचन कहता है “मनुष्य का एक बार मरना फिर न्याय का होना नियुक्त है (इब्रानियों ९:२७)।” आखिर बचकर कहाँ भागोगे? सब छिपे और खुले पापों का हिसाब होगा। मौत ही भयानकता नहीं, बलकि पापों के साथ मौत में जाने वालों के लिए असली भयानकता तो मौत के बाद है!

प्रभु यीशु के बारे में हमारे दिमागों में पुरानी परतें चढ़ी हुई हैं। हर बार यीशु का नाम लेते ही इसाई धर्म, विदेशी धर्म, धर्म परिवर्तन इत्यादि विचार उछल कर सामने आते हैं। यीशु प्रभु आपका धर्म नहीं आपका जीवन बदलता है। ‘धर्म’ के डर को मत पकड़े रहिए, अन्यथा जीवन भर डर में ही जीएंगे, डर में ही मरेंगे और अन्त में एक डरावनी जगह ही पहुँचेंगे। प्रभु यीशु कहता है “मत डर, मैं तुझे...बनाऊंगा (मत्ती ४:१९)।” पापों की क्षमा मांगने में क्या बुराई है? क्षमा मांगने में डर क्यों लगता है? यह डर हमें कुछ करने नहीं देगा। बस आप सच्चे मन से एक प्रार्थना “प्रभु यीशु मेरे पाप क्षमा करें” जहाँ भी, जैसे भी हों कर के देखें। क्या आप कभी अकेले में अपने आप से मिले हैं? क्या आपने अपने अन्दर की यात्रा की है? क्या आपने अपने अन्दर का हिसाब-किताब देखा है? क्या आपने अपने विवेक का कभी सामना किया है? करके देखिए, आप पाएंगे कि हमारा विवेक हमें और हमारे मन को अपनी अदालत में खड़ा करके दिखाता है कि मन कितनी गन्दगी से, जलन से, बदले की भवना से और विरोध से भरा है। वह दिखाता है कि हम कैसे झूठे, मक्कार और धोखेबाज़ हैं। हमने कितने गन्दे काम छिप-छिप कर किये हैं, कितनी रिश्वत दी और ली है, कैसा व्यभिचार और दोगलापन हमारे अन्दर भरा है। कितनी निराशा और बेचैनी अन्दर भरी है। आप बहाने बना सकते हैं- कुछ नहीं होता इतना तो चलता है, सभी तो करते हैं ये तो दुनिया का दस्तूर है, इनके बिना काम कैसे चलेगा इत्यादि-इत्यादि। आप खतरे से खेल रहे हैं, अपने आप से झूठ बोलना सब से खतरनाक बात है। जब प्रभु यीशु ने आपके आगे क्षमा रखी है, आशीष और आनंद रखा है तो फिर क्यों श्राप और बेचैनी से बंधे खड़े हैं? सिर्फ एक प्रार्थना से सारे श्राप आशीष में बदल डालिए। एक बार पुकार कर तो देखिए “हे प्रभु यीशु मुझ पर दया कर।”

