सूचना: ई-मेल के द्वारा ब्लोग्स के लेख प्राप्त करने की सुविधा ब्लोगर द्वारा जुलाई महीने से समाप्त कर दी जाएगी. इसलिए यदि आप ने इस ब्लॉग के लेखों को स्वचालित रीति से ई-मेल द्वारा प्राप्त करने की सुविधा में अपना ई-मेल पता डाला हुआ है, तो आप इन लेखों अब सीधे इस वेब-साईट के द्वारा ही देखने और पढ़ने पाएँगे.

रविवार, 24 मई 2009

सम्पर्क अप्रैल २००३: संपादकीय

प्रभु यीशु की बड़ी दया से एक बार फिर सम्पर्क आपके सम्मुख आ पाया है। यह प्रभु के पवित्र पात्रों की प्रार्थनाओं का उत्तर है। सम्पर्क का सम्पादकीय तो केवल चौंकन्ना करने के लिए एक चौकीदार की चेतावनी मात्र ही है।
सोच
वास्तव में वचन तब ही काम करता है जब वह हमारे जीवन में उतर जाए। वरना तो वचन बाईबल के काग़ज़ी पन्नों पर ही रह जाता है। जैसे ही यह जीवित वचन हमारे जीवन में उतरने लगता है, हमारा जीवन उभरने लगता है।
एक कहानी है: एक गैस के गुब्बारे बेचने वाला अक्सर जब बच्चों से घिरा होता तब एक गैस भरा गुब्बारा हवा में छोड़ देता। गुब्बारे को हवा में लहराता हुआ ऊपर को उठता देख, बच्चे बड़े आतुर होकर उससे गुब्बारे खरीदते और उसकी आमदनी बढ़ जाती। एक दिन जब उसने ऐसा ही किया तो एक छोटे बच्चे ने पीछे से उसकी कमीज़ खींची, गुब्बारे वाले का ध्यान अपनी ओर करके उसके गुब्बारों की ओर इशारा किया और बड़ी मासूमियत से पूछा, “भईया क्या ये काला गुब्बारा भी ऐसे ही ऊपर उड़ सकता है?” गुब्बारे वाले ने प्यार से उसके सिर पर हाथ फेरते हुए कहा, “बेटा, गुब्बारा अपने रंग से नहीं, पर जो उसके अन्दर भरा है, उससे ऊपर ऊड़ता है।” यही बात हमारे जीवन पर भी लागू होती है, जो अन्दर भरा है, वो ही हमें दिशा प्रदान करता है- संसार हमें नीचे अपनी ओर खींचता है और परमेश्वर का वचन हमें जीवन की ऊंचाईयों की ओर अग्रसर करता है।


ज़्यादतर विश्वासी एक ऐसा परमेश्वर चाहते हैं जो उनके मन के अनुसार उनकी इच्छाएं पूरी कर सके। जो इच्छाएं उनके अन्दर होती हैं, वही उनकी प्रार्थनों में भी बाहर आती हैं। पर परमेश्वर ऐसे लोगों को खोजता है जो उसके मन के अनुसार हों और जो उसकी इच्छा पूरी करना चाहते हों। हमारे प्रभु ने स्वयं के लिए प्रार्थना की-“हे पिता मेरी नहीं पर तेरी इच्छा पूरी हो।” चेलों को भी जो प्रार्थना उसने सिखाई, उसमें कहा, “जैसे तेरी इच्छा स्वर्ग में पूरी होती है, पृथ्वी पर भी हो।”

दाऊद परमेश्वर के मन के अनुसार व्यक्ति था। अपने लड़कपन से ही उसका विश्वास अपने परमेश्वर पर दृढ़ था। जब इस्राइलियों का सामना फिलिस्तियों की सेना से हुआ, तो ४० दिन तक एक गजराज सा विशाल फिलस्ती जिसका नाम गोलियत था, उन्हें ललकारता रहा और उन्का मज़ाक उड़ाता रहा। पर किसी इस्राइली में उसका सामना करने की हिम्मत नहीं थी। वे तो बस गोलियत को देखकर डरते और काँपते ही रहे, क्योंकि पूरी इस्राइली कौम की सोच में शक था, किसी को भी अपने परमेश्वर पर और उसकी सामर्थ पर विश्वास नहीं था। क्योंकि उनकी सोच सही नहीं थी, इस लिए कुछ करने की शक्ती भी उन्में नहीं थी। परन्तु परमेश्वर के प्रति सही सोच रखने वाले दाऊद ने, गोलियत की तुलना में कद और उम्र में बहुत छोटे होने और युद्ध विद्या में निपुण न होने के बावजूद भी, केवल परमेश्वर पर अपने विश्वास की सामर्थ से गोलियत को परास्त किया और इस्राइलियों को एक बड़ी विजय दिलवाई। परमेश्वर का वचन कहता है, “दुष्ट अपने...सोच विचार छोड़कर यहोवा की ओर फिरे...(यशायाह ५५:७)।” जो उसके वचन के अनुसार सोचते हैं, वो उससे सामर्थ भी पाते हैं। जो अपनी सोच में ही हार देखने लगते हैं, वे पहले से ही मान लेते हैं कि वे हार चुके हैं, और यह हार का डर उन्हें कुछ करने नहीं देता। कुछ लोगों ने सोच लिया है कि अब प्रार्थना से कुछ होने वाला नहीं है, इस अविश्वास के कारण उनके लिए कुछ होने वाला भी नहीं है। पर जो प्रभु आपके अन्दर है वह हारा हुआ नहीं है कि कुछ कर न सके। उसमें पूरी सामर्थ है कि वो आपकी हार को जीत में बदल दे, विश्वास से उसकी ओर हाथ तो बढ़ाइये। अपनी नहीं, उसकी सामर्थ और क्षमता पर भरोसा कीजिए।

बहुत बार अच्छे लोगों के साथ भी बुरी घटनाएं घट जाती हैं। १९१४ में थॉमस एडिसन नामक ६७ साल के वृद्ध वैज्ञानिक की करोड़ों की फैक्ट्री में आग लग गयी। उम्र के आखिरी पड़ाव पर उसने अपनी सारी उम्र की मेहनत की कमाई को जलता हुआ देखा, और बोला-“जो भी होता है, अच्छे के लिए ही होता है (रोमियों ८:२८)। इस आग में हमारी कमजोरियां और कमियां भी जलकर राख हो गयीं हैं। परमेश्वर की दया से अब हम नये सिरे से शुरू करंगे।” सिर्फ तीन हफते बाद ही उसने फोनोग्राफ की खोज कर डाली।

प्रभु आपको हारे हुए जीवन जीने के लिए विश्वास में नहीं लाया, बल्कि आपकी सोच ने आपको हार और निराशा में ला खड़ा किया है। निराश व्यक्ति अपनी साधारण सोच को भी खो देता है। ऐसा हारा हुआ जीवन, मौत से ज़्यादा, जीने से डरने लगता है। आप अपने विचारों को सुन सकते हैं। आप क्या सोचते हैं; कैसे सोचते हैं; क्या हमेशा उल्टी, गन्दी और विरोध की बातें ही सोचते हैं? बाईबल बताती है के मन में ग़लत सोचने भर से ही पाप हो जाता है (मत्ती ५:२८)। प्रार्थना करें कि प्रभु आपकी ऐसी “सोच” ही बदल डाले।