प्रभु करे कि आपका मन इस लेख के शेष भाग के अर्थों को गम्भीरता से ग्रहण कर सके। हमारे अन्दर ‘क्या’ और ‘क्यूँ’ हैं जो हमें बहुत परेशान करते हैं। “ये सब क्या है?” “अब क्या होगा?” “ऐसा क्यूँ हो रहा है?” “मेरा क्या होगा?” यह सब बातें आदमी के स्वभाव का एक हिस्सा हैं। अक्सर हमारा जीवन ऐसे ही सवालों से घिरा रहता है, और सवालों के उत्तर ढूँढने में ही असली काम के मौके हाथ से निकल जाते हैं। प्रभु यीशु के द्वारा पापों कि क्षमा की बात सुनते ही लोग ऐसे ही ‘क्या’ और ‘क्यूँ’ के सवालों में उलझना-उल्झाना शुरू कर देते हैं। उनका ध्यान अपने पापों की ओर नहीं जाता, तर्क और बहानों की ओर जाता है। साल के शुरू में दो जन आपस में बात कर रहे थे। एक बोला “यार, बहुत समय लग चुका है, कैसे भी करके इस साल तो इस काम को निपटा ही दूँगा”। विडंबना देखिए, साल निपटने से पहले, यार निपट गया। कैलेन्डर के पन्नों पर फैला यह साल भी फड़फड़ाता हुआ फुर्र से उड़ जाएगा। हम बीते सालों के साथ इस साल को भी दफन कर जाएंगे। एक मौका हर साल के साथ हमारे पास से चला जाता है। हर बात का एक समय होता है, फिर समय समाप्त हो जाता है। कुछ समय पहले आपने यह लेख पढ़ना शुरू किया था, कुछ समय में यह लेख समाप्त हो जाएगा। हर इन्सान को समय की सीमा में जीना है, अचानक ही उसके जीवन का समय समाप्त हो जाएगा और संसार से उसकी विदाई हो जाएगी।

हम आने वाले दिनों में क्या देखने वाले हैं? आने वाले कल की सच्चाई को आप बाईबल के पन्नों में आज ही पढ़ सकते हैं। बाईबल किसी धर्म विशेष का धर्मशास्त्र नहीं है बलकि यह पवित्रशास्त्र है जो सब के लिए है। ६००० साल का इतिहास गवाह है कि अनेक कोशिशों के बावजूद, बाईबल की एक बात भी कभी झूठी साबित नहीं हुई है। इस पवित्रशास्त्र के अनुसार, आने वाला समय बहुत क्रूर और डरावना होगा, दिल हिला देने वाली खबरों से भरा होगा। अभी अफगानिस्तान में हुए यद्ध के घाव भरे भी नहीं थे कि इराक में भीषण युद्ध की आग भड़क उठी है। शायद अगली बार मैं और आप इसके शिकार हों; तब पल भर में हमारे घर खंडरों में बदल जाएंगे, हमारी आँखों के सामने हमारे बच्चे बिलख-बिलख कर दम तोड़ रहे होंगे, हर तरफ तबाही होगी, हम चिल्लाएंगे पर कोई सुनने वाला नहीं होगा। एक कहर से उभर नहीं पाएंगे कि दूसरा आ पड़ेगा। आने वाली घटनाओं को देखकर लोगों के जी में जी नहीं रहेगा। आप और हम ऐसे हालात से बहुत दूर नहीं हैं। कैसे इतना सब बरदाश्त करेंगे? भयानक और लाइलाज बिमारियाँ इंतिज़ार कर रहीं हैं, इतनी दर्दनाक तकलीफें आने वाली हैं कि मारे दर्द के “लोग अपनी ज़बान चबा डालेंगे” (प्रकाशितवाक्य १६:१०)। वे मौत माँगेंगे लेकिन मौत उनसे भागेगी (प्रकाशितवाक्य ९:६)। हम विनाश के सालों में जी रहे हैं। बस इंतिज़ार कीजिए एक और भयानक खबर का। आदमी की आखिरी बरबादी शुरू हो चुकी है। ख़तरे गहरा रहें हैं, और यह ख़तरे हमसे बहुत दूर नहीं हैं। यह चेतावनी मात्र नहीं है, यह एक निश्चित भविश्य है जो भोगना है। पवित्रशास्त्र कहता है “आकाश और पृथ्वी टल जाएंगे पर मेरी बातें नहीं टलेंगी” (मत्ती २४:३५)। “उन्होंने कुशल के मार्ग को नहीं जाना” (रोमियों ३:१८)। “कोई धर्मी नहीं” (रोमियों ३:१०)। “सबने पाप किया है और परमेश्वर की महिमा से रहित हैं” (रोमियों ३:२३)। “परमेश्वर चाहता है कि सब मनुष्यों का उद्धार हो” (१ तिमुथियुस २:४) चाहे वे किसी भी धर्म, जाति या वर्ग के क्यों न हों। प्रभु यीशु कहता है “मैं चाहता हूँ तू शुद्ध हो जा” (मरकुस १:४१)। प्रभु फिर कहता है “कितनी ही बार मैंने चाहा...पर तुमने न चाहा” (मत्ती २३:३७)। कोई व्यक्ति निर्दोष कैसे हो सकता है? यदि उस दोषी व्यक्ति के दोष क्षमा हो जाएं, तो वह निर्दोष भी हो जाएगा और फिर दोष के दंड से मुक्त भी हो जाएगा। “तुम जान लो कि मनुष्य के पुत्र (अर्थात प्रभु यीशु) को पृथ्वी पर पाप क्षमा करने का अधिकार है” (मरकुस २:१०)। “अब जो मसीह यीशु में हैं उनपर दंड की आज्ञा नहीं” (रोमियों ८:१)।

पवित्रशास्त्र की सच्चाई से ज़्यादातर लोग अन्धेरे में हैं। पवित्रशास्त्र की पहली और सबसे बड़ी सच्चाई यह है कि प्रभु यीशु पापों की क्षमा देने के लिए आया। उसने क्रूस पर अपने प्राण हमारे पापों की क्षमा के लिए दिए। वह मर कर तीसरे दिन जी उठा। उसका क्रूस पर बहा लहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है। यदि हम इस बात पर विश्वास करें और एक प्रार्थना करें “हे प्रभु यीशु मुझ पापी पर दया कर” तो वह हमारे पापों को क्षमा करने और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है (१ यूहन्ना १:९)। बाढ़, अकाल, सूखा, बेरो़ज़गारी, भूकम्प, आतंकवाद और युद्ध, किसी में कोई कमी नहीं बची है, सब बढ़ते ही जा रहे हैं। रही-सही कमी मज़हबी दंगों ने पूरी कर डाली है। आदमी का मन क्रोध, जलन, बैर, अहंकार और अशान्ति से भरा है, तभी तो हमारे घर और समाज और देश कलह, झगड़ों और परेशानियों से भरे हैं।

कहीं यह कहानी आपकी और आपके घर की तो नहीं? कहीं आप अपने बारे में तो नहीं पढ़ रहे हैं? कहीं ये बातें आपको कुरेद तो नहीं रहीं हैं? कहीं आपका विवेक आपको कुछ याद तो नहीं दिला रहा है? कहीं आपका अहंकार आपको अपने पाप स्वीकारने से रोक तो नहीं रहा है? कहीं किसी व्यक्ति के द्वारा मन में बैठाया कोई झूठा तर्क या डर आपको पाप क्षमा मांगने से तो नहीं पलट रहा है? यदि हाँ तो स्मरण रखिए , आपको किसी नए धर्म की कोई आवश्यकता नहीं है, सिर्फ पापों की क्षमा की आवश्यक्ता है। अपने पाप और उसके भयानक अंजाम को हमेशा के लिए विदाई देने को आपको केवल एक छोटी प्रार्थना सच्चे दिल से करनी है “ हे यीशु मुझ पापी पर दया कर, मेरे पाप क्षमा कर।” इस क्षमा को प्रभु यीशु से लेने का फैसला भी आप ही को करना है और न लेने का अंजाम भी आप ही को भुगतना है।