संगति
सुअरों के बाड़े में गन्दगी के सिवाय क्या मिलेगा? पवित्र लोगों की संगति में रहने से हमारी सोच भी पवित्र होने लगती है। हम कोई क्यों न हों, अकेले हों या दुकेले, मर्द हों या औरत, जवान हों या बूढ़े, रो़ज़गार वाले हों या बेरोज़गार, लेकिन प्रत्येक विश्वासी के लिए सही संगति सब से ज़रूरी है।
संगति या मण्डली अपने सबसे बुरे दिनों में से निकल रही है। शैतान का पूरा प्रयास है कि मण्डली की सामर्थ समाप्त हो जाए, मण्डली चाहे बची रहे। अर्थात केवल ‘नामधारी’ मण्डलियां रहें, जहाँ प्रार्थना-आराधना तो हो पर उनमें सामर्थ न हो। प्रभु ने तो विजयी मण्डली बनाई और उसे ऐसी सामर्थ दी कि उस पर अधोलोक के फाटक भी विजयी नहीं हो सकते (मत्ती १६:१८) और जिसकी पहचान उसके सदस्यों के आपसी प्रेम से होती है (यूहन्ना१३:३५)। यही प्रेम और एक मनता मण्डली की सामर्थ है, और इस एक मनता से जो चाहो वह करवा लो।

अगर विश्वासी के जीवन में परमेश्वर की उपस्थिति नहीं है तो वह आम आदमी की तरह है। यदि प्रभु की मण्डली में परमेश्वर की उपस्थिति नहीं है तो वह मण्डली, कमरे में एकत्रित कुछ लोगों की भीड़ मात्र है, प्रभु की मण्डली नहीं। मण्डली में जब आपस में प्रेम और एक मनता नहीं रहती तब उसकी सामर्थ समाप्त हो जाती है। कितने तो प्रभु के घर में सालों से रहते हैं पर फिर भी मन में बैर और विरोध से भरे रहते हैं; स्वर्ग जाने का दावा करते हैं पर मन में नरक पालते हैं। एक वास्तविक विश्वासी को अपने शत्रुओं से भी प्रेम रखना है (मत्ती ५:४४), फिर मण्डली के अपने भाई-बहिनों से विरोध रखने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। मैं मण्डली के सदस्यों और सेवकों को समझाना चाहता हूँ कि परमेश्वर अपना न्याय अपने घर से ही शुरू करेगा (१ पतरस ४:१७)। क्या आपको मालूम है कि अपने घर में वो न्याय कहाँ से शुरू करेगा? सेवकों से और अपने पवित्र स्थान ही से आरंभ करेगा, “उन्होंने पुरनियों से आरंभ किया जो भवन के सामने थे (यहेजकेल ९:६)”।

जब हम दूसरों को क्षमा नहीं करते तो हम परमेश्वर की क्षमा करने वाली आत्मा का अपमान करते हैं। न्याय के दिन कुछ गाएंगे और कुछ रोएंगे चिल्लाएंगे। आप किनके साथ होंगे?

परिश्रम
उद्धार तो सहज है, एक सच्ची क्षमा याचना की प्रार्थना से प्राप्त हो जाता है। पर आत्मिक सफलता और आशीश, मेहनत और ईमान्दारी पर निर्भर करती है। पौलुस को, आत्मिक रूप से, इतनी बड़ी सफलता कैसे मिली? पौलुस कहता है कि “मैंने सबसे बढ़कर परिश्रम किया, तुम्हें वैसा परिश्रम करना है जैसे तुमने मुझे करते देखा है और अब भी सुनते हो कि मैं वैसे ही करता हूँ (फिल्लिप्यों १:३०)”। सफलता कभी तुक्के से हाथ नहीं लगती, संकरे मार्ग में सख़्त मेहनत की ज़रूरत होती है। ज़्यादतर विश्वासी आराम के दायरे में जीना चाहते हैं। आप जानते हैं फिर भी वैसे जीते नहीं। आत्मिक अनुशासन मसीही जीवन में अनिवार्य है, इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कभी बाईबल पढ़ना छूट गया तो कभी संगती गोल कर गये। पारिवारिक प्रार्थनाओं का भी कुछ ऐसा ही हॉल है। उपवास से डर लगता है। बस उतना परिश्रम करते हैं जिससे काम चल जाए और जान छूट जाए “हे निक्कमे और आलसी दास तू जानता था (मत्ती २५:२६)”। जीवन में जीतने की इच्छा तो सभी रखते हैं, पर मात्र इच्छा रखने से तो जीत नहीं मिलती, उस जीत के अनुरूप परिश्रम भी तो करना पड़ता है। काम तो काम करने से ही होता है।

समस्याऐं
हमारा प्रभु बहुत परिश्रम करके जीया, लेकिन हमारे बीच आज तमाश्बीन विश्वासियों की कमी नहीं है। मण्डलीयाँ ऐसों से भरी पड़ीं हैं जो दूसरों की नाप-तौल करते रहते हैं, पर खुद कुछ नहीं करते। जो घोड़ा बोझ ढोता है वह कभी दुलत्ती नहीं मारता; दुलत्ती वही चलाता है जो कुछ बोझ नहीं ढो रहा होता।

आपका ऊंचा उठना शुरू हुआ नहीं कि टाँग खींचने वालों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो जाती है। ऐसे घटिया किस्म के लोग हमेशा मेहनत करने वालों से इर्ष्या करते हैं। मण्डली में ईमानदार और मेहनती विश्वासी अलग नज़र आते हैं। ये लोग ज़िद्दी नहीं होते, न बहाने गढ़ते हैं; वरन विनम्र, तहज़ीबदार और कुर्बानियाँ करने वाले होते हैं, अपनी गलती मान लेते हैं, दिखावे नहीं करते। ध्यान रहे, जितनी सफलता मिलेगी उतने आलोचक और रुकावट डालने वाले खड़े होते रहेंगे। पौलुस कहता है, “विरोधी बहुत हैं (१ कुरिन्थियों १६:९)”। शैतान ने इन लोगों पर प्रभु का काम बिगाड़ने का दायित्व सौंपा है। इनका आत्मिक अंधापन हमेशा दूसरों के दोष देखता है। इनके अंदर एक हिंसक, बदला लेने वाला स्वभाव रहता है। ये खुद कभी नहीं सीखते पर दूसरों को सिखाने का मन बनाए रखते हैं। इन लोगों के सहारे शैतान हमारी हिम्मत तोड़ना चाहता है जिससे या तो हम शैतान के शिकार हो जाएं या उसके साथ समझौता कर लें, और प्रभु का काम अवरुद्ध हो जाए।

कितने लोग जो इस पत्रिका को पढ़ रहे हैं वह अपनी हालत जान गये होंगे, पर अपने पाप को नहीं मानेंगे। अपने विश्वासी साथियों के पास जाकर, मण्डली के साथ अपने संबन्धों को ठीक-ठाक करने की कोशिश भी नहीं करेंगे। पवित्रआत्मा चेताता है कि उनकी यह ढिटाई उन्हें बहुत महंगी पड़ेगी। कितनों को सच्चाई स्वीकारने में शर्म आती है। मक्कारी की मार ने उनकी गवाही को ही मार डाला है। पहले जो परिश्रम किया उसे खुद ही रौंद डाला है।

किसी ने व्यंग्य किया कि हमारे राजनेताओं से ज़यादा ईमानदार तो वेष्याएं होती हैं। ऐसे गिरे नेता भी, मौका पड़ने पर आपस में बात कर, गिले-शिक्वे पीछे छोड़ कर, एक साथ हो लेते हैं। पर कितने ऐसे विश्वासी हैं जो आपस में बात तक करने को भी राज़ी नहीं होते। उनका अहंकार उन्हें माफी मांगने और माफी देने से रोकता है। आपसे ज़्यादा प्रभु आपको जानता है। अपने को उससे छुपना मात्र बेवकूफी है। क्या अपने एहसास किया कि जब आप इस पत्रिका को पढ़ रहे हैं तो प्रभु आप से बात कर रहा है? अगर आप उसकी आवाज़ सुन रहे हैं तो दिल सख़्त न करें। अब फैसले के पल आ पहुँचे हैं।