मंगलवार, 26 मई 2009

सम्पर्क अप्रैल २००३: मैं अकेला नहीं

मेरा नाम सतीश है और मैं मेरठ का रहने वाला हूँ। अपने परिवार में मैं अकेला ही लड़का था। जब मैं पाँच वर्ष क था तब मेरी माँ चल बसी। उसके बाद पिताजी ने दूसरी शादी करी जिससे उनके दो बच्चे और हुए। कुछ समय तो ठीक-ठाक चला, फिर माँ और पिताजी के बीच काफी झगड़े होने लगे। उसी दौरान हमारे मकान में एक किराएदार दम्पति रहने लगे। उनके पास भी कोई सन्तान नहीं थी। कुछ समय बाद वह किराएदार चल बसा; और माँ-पिताजी के बीच झगड़े इतने बढ़े कि माँ अपने मायके चली गयी। किराएदार के मरने के बाद पिताजी ने उसकी पत्नि के साथ सम्बंध बढ़ाने शुरू कर दिये और बात शादी तक आ गयी। जब माँ को पता चल तो वह अपने परिवार के साथ आई और मार-पीट तक हुई। सबने पिताजी को समझाया, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं मानी और तीसरी शादी भी कर ली। कुछ समय बाद पिताजी का भी देहाँत हो गया। अब यह जो तीसरी माँ थी, घर का जो भी कीमती सामान था, सब बेचकर अपने घर चली गयी।

अब, १५ वर्ष की उम्र में, मैं अकेला रह गया। क्योंकि मुझे कोई कहने-समझाने वाला नहीं था, मेरी संगति बुरे लड़कों से होने लगी। लड़ाई-झगड़ा करना, शराब पीना, जुआ खेलना, चोरी करना- यह सब आदतें मुझे लड़कपन से ही लग गयीं और बढ़ती गयीं। मेरी बूआ को मुझ पर तरस आया और वह मुझे अपने गाँव ले गयीं। वहाँ भी मेरे अन्दर कोई सुधार नहीं आया। तब परिवार में यह फैसला हुआ कि मेरी शादी कर दी जाए, और १६ वर्ष की उम्र में ही मेरी शादी हो गयी। मेरे भी दो बच्चे, एक लड़का और एक लड़की पैदा हुए, लेकिन मेरी बुरी आदतों के कारण मेरी पत्नि अपने घर चली गयी। मैं बहुत खुश हुआ क्योंकि अब कोई रोक-टोक नहीं थी। मैं मौज मस्ती करता और सोचता था कि अगर वह नहीं आएगी तो और बहुत सी हैं। इस तरह मैं भी अपने बाप के नक्श-ए-कदम पर चलने में लगा हुआ था। हुआ यही कि पत्नि के घर वालों ने एक साल इन्तज़ार करके, उसकी शादी दूसरी जगह कर दी। समय बीतता गया, मैंने दूसरी शादी कर ली, फिर तीसरी शादी भी कर डाली।

बुरे कामों के कारण मुझे १९८९ में जेल भी जाना पड़ा। क्योंकि मुझ पर आतंक्वाद का केस लगा था, इसलिए मुझे कुछ निश्चित नहीं था कि मैं जेल से कब निकलूँगा, ५ साल में या १० साल में, या निकलूँगा भी कि नहीं। यही सोच कर मैंने अपनी पत्नि से कहा कि मेरा कोई भरोसा नहीं, मेरी मानो तो तुम दूसरी शादी कर लो। उसने कहा, चाहे कुछ भी हो मैं इन्तज़ार करूँगी, और इस तरह उसने मेरा पूरा साथ दिया। मेरे जेल जाने से मेरे कुछ रिशतेदार बहुत परेशान थे, वहीं कुछ खुश भी थे कि अब तो यह जेल में ही मर जाएगा क्योंकि ज़्यादा शराब और सिग्रेट के सेवन से मेरे फेफड़े खराब हो चुके थे। जेल में मैं कई देवताओं की पूजा-अर्चना बड़ी लगन से करने लगा। ३४महीने बाद मैं जेल से बाहर आया। अब बुरा ही करने की कई योजनाएं मेरे अन्दर थीं। परन्तु मेरी पत्नि ने मुझे समझाया और मुझे मेरी लड़की की कसम दी। तब हम गाँव छोड़कर दिल्ली चले गये। वहाँ एक फैकट्री में मुझे काम मिल गया लेकिन अपने क्रोध के कारण मैं वहाँ भी रह नहीं पाया। तब मैं मेरठ अपने गाँव वापस आ गया। यहाँ भी अपने क्रोधी स्वभाव के कारण मैं कहीं भी किसी काम में टिक नहीं पाया। जो भी मैंने थोड़ा बहुत कमाया था, वह सब दो साल तक खाली बैठकर खर्च कर डाला, बल्कि ऊपर से और कर्ज़ भी हो गया। अब मैं बहुत परेशान था कि क्या करूँ?

तभी एक भाई मेरे पास आया और कहने लगा, “क्या तुम रूड़की में होने वाली एक सभा में चलोगे?” मैंने कहा, “तुम मेरी हालत जानते हो, मेरे पास किराया-भाड़ा कुछ भी नहीं है।” उसने कहा, “किराए की चिंता मत करो, सब प्रबंध हो जाएगा, बस तुम चलो।” ३१ दिसम्बर की सुबह वह भाई मेरे पास फिर आया और बोला कि अपने परिवार को भी साथ ले चलो। मैंने सोचा कि चलो, वहाँ रोटी तो मिल ही जाएगी।

सभा शुरू हुई, और परमेश्वर के वचन यूहन्ना ५:२ ने मुझ से बात की, जिसमें एक कहानी थी कि एक कुण्ड था, उसके पास बहुत से बीमार इस आशा में पड़े थे कि कब उस कुण्ड का पानी स्वर्गदूत के द्वारा हिलाया जाए। पानी हिलते ही जो कुण्ड में पहिले उतरता, उसकी चाहे जो बीमारी क्यों न हो वह चंगा हो जाता था। वहाँ एक मनुष्य था जो ३८ वर्ष से इस उम्मीद में था कि पानी हिलने पर कोई उसे भी उस कुण्ड में उतार दे, लेकिन किसी को उस पर तरस नहीं आया। प्रभु यीशु को उस पर तरस आया और प्रभु ने उससे पूछा, “क्या तू चंगा होना चाहता है?” उसने कहा हाँ; तब यीशु ने कहा, “अपनी खाट उठा कर चल फिर।” उसी समय वह बीमार चंगा हो गया। मुझे लगा कि यह सब बातें तो मेरे जीवन में हैं; क्योंकि मेरे जीवन में तो पाप ही पाप था जो एक तरह से बीमारी ही थी। संदेश के अंत में प्रचारक ने निमंत्रण दिया कि जो कोई प्रभु यीशु के सामने अपने पाप मानना चाहता है वह अपना हाथ दिखा दे। मैंने तुरंत अपना हाथ ऊपर कर दिया। भाई ने प्रार्थना की और प्रभु ने उसी समय मेरे पाप क्षमा कर दिए। उस समय पाप क्षमा होने का वह अदभुत अनुभव मुझे आज तक है। फिर उसी समय एक भाई से मुलाकात हुई और उस भाई ने मुझे अपने सीने से लगा लिया। यह सब देखकर मेरी आँखों में आँसू आ गये। फिर एक भाई की गवाही सुनी। सब कुछ अलग था, इससे पहिले मैंने ऐसा कहीं नहीं देखा था। मुझे बहुत अच्छा लगा और उसी समय मैंने फैसला किया कि मैं इन लोगों के साथ ही रहूँगा। फिर जहाँ भी प्रभु की प्रार्थना सभा होती मैं वहीं जाने लगा।

कुछ दिनों बाद प्रभु की दया हुई और मेरी सिलाई की दुकान भी खुल गयी और सबसे अच्छी बात यह हुई कि संगति हमारे घर पर ही होने लगी; जो प्रभु की दया से आज तक बनी है। मेरे घर में प्रभु ने शांति, आनंद और आशिष दी। अब मैं और मेरा परिवार आनंद से रह रहे हैं, लेकिन कभी-कभी घर में क्रोध आ जाता है और गवाही को खराब करता है। इसलिए मेरे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थना कीजिए। अब अंत में मैं यह कहना चाहता हूँ कि जो मैंने अब तक अनुभव किया है, मेरे और हर एक विश्वासी के जीवन के लिए ज़रूरी है कि - संगति में बने रहें, रविवार की आराधना में अवश्य सम्मिलित हों, प्रभु के भय में रहें और प्रभु की गवाही भी दें।