इतनी सीधी और सरल सच्चाई है कि कम से कम समझ वाला भी समझ सकता है। मौके हमेशा आपका इंतिज़ार करते नहीं रहेंगे। शैतान चाहता है कि आप उस वक़्त तक इन्तज़ार करते रहें जब कोई कुछ नहीं कर पाएगा। अगर कोई पाप आपके सीने में खटक रहा है तो अहंकार छोड़ उठिए और अपने प्रभु और उसके लोगों के साथ अपने संबन्ध ठीक-ठाक कर लीजिए। प्रभु आपकी हार को भी जीत में बदलने की सामर्थ रखता है।

सम्पर्क का सम्पादक आपसे निवेदन करता है कि आप उसे भी अपनी प्रार्थना में सम्भाले रखें।

- सम्पर्क परिवार

गुरुवार, 21 मई 2009

सम्पर्क अक्टूबर २००३: मैंने प्रभु यीशु को कैसे जाना

मेरा नाम अनुरोध सक्सैना है। मेरा जन्म लखनऊ में और पालन पोषण उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले में हुआ। परिवार में किये जाने वाले सभी रीति-रिवाज़ों को देखकर मैंने भी उन्हें अपनाया। नौवीं कक्षा से मैंने घर के पास स्थित एक प्रसिद्ध मन्दिर में अपने एक अच्छे मित्र के साथ, जो उस मन्दिर में जाता था, जाना शुरू किया और लगातार तीन साल तक जाता रहा। मन्दिर जाने का उद्देश्य अच्छे अंक प्राप्त करना और विवेक शुद्ध रखना था। अपनी पढ़ाई की मेज़ पर भी मैं ईश्वर की मूर्ति के सामने धूप जलाता था। लेकिन यह सब करने के बाद भी मुझ में इन सब बातों के लिए न तो कभी कोई लगन हुई और न ही कोई परिवर्तन आया।

अपनी बारहवीं कक्षा पास करने के बाद मैंने रूड़की विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास की, जिसके द्वारा मुझे रूड़की विश्वविद्यालय में दाखिला मिल गया और मैं अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने रूड़की आ गया। बहुत शीघ्र ही मैं हास्टल की ज़िन्दगी और वहाँ की स्वतंत्रता का मज़ा लेने लगा। साथ ही मैंने एक मन्दिर भी ढूँढ लिया और मैं अक्सर वहाँ जाने लगा।

एक दिन एक व्यक्ति ने मुझे विश्वविद्यालय में होने वाली एक प्रार्थना सभा में, जिसमें वहीं के कुछ छात्र आते थे, आमंत्रित किया। वहाँ पारमेश्वर के वचन का अद्धयन भी होता था। सभा के बाद एक भाई ने मुझे नए नियम की एक प्रति दी और फिर से अगली सभा में आने के लिए भी आमंत्रित किया। इस तरह मैं बार-बार वहाँ जाने लगा। कुछ ही समय के छोटे से अन्तराल में मुझे यह एहसास हो गया कि परमेश्वर और उसका वचन बहुत पवित्र हैं और उसकी दृष्टी में एक छोटा सा ग़लत विचार भी पाप के बराबर है।

अब मैं इससे पूरी तरह सहमत था कि केवल यही परमेश्वर ‘परमेश्वर’ कहलाने के योग्य है। इससे पहले मेरी धारणा यह थी कि प्रभु यीशु इसाई धर्म का ईश्वर है। लेकिन अब मुझे समझ में आया कि प्रभु यीशु की वास्तविक्ता क्या है और वह इस संसार में क्यों आए। मुझे यह निश्चय भी हो गया कि यह बात बिल्कुल सत्य है कि प्रभु यीशु ने क्रूस पर इस जगत के पापियों के लिए अपनी जान दी और वह मर कर फिर तीसरे दिन जी उठे। उन्होंने अपना बहुमूल्य लहू हमें शुद्ध करने के लिए बहाया। यदि हम उन्हें अपने हृदय में ग्रहण करते हैं तो हम पापों से क्षमा और अनन्त जीवन पाते हैं।

यह सुसमाचार सुनने के बाद मैंने कई बहानों में छिपना शुरू कर दिया जो मैं ईमान्दारी से आपके सामने प्रभु की महिमा के लिए रखना चाहता हूँ।

१. यदि मैंने प्रभु यीशु के पीछे चलने क निर्णय कर लिया तो मुझे बहुत उदास रहना पड़ेगा। मैं सोचता था कि यदि मैं विश्वासी बन गया तो मुझे लम्बा और दुखी चेहरा लेकर इस संसार में घूमना पड़ेगा। मुझे बस सीधे मूँह चलना पड़ेगा, न तो मैं दाएं देख सकूँगा और न बाएं। मेरे पास कोई खुशी नहीं होगी जब तक मैं दूसरे संसार में न पहुँच जाऊं। दूसरे शब्दों में यूँ कहिए कि मुझे दुखी, खिन्न और उदासी से भरा जीवन जीना पड़ेगा। न तो मैं सिनेमा देखने जा पाऊंगा और न ही कोई सांसारिक आनंद ले पाऊँगा।
लेकिन नहीं प्रिय पाठक मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि केवल प्रभु यीशु ही है जो हमारे जीवन में सच्ची खुशी, शान्ति और आनंद देता है। वह ‘शान्ति का राज्कुमार’ है (यशायह ९:६), परन्तु कठिन तो पापी का मार्ग होता है (नीतिवचन १३:१५)।

२. मैं सोचता था कि यदि मैंने यह निर्णय कर लिया तो मैं विश्वास में नहीं रह सकूँगा और निश्चय ही गिर जाऊंगा, क्योंकि मैं उस स्तर पर चल नहीं पाऊंगा।
लेकिन नहीं प्रिय पाठक, मैं आपको बताना चाहता हूँ यह सत्य नहीं है। जब्कि मैं अभी भी कमज़ोर हूँ और बहुत सी गलतियां कर जाता हूँ लेकिन प्रभु यीशु हमें कभी नहीं छोड़ता, कभी नहीं त्यागता। हम सब उसकी भेड़ें हैं और वह हमारा सच्चा चरवाहा है, जिसने हमारे लिए अपने प्राणों को दे दिया, वही हमारी रक्षा और अगुवाई करता है। वह हमारे लिए सदा जीवित है। हमारी निर्बलताओं और अज्ञानता में प्रभु यीशु ही हमारे प्रति सबसे अधिक धैर्य रख सकता है और रखता भी है; ताकि हमें अपने पाप के अंगीकार, उस पाप से पश्चाताप और उसकी क्षमा का अवसर सदैव उपलब्ध रहे। आप तभी खड़े रह पाएंगे जब परमेश्वर आपके साथ खड़ा होगा।

३. मैंने यह सोचा कि मैं इस निर्णय को कुछ समय के लिए टाल देता हूँ और इसके बारे में बाद में सोचूँगा, अभी तो मेरे पास बहुत पढ़ाई और काम है।
लेकिन नहीं प्रिय पाठक, प्रभु हमारे प्रति बहुत अनुग्रहकारी है लेकिन कोई यह नहीं जानता कि मृत्यु कब आकर इस अव्सर को छीन लेगी “मनुष्यों के लिए एक बार मरना और उसके बाद न्याय का होना नियुक्त है (इब्रानियों ९:२७)।” क्या आप उस आग की झील में अनन्त काल के लिए अपने जाने का ख़तरा मोल ले सकते हैं?

४. मैं यह सोचता था कि परमेश्वर की सेवा करना बहुत कठिन है।
लेकिन नहीं! यह मेरी ग़लतफहमी थी। मैं आपसे पूछना चाहता हूँ कि क्या परमेश्वर किसी का कर्ज़दार रह सकता है? क्या शैतान एक सरल स्वामी, और परमेश्वर एक कठिन स्वामी है? प्रभु इन विचारों को दूर रखे।

५. मैंने परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए बहाना किया। मैंने सोचा कि यदि मैं एक ही बार में परमेश्वर के वचन को पढ़कर इसे समझ जाऊंगा तो ठीक है।
लेकिन नहीं! सूर्य के नीचे और पृथ्वी पर बाईबल के समान कोई भी पुस्तक नहीं है। प्रिय पाठक मैं आपको बताना चाहता हूँ कि कोई भी व्यक्ति जिसने परमेश्वर के वचन को शुरू से अन्त तक पढ़ा है, उसके बारे में ग़लत धारणा नहीं रख सकता। जब तक मैं स्वयं पूरी तरह ध्यान से पढ़ न लूँ, मैं कैसे अपनी राय उसके बारे में दूसरों पर प्रकट कर सकता हूँ? ऐसा करना तो झूठ बोलना होगा।

इन बहानों के साथ-साथ मेरे पाप भी बहुत थे और मुझे बहुत मुश्किल समय में से होकर गुज़रना पड़ा। फिर एक दिन, मैंने उपवास रखकर अपने पापों से पश्चाताप किया और प्रभु से प्रार्थना की कि मुझे अपने बहुमूल्य लहू से धो दे, और उसने मुझे निराश नहीं किया।

प्रिय पाठक, मैंने अपना हृदय खोलकर, अपने अन्दर के वो सब बहाने जो मुझे पश्चाताप करके प्रभु यीशु को अपना मुक्तिदाता ग्रहण करने से रोकते थे बता दिए हैं। इसलिए यदि आप में से कोई भी अपने आप को ऐसे ही किसी बहाने के पीछे छिपाए हुए है तो मेरा आप से बहुत विनम्र निवेदन है कि आप विलम्ब न करें। परमेश्वर का वचन कहता है-“देखो अभी वह उद्धार का दिन है (२ कुरिन्थियों ६:२)”। आप बहानों से छुटकारा नहीं पा सकते। जैसे मैंने इतना समय व्यर्थ बरबाद कर दिया, आप न करें।

मैं सुसमाचार के बारे में जनता था, जैसे आप में से बहुत सारे पाठक भी जानते होंगे; लेकिन सिर्फ जानना ही काफी नहीं है। परमेश्वर के वचन में लिखा है कि, “तुम सत्य को जानोगे और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा (यूहन्ना ८:३२)।” यह नहीं लिखा कि सत्य के बारे में जानोगे, परन्तु यह कि सत्य को जानोगे तब स्वतंत्रता मिलेगी। “परमेश्वर अब हर जगह सब मनुष्यों को मन फिराने की आज्ञा देता है (प्रेरितों के काम १७:३०)।” अपने दुष्ट कार्यों को त्याग कर उस क्रोध से भागो, ऐसा न हो कि तुम भी “बाहरी अन्धकार में डाले जाओ जहाँ रोना और दातों का पीसना होगा (मत्ती २५:३०)।”

प्रभु के अनुग्रह से मेरा विवाह एक विश्वासी लड़की से होने वाला है और मैं नौकरी भी कर रहा हूँ। मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि जो भी इस गवाही को पढ़ते हैं, वो प्रभु यीशु को ग्रहण करने के लिए एक निर्णय भी ले सकें, जो पापियों का मित्र है। उसको ग्रहण करने में विलम्ब न करें।




सम्पर्क अक्टूबर २००३: मुझे मिल गया मेरा छुड़ाने वाला

मेरा नाम दीपक मसीह है और मेरा जन्म १९६९ में एक इसाई परिवार में हुआ। हम छः भाई हैं। जब मैं चार साल का था तब मेरे पिताजी का देहांत हो गया था। परिवार बड़ा और ग़रीब होने के कारण सब भाई छोटा मोटा काम करने लगे। मेरी मां भी एक मिशन स्कूल में आया का काम करती थी, इसलिए मुझे भी उस स्कूल में दाखिला मिल गया। घर के सब सदस्य काम करते थे, और कोई मुझे पूछने वाला न होने के कारण मैं छोटी ही उम्र में बिगड़ गया। छोटी कक्षा से ही मैंने स्कूल से भागकर सिनेमा देखना सीख लिया। इसी दौरान सिनेमा के बाहर खाने-पीने की दुकान लगाने वाले से मेरी दोस्ती हो गई। वहीं से मुझे शराब-सिग्रेट पीना, ब्किट ब्लैक करना और अन्य कई बुरी लतें लग गईं। यहीं से मेरा बुरा जीवन शुरू हुआ और बुराई में धंसता ही चला गया।

इसी बीच मेरी मुलाकात एक और लड़के से हुई जो कि मेरी तरह ही था और देखते ही देखते हम दोनों में बहुत गहरी दोस्ती हो गई। हम दोनो साथ रहते और सिनेमा देखते। आए दिन कहीं न कहीं लड़ाई-झगड़ा करना और किसी न किसी के साथ मार-पीट करना, यही हमारी दिनचर्या थी। अब यहां तक होने लगा कि हमारी बदमाशी का फायदा उठाने के लिए लोग हमें अपने लिए इस्तेमाल करने लगे।

एक दिन मैं और मेरा दोस्त ऐसे ही ‘काम’ से अलग-अलग गए। लौटने पर मुझे पता चला कि मेरे दोस्त ने किसी को जान से मार दिया और वह भाग गया है। इसलिए मुझे उसके परिवार को भगाकर, खुद भी भागना पड़ा। इस तरह पुलिस केस बनते चले गए और घर पर पुलिस का आना-जाना शुरू हो गया। मेरा दोस्त पकड़ा गया और उसे जेल हो गई। कुछ समय बाद वह जेल से छूट गया। इसके बाद ऐसी कई और घटनाएं हुईं। उसका परिवार बुरी तरह बरबाद हो गया और उसके पिताजी की उसके दुशमनों ने हत्या कर दी।

अब मैं बहुत बेचैन रहने लगा। पुलिस मेरे पीछे थी और मैं उस से छिपकर जी रहा था। रात को अगर पुलिस की जीप की आवाज़ सुनाई देती तो मेरी आंख खुल जाती। इसलिए मैं अपने घर की छत पर सोता था ताकि भागने में आसानी रहे। कई बार सोचता था कि मैं मरने के बाद नरक में जाऊंगा क्योंकि मेरे काम बुरे हैं। यदि आज मैं इन्हें छोड़ भी दूँ तो भी मेरे पहले पाप मुझे नरक लेकर जाएंगे ही, यदि नहीं छोड़ता तो कभी न कभी मेरे दुशमन मुझे मार डालेंगे। इसी उधेड़-बुन में मैं काफी परेशान रहने लगा। अब मुझे एक ऐसे व्यक्ति की तलाश थी जो मुझे इन सब परेशानियों से छुटकारा दे सके।

इसी दौरान १९९२ में यू०पी० में नयी-नयी सत्ता में आयी भाजपा सरकार ने छोटे-बड़े सभी बदमाशों को पकड़कर मारना और जेल में डालना शुरू कर दिया। एक दिन किसी कारणवश हमारे यहाँ के एक लड़के को पुलिस ने पकड़ लिया और पूछ-ताछ के दौरान उसने हम सब के घर के पते बता दिये जिसके कारण हमारा एक साथी भी पकड़ा गया। हम फिर से अपनी जान बचा कर भागे। अब हम सब अलग-अलग थे। मैं सोचने लगा कि अब मैं क्या करूँ? मैंने निर्णय लिया कि मैं अपने जीवन को नये सिरे से शुरू करूंगा और मैं यह सब छोड़ दूँगा। लेकिन कुछ समय के बाद जब मैं घर वापस आया तो मेरे साथी भी वापस आ गये और फिर से वही दौर शुरू हो गया। एक दिन हम सब साथी एक व्यायामशाला इकट्ठे होकर में ताश खेल रहे थे, जोकि मेरे घर के करीब ही थी। लेकिन मेरा मन वहां नहीं लग रहा था और मैं कई बार वहां से गया। एक बार मैं दूसरे की छत से होकर अपने घर आया तो क्या देखता हूँ कि हमारे यहां कुछ लोग आये हुए हैं जो प्रभु यीशु के बारे में बता रहे थे। मैं उनको जानता था, उनमें से एक ने मुझसे बैठने के लिए कहा। मैंने कहा बस रहने दो मैं ऐसे ही ठीक हूँ, लेकिन मुझे ढोंगियों से नफरत है। उसने बुरा नहीं माना पर प्यार से कहा, “परखकर देखो परमेश्वर कैसा भला है (भजन संहिता ३४:८)।” जब तक परखकर नहीं देखोगे तो आप उसे जानोगे कैसे? मैंने वहां से जाने के लिए जैसे ही दरवाज़ा खोला तो एक अनजानी सी शक्ती ने मुझे रोक लिया। मैंने अपने मन में कहा कि सुनने में क्या बुराई है, कहीं यह चिपक थोड़ी ही जाएगी। मैं वहां रुक गया। वे क्या प्रचार कर रहे थे मुझे कुछ समझ में नहीं आया। उन्में से एक भाई नेत्रहीन था और वह अपने जीवन के बारे में गवाही देकर बता रहा था कि उसके जीवन को प्रभु यीशु ने कैसे बदल दिया। जब वह बताते हुए रो रहा था तो उसके साथ मैं भी रो रहा था। ऐसी खुशी मुझे इससे पहले कभी महसूस नहीं हुई थी। उस समय मैंने एक निर्णय लिया कि अब मैं इन लोगों के साथ रहूँगा, क्योंकि मैंने उनमें सच्चाई को देखा। उन्होंने मुझे बाईबल के नए नियम की एक प्रति देकर कहा कि इसे पढ़ना और प्रार्थना करके प्रभु को परखकर देखो। रात को सोने से पहले जब मैं उस नये नियम को पढ़ने बैठा तो बिजली चली गयी। मैंने प्रार्थना की तो बिजली आ गयी। यह मेरे लिए किसी आश्चर्यकर्म से कम नहीं था। मैंने प्रार्थना की कि प्रभु मुझे पाँच बजे उठा दीजिए और मैंने देखा कि मेरी आंख पाँच बजे से पहले ही खुल गयी। इससे मेरी खुशी बढ़ती चली गयी। इसके बाद मैंने संगति में जाना शुरू कर दिया और मेरे जीवन में धीरे-धीरे परिवर्तन आना शुरू हो गया।

रविवार की आराधना के दिन जब मैं प्रभु के लोगों की संगति में गया तो मेरा दिल खुशी से भरा था। वहाँ मैंने प्रभु-भोज में भी हिस्सा लिया, यह सोच कर कि मैं एक इसाई हूँ। अगले रविवार के दिन प्रभु-भोज के समय रोटी में हिस्सा लेने के बाद मैंने दाख़्ररस लेने के लिए अपना हाथ बढ़ाया ही था कि प्रभु-भोज दे रहे भाई ने कहा कि जो कोई व्यक्ति पाप में है और बीड़ी-सिग्रेट या और कोई नशा करता हो तो कृप्या इसमें भाग न ले। यह सुनकर मैंने अपना बढ़ाया हुआ हाथ तुरंत नीचे कर लिया। सभा के बाद एक भाई और उसकी माँ ने मुझसे पूछ लिया कि मैंने ऐसा क्यों किया? मैंने कहा क्योंकि मैं तम्बाकू खाता हूँ और उसके बगैर मैं रह नहीं सकता। उन्होंने तभी बाईबल में से एक पद मुझे दिखाया जिसमें लिखा था ककि तुम्हारी देह पवित्र आत्मा का मंदिर है, जो इस मंदिर को नाश करेगा, परमेश्वर उसे नाश करेगा - १ कुरिन्थियों ३:१६, १७। उसके बाद मैंने प्रार्थना-उपवास करके प्रभु से मेरी इस कमज़ोरी से छुटकारे के लिए सहायता मांगी और प्रभु की दया से मुझे सब नशे से छुटकारा भी मिल गया।

लेकिन अब भी मुझ से कुछ न कुछ पाप होता ही था। मैं अब भी अपने पाप के स्वभाव से परेशान था। मुझे एक पद- १ युहन्ना १:७ बताया भी गया था, फिर भी मुझ से पाप हो ही जाता था। मैंने एक भाई से इस विषय में बात की। उसने मुझे समझाया और पूछा कि क्या कोई मनुष्य काम शुरू करके उसे अधूरा छोड़ता है? मैंने कहा कि नहीं। तब उसने कहा कि जो काम प्रभु ने तुम्हारे जीवन में शुरू किया है वह उसे पूरा किए बिना तुम्हें कैसे छोड़ सकता है? वह अन्त तक इस काम को तुम्हारे जीवन में पूरा करेगा। उसने मुझे बताया कि पापों की क्षमा के लिए मूँह से प्रभु यीशु का अंगीकार करना ज़रूरी है-रोमियों ९:९,१०। उसी रात को मैंने अपने सारे पापों के लिए प्रभु से क्षमा मांगी और प्रभु ने मुझे पापों की क्षमा का निश्चय भी दिया।

अब मेरे जीवन ने एक नया मोड़ ले लिया। मैं अब तक कोई काम धंधा नहीं करता था। इस विषय में एक भाई ने मुझे बताया कि प्रभु के वचन में लिखा है कि जो काम न करे वह खाने भी न पाए - २ थिस्सलुनीकियों ३:१०। अतः मैंने फैसला किया कि मैं काम करे बगैर नहीं खाऊंगा। लेकिन मुझे मेरे दुश्मनों का डर भी सताने लगा कि अगर बाहर निकलूँगा तो वे मेरे आड़े आएंगे। इसलिए मैंने बाज़ार से फल लाकर अपनी ही गली में बेचना शुरू कर दिया। इसके बाद मैंने सबज़ी बेचना शुरू कर दिया। जो भी मिलता उसे मैं अपनी गवाही भी देता। लोग आश्चर्य में थे कि इसे क्या हो गया? एक दिन मेरे कुछ दुश्मन मिले और प्रभु ने उनके सामने खड़े होकर मुझे उनसे माफी माँगने की हिम्मत भी दी। मैंने उनसे माफी माँगी तो हुआ यह कि वो हंसकर मुझे छोड़कर चलते बने।

इसके बाद मुझे एक स्कूल में नौकरी भी मिल गयी, लेकिन १५ दिन बाद ही मुझे नौकरी से निकाल भी दिया गया। निकले जाने का कारण था कि मैंने स्कूल में परमेश्वर के वचन का प्रचार किया था। मैं बहुत रोया कि मेरी नौकरी प्रभु के प्रचार की वजह से गयी। एक भाई ने मुझे तसल्ली दी कि प्रभु के सेवकों ने तो अपनी जान तक दे दी, मुझे तो सिर्फ नौकरी ही छोड़नी पड़ी है, यह तो खुशी की बात है। फिर मुझे आई०टी०सी० सिग्रेट फैकट्री में नौकरी मिल गयी। इसी दौरान दिल्ली में पवित्र महासभा होने वाली थी। उस महासभा में नये लोगों के बपतिस्मों की तैयारी हो रही थी। मुझे भी बपतिस्मा लेने के बारे में बताया गया। मैंने कहा मुझे क्या ज़रूरत है क्योंकि मैं तो एक इसाई परिवार से हूँ, सो मैं नहीं लूँगा, मेरा बपतिस्मा तो बचपन में ही हो चुका है। फिर मुझे बताया गया कि यह प्रभु की आज्ञा है। एक रात को जब मैं प्रभु का वचन पढ़ रहा था तो यह पद मेरे सामने आया, “क्या कोई जल की रोक कर सकता है, कि ये बपतिस्मा न पाएं, जिन्होंने हमारी नाईं पवित्र आत्मा पाया है? (प्रेरितों के काम १०:४७)” इससे मैं आश्वस्त हो गया और मुझे यह समझ में आ गया कि यह प्रभु की आज्ञा है। अगले दिन बपतिस्में हुए और मैंने भी बपतिस्मा लिया। प्रभु की इस आज्ञा को पूरी करने के द्वारा जो खुशी मुझे उस समय मिली मैं उसे आज तक नहीं भूला। उसी समय मुझे बाईबल में से एक प्रतिज्ञा मिली - यशायाह ४८:६, जिसने मुझे मेरी सेवकाई बता दी, कि मुझे चुप नहीं बैठना है और मुझे प्रभु की सेवा करनी है।

एक दिन किसी भाई ने मुझ से पूछा कि “तुम क्या काम करते हो?” मैंने बताया कि मैं सिग्रेट फैक्ट्री में काम करता हूँ। उसने इस बात से खेद प्रकट किया और कहा कि यह ठीक नहीं है। वह मुझे समझाने लगा कि यदि कोई ताड़ के पेड़ के नीचे बैठकर दूध पीए तो क्या कोई उस पर विश्वास करेगा? बल्कि वह यही कहेगा कि ताड़ी पी रहा है। उसके बाद मैंने वह नौकरी छोड़ दी और घरों में रंग-रोगन करने का काम करने लगा, इसके बाद और भी कई कम बदले।

इसी दौरान मेरी शादी हो गयी और फिर प्रभु ने हमें आशीश के रूप में दो बच्चे-एक बेटी और एक बेटा भी दिए। मैं काफी समय तक पारिवारिक समस्याओं से होकर भी गुज़रा, जिसके कारण मेरे आत्मिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए। कई बार पूरी तरह से प्रभु की सेवा करने की भी ठानी, लेकिन नहीं कर पाया। बस अपना काम भी करता रहा और प्रभु की सेवा भी करता रहा। ३१ दिसम्बर २००० की रात्री सभा में प्रभु ने मुझे अपने वचन से एक प्रतिज्ञा दी, “हे अति प्रीय पुरुष, मत डर, तुझे शांति मिले; तू दृढ़ हो और तेरा हियाव बन्धा रहे (दानियेल १०:१९)।” इसके बाद प्रभु ने मेरे परिवार में शान्ति दी और मैं पूरी तरह से प्रभु की सेवा में आने के लिए फिर से प्रार्थना करने लगा।

उन दिनों जिस कम्पनी में मैं काम कर रहा था, वह कम्पनी भारत छोड़ कर चीन चली गयी और ३१ जुलाई २००३ को मुझे उससे मुक्त होना पड़ा। क्योंकि प्रभु ने मुझे पूरी तरह उसकी सेवा करने के लिए बोझ दिया था, अब मैं प्रभु की दया से अपने आस-पास के इलाकों में प्रभु की सेवा कर रहा हूँ। मेरा आप से निवेदन है कि आप मेरे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थना करें कि प्रभु मेरी सहायता करे और मैं उस सेवकाई को, जिसके लिए उसने मुझे बुलाया है, पूरा कर सकूँ।

सम्पर्क अक्टूबर २००३: अभी अन्धेरा और भी बाकी है

कहीं किसी ने एक कहानी गढ़ कर कही। एक राजा के पास एक फकीर पहुँचा। राजा कुछ मसती में था, मुस्कुरा कर बोला, “मांगो क्या मांगते हो।” फकीर के हाथ में एक छोटा पर अजीब सा थैला था। फकीर बोला, “महाराज, बस इस थैले में सोने के सिक्के भरकर दे दीजिए।” राजा ने फौरन आज्ञा दी और महामंत्री ने स्वर्ण मुद्राएं उसके छोटे थैले में डालनी शुरू कीं। हज़ारों स्वर्ण मुद्राएं डाली गयीं पर वह छोटा थैला भरने में ही नहीं आ रहा था। अब घबराया सा राजा हार कर बोला, “सन्यासी महाराज, यह छोटा थैला कोई जादूई थैला लगता है।” फकीर ने बड़ी लापरवाही से कहा, “नहीं राजन, यह थैला कोई जादूई थैला नहीं है। यह थैला तो आदमी के दिल से बना है।” मित्र मेरे, आदमी का दिल पैसे से, पद से, ज्ञान से और मान से, कितना ही क्यों न भर लो, पर उसका दिल कभी भर नहीं पाएगा। आदमी के दिल को बनाने वाले ने अपने लिये बनाया है और केवल वही है जो इस दिल के खालीपन को भर सकता है, संतुष्ट कर सकता है। उसके बिना यह दिल खाली ही रहेगा, बेचैन रहेगा और फिर बेचैनी में ही मरेगा।

धर्म खुद में खाली और खोखले हैं, वे आदमी के दिल के खालीपन को क्या भर पाएंगे। हज़ारों धर्म, हज़ारों सालों से, हज़ारों कर्तब और तरीकों से एक मन को भी संतुष्ट नहीं कर पाए। आज तक आदमी का मन उस खालीपन की बेचैनी को भोग रहा है।

५ मई २००३ के “मिड डे” अखबार में एक सर्वेक्षण छपा था, जिसके अनुसार - २०% बच्चे अपना १५वाँ जन्म दिन मनाने से पहले ही सैक्स (व्यभिचार) में फंस चुके होते हैं; ६७% माँ-बाप अपने बच्चों के इस व्यभिचार को जान ही नहीं पाते। अनुमान्तः एक साल में १५ साल से कम उम्र की ८०,००० लड़कियाँ माँ बन चुकी होती हैं। पाप बड़ी तेज़ी से हमारे घरों में पनप रहा है। इस कारण हर घर अनसुलझी परेशानियों से घिरा है। आदमी परिवार से, समाज से, बिमारियों से और बेरो़ज़गारियों से हार गया है। वह ज़िन्दा तो है पर सहमा सा अपने अन्दर शम्शान सह रहा है। कुछ ने तो सोच लिया क्यूँ ऐसी सज़ा सहने के लिए जीएं। उनके मन ने मान लिया है कि अब कुछ नहीं बदलने वाला है। ऐसी मौत माँगती ज़िन्दगियों की कमी नहीं। बेवजह की बातों से, बुरी आदतों से, पाप से घिरा हर घर बिखर जाता है। घर दरवाज़ों और दीवारों से कभी नहीं बनता, पर प्रेम से बनता है, प्रेम से पनपता है और प्रेम से सजता है। परिवार में यदि प्रेम नहीं है तो कुछ नहीं है। परमेश्वर प्रेम है, जब परमेश्वर ही जीवन और घर में नहीं है तो प्रेम कहाँ होगा, हाँ प्रेम का दिखावा ज़रूर हो सकता है।

स्वर्गीय सत्य हमारी शर्मनाक हालत को सबके सामने लाकर रख देता है। हम परिवार में कुछ होते हैं, दोस्तों में कुछ और अपने अधिकारी के सामने कुछ और ही बन जाते हैं। परमेश्वर का वचन हमारी सारी पर्तों को हटा कर हमारा असली चेहरा हमें दिखाता है। आज की ज़िन्दगी एक नाटक से ज़्यादा नाटकीय है।
कहा जाता है कि ज़्यादातर पत्नियाँ बनावटी आँसू और दिखावटी हंसी में माहिर होती हैं, क्योंकि वे सोचती हैं कि इसके बिना तो गाड़ी खिसकती ही नहीं। बाहर भेड़ सी दिखने वाली बीवी, घर में आकर भेड़िये सी भी हो जाती है। ऐसे ही एक परिवार में बेटे ने झल्लाकार कहा, “रोज़ लेट हो जाता हूँ, डैडी कम से कम घड़ी तो रिपेयर करवा दो।” ‘धर्मपत्नि’ पतिदेव की तरफ इशारा करते हुए बीच में बोली, “इस घर में बहुत चीज़ें रिपेयर के लिये पड़ीं हैं, शुरुआत तो इस बुढ्ढे की खोपड़ी से होनी चाहिए।” ऐसी ‘धर्मपत्नियों’ से बोलते समय आपका सुर ज़रा ऊपर नीचे हुआ नहीं कि घर को युद्ध का मैदान बनते देर नहीं लगती। वे बात-बेबात पर लड़ने को बेताब अड़ी खड़ी रहती हैं। अगर किसी ज़िद्द पर अड़ गयीं, तो फिर वो बीवी क्या जो ज़िद्द छोड़ दे और वो ज़िद्द क्या बीवी जो छोड़ दे।

पर कुछ घरों की कहानी इससे उलट होती है। वहाँ कुछ मर्द ऐसे होते हैं जो नीच तरीकों से अपनी मर्दान्गी दिखाते हैं-अपनी बीवी पर हाथ उठाकर, उन्हें तरह तरह से प्रताड़ित कर के यो दूसरों के सामने ज़लील करके । तमीज़ और शर्म कभी हमारे घरों में कोई चीज़ होती थी। अब बाप अपनी बेटी के सामने पूरे गन्दे और नंगे शब्दों के साथ गाली बकता है। जैसे-जैसे उनका बुढ़ापा बढ़ने लगता है, वे सठियाने, खिसियाने और ज़्यादा ही बतियाना शुरू कर देते हैं। वे इतना मंज चुके होते हैं कि ऐसा कोई मुद्दा नहीं होता जो उनकी पकड़ के बाहर हो। रिटायरमैंट के बाद तो बात ही कुछ और हो जाती है, काम काफी बढ़ जाते हैं; जैसे-पड़ौसियों का ज़बरदस्ती सिर खाना, मौहल्ले की दुकान पर निठल्ले बैठ आने-जाने वालों पर टिप्णीयां करना, सब्ज़ी वालों से झक मारना, पुराने घिसे-पिटे किस्सों को बार-बार दोहराना, अख़बार में छपे हुए हर विज्ञापन से लेकर मण्डी के भाव तक को चाट जाना इत्यादि। आम लोग इनसे इस तरह डरने लगते हैं जैसे पागल कुत्ते का काटा पानी से डरता है। परिवार में औलाद भी पीछे नहीं है। वह भी बाप को बाप तब तक समझती है जब तक बाप की जेब गरम है। बाद में तो बाप बोझ बन जाता है। प्रिय पाठक, आपके परिवार का क्या हाल है?

परिवार से आगे खिसक कर देखें, आज हमारे समाज का क्या हाल है? पहले कहा जाता था, जितने मूँह उतनी बातें; पर आज बात बदल गयी है। मूँह कम हैं बातें ज़्यादा हैं। मूँह खाने के लिए और जीभ कोसने के लिए प्रयोग होती है। खाने के भी कई विकल्प हैं - चाहो तो गाली खा लो, कसम खा लो, हवा खा लो, कान खा लो, किसी का सिर खा लो, घूंसे खा लो, किसी का माल खा लो और हिम्मत हो तो सिर्फ माल ही नहीं पूरा माल गोदाम खा लो। कुछ लोग तो कहने लगे हैं कि ईमान्दार व्यक्ति वह है जिसे बेईमानी करने का मौका नहीं मिला।

भ्रष्टाचार हमारी परंपराओं में पूरी तरह से खप गया है। इससे अछूता बच निकलना अपने आप में आदमी के बस से बाहर है। कुछ कर्मचारी हैं जिनका नियम है नियम से रोज़ लेट आना, किसी के बनते काम में ज़बरदस्ती टाँग अड़ाना ताकि बन्दा कुछ नज़राना चढ़ाकर जाए। जैसे ही कर्मचारी, तरक्की पा, अधिकारी बन्कर घूमने वाली कुर्सी तक पहुँचता है, उसका दिमाग़ ही घूम जाता है। ग़ुरूर इतना आ जाता है कि खुद को खुदा और दूसरों को गधा समझने लगता है। बिकाऊ माल की तरह, कितने ही अधिकारियों और कर्मचारियों की भी एक कीमत होती है। उस कीमत पर वह आराम से खरीदा जा सकता है। बस इतना हो कि आप उसकी दिखावटी ईमान्दारी पर उंगली न उठाएं। वो जता देते हैं कि आखिर आपको भी तो पानी में ही रहना है, तो ध्यान रखिएगा, कहीं मगरमच्छों से ज़रा सी छेड़-छाड़ बहुत महंगी न पड़ जाए।

हमारे स्वतंत्र देश में सबसे अधिक स्वतंत्रता और सुरक्षा की ज़रूरत अपराधियों को है, जो हमारी पुलिस बड़ी मुस्तैदी से उन्हें मुहैया भी करा देती है, सिर्फ महीना बांधने की ज़रूरत है। पहले एक खेल होता था चोर भाग, सिपाही आया। आज कहते हैं कि सिपाही भाग चोर आया। एक बार एक सिपाही ने एक चोर से पूछा, “मियां धंधा कैसा चल रह है?” चोर बोला, “भाई साहब क्या बताऊं, लाकर और बैंक का ज़माना है। आजकल कुछ खास हाथ नहीं लगता। धंधा बदलने की सोच रहा हूँ। अब चोरी छोड़ नेतागिरी करूंगा।”

हमारी राज व्यवस्था को चलाने हेतु ‘नेताश्री’ लोगों की ज़रूरत होती है। नेतागिरी का बुनियादी उसूल है, दूसरों को आपस में लड़ाओ और खुद नेता बन जाओ। उन्हें लोगों को किसी न किसी बात पर लड़वाना ज़रूरी होता है; जैसे-धर्म पर, ज़ात पर, भाषा पर, शिक्षा पर, इत्यादि। असल में हमारे यहां दो तरह के लोग हैं - एक लड़ने वाले और दूसरे लड़वाने वाले। लड़ाने वाले अक्ल लड़ाते हैं और दूसरों को आपस में भिड़ा देते हैं। पर लड़ने वालों को अक्ल की ज़रूरत ही नहीं होती। उन्हे तो बस थोड़ा सा उक्सा भर दो, फिर तो मुद्दे या परिणाम के बारे में जाने-सोचे बिना, तुरंत, तोड़-फोड़, आगज़नी और मारने-काटने को तत्पर और तैयार हो जाते हैं। हमारे धर्मगुरू भी इसी तरह हमें आपस में भिड़ाने को भड़काते रहते हैं। धर्म के नाम पर हमारे मनों में इतनी नफरत भर दी गई है कि पूरा समाज भिखराव के रास्ते पर खड़ा है। धर्म के उद्देश्य और रास्ते बदल चुके हैं और आदमी के दिमाग़ को धर्म के दीमक ने इस लायक नहीं छोड़ा कि वह कुछ सही सोच सके। मज़हबी बदले की भावना के घने बादलों में घिरा समाज, इस भावना के अंजाम से बेपरवाह, अपने ही विनाश की ओर अग्रसर है।

आत्मिक इलाज करने वाले नामधारी संतों की गिनती का कोई अन्त नहीं। वे हमारे गली छाप डाक्टरों की तरह हर गली में दुकान खोले बैठे हैं। ग़रीब लोगों का उल्लू बना कर, अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं। हमारी एक पड़ोसन एक दिन एक डाक्टर से अपना ख़राब दांत निकलवाकर घर लौटी। कुछ देर बाद जब सुन्न करने वाले इंजैकशन का असर ख़त्म हुआ तो दांत में पहले जैसा दर्द फिर शुरू हो गया। जब जांच-पड़ताल की तो पता चला कि ख़राब दांत तो वहीं का वहीं है, उसके बगल वाला अच्छा दांत बाहर कर दिया गया। बेचारी बहुत चीखी-चिल्लाई, पर अब क्या होता? ऐसे ही दमदार कोत्वाल के कारनामे हैं, नत्थूजी चोरी करते हैं पर फत्तूजी को जेल भेज दिया जाता है।

जो एक दूसरे को धोखे बांट रहे हैं, देर-सवेर एक दिन, अचानक वे ख़ुद बड़े धोखे के अखाड़े में आ खड़े होंगे और तब सहने के सिवाय कुछ नहीं कर पाएंगे। जो कुछ हम बोएंगे, वही हम काटेंगे। अनन्त सत्य यही है।

तन तो सजा है, पर मन का मकान अन्दर से ढह रहा है। बहुत कुछ बदला है पर आदमी अन्दर से कहीं बदला है? हत्या, व्यभिचार, आतंक, रिश्वत, बैर और जलन सब वैसा ही है; सिर्फ कपड़े, रहन सहन और भाषा बदली है। अब पाप के भारी शब्दों को हल्का करके कहने का रिवाज़ है; जैसे ‘रिश्वत’ की कमाई को उपर की कमाई या सुविधा शुल्क कहते हैं; ‘व्यभिचार’ को संबंध कहते हैं; ‘बदला लेने’ को अब इसे ज़रा सिखाना पड़ेगा और ‘ईमान्दार’ आदमी को बेवकूफ कहते हैं। हमारी दुनिया की उम्र उस मंज़िल तक पहुंच गयी है जहां उसे काला तो सफेद दिखता है और सफेद काला। बहिश्त के बाग़ीचे से जब आदम ज्ञान का फल खाकर बाहर आया तब से उसका ज्ञान तो तेज़ी से बढ़ता जा रहा है, साथ ही वह अपनी तबाही की तैयारी भी पूरी करता जा रहा है। उसने अपनी पृथ्वी को भी विनाश के कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है। उसने वायु, जल, ज़मीन यानि जीवन के हर साधन को ज़हरीला कर दिया है। हमारी पृथ्वी पर भारी दबाव है और आदमी के विनाश का अध्याय साथ ही जुड़ा है; वास्तव में तो सारी सृष्टी ही कराह रही है।

प्रिय पाठक, आप में से कितने ही अपनी आदतों से परेशान होंगे। आप गाली नहीं देना चाहते पर मूँह से निकल जाती है; आप गुस्सा नहीं करना चाहते पर अपने को रोक नहीं पाते। कई अपनी बुरी लतों जैसे शराब, सिगरेट, व्यभिचार आदि से अपना पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं। वे अपना शरीर, परिवार, पैसा सब कुछ धीरे धीरे बरबाद करते जा रहे हैं। आप में अपने आप इन बुराईयों को रोक पाने की सामर्थ नहीं है। कहीं सम्पर्क आप ही के जीवन की अनसुलझी कहानी तो नहीं कह रहा है?
बस दिखावा ही आदमी पर सवार है, सदा यही प्रयास रहता है कि अन्दर का छिपा आदमी कहीं बाहर न दिख जाए। दिखावे का चरित्र जीना, अपने आप से बेईमानी करना है। इन्हीं पापों की वजह से आपके अन्दर का आदमी बेचैन, झुंझलाया और बेबस है। कुछ तो इतने निराश हैं कि अब वे आत्म हत्या पर उतारू हैं। आप अपनी इन बुराईयों से, अपनी ही ताकत से, कभी नहीं छूट पाएंगे और न ही मन में रमीं-जमीं वासनाओं को अपनी सामर्थ से मार पाएंगे। पाप में फंसा आदमी, उसके हल की तलाश में अपने जीवन को घसीटता ही रहेगा। हमारे काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा पक्की स्याही से लिखा जा रहा है। हमारे जीवन के अनखुले और अधखुले हर एक पन्ने को एक दिन खोला जाएगा। कोई ऐसा पन्ना नहीं है जो खुलेगा नहीं। हर पन्ने पर लिखी हर एक बात की एक दिन ठीक-ठीक जांच पड़ताल होगी। कुछ भी ढंपा नहीं रहेगा। अगर आप अपनी आंखें बन्द करके अपने अन्दर देखना शुरू करें तो आपका मन खुद ही बयान देगा कि आप जो बाहर से दूसरों को दिखाते हैं वैसे वास्तव में अन्दर से हैं नहीं। आपका मन आपके अन्दर की वास्त्विक स्थिती, अन्दर दबी हुई बेचैनी और परेशानियों को भी बयान करेगा।

इस मौजूदा ज़िंदगी में ज़्यादतर इन्सान एक घुटन के साथ जी रहे हैं। जीना उनकी मजबूरी है। साथ ही एक तलाश भी ज़ारी है कि कहीं कुछ राहत की सांस मिले। सपनों के सांचे में जीवन ढालने के लिए जी-जान लगा कर भी निराशा ही मिलती है। जिधर आपकी चाह है, उधर आपकी राह नहीं है। जब तक जीवन में पाप रहेगा, तब तक आदमी परेशान और बेचैन रहेगा। कोई भी अपने पाप से अपने आप को छुड़ा नहीं सकता। मौत के बाद भी पाप और उसकी खौफनाक बेचैनी पीछा नहीं छोड़ेगी। हर एक व्यक्ति अपने स्वभाव से ही पापी है। प्रभु यीशु इसी पाप के स्वभाव और पाप को नाश करने आया, पापी को नहीं। प्रभु यीशु नहीं चाहता कि एक भी पापी नाश हो। वह तो हर एक को मन फिराने और पापों की क्षमा माँगने का अवसर देता है, क्योंकि वह पापी से प्यार करता है - हर एक पापी से, और पाप से भरे इस जगत से भी - “क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश न हो परन्तु अनन्त जीवन पाए।”- यूहन्ना ३:१६।

इस सत्य को जानिएगा और मानिएगा तो जो भी जैसा भी आप से बुरा हो गया हो वह सब सदैव के लिए समाप्त हो सकता है। आप नए सिरे से, एक नए जन्म से शुरू कर सकते हैं। आप अपने बेचैन और परेशान जीवन को आनन्द से भर सकते हैं। पाप से पश्चाताप की सिर्फ एक प्रार्थना के बाद फिर आपको अपने किए पर कोई पछ्तावा नहीं रहेगा। धर्म परिवर्तन की बात सोच कर आप इस सच्चाई को ज़लील करते हैं। संप्रदाय नहीं पर स्वभाव बदलने की ज़रूरत है। धर्म परिवर्तन से किसी के जीवन में कोई परिवर्तन कभी नहीं आता। प्रभु यीशु ने क्रूस पर अपनी जान इस लिए दी कि आपकी जान नरक के विनाश से, जहां की पीड़ा कभी कम नहीं होती, बच जाए। यह शाश्वत सत्य इसाई ‘धर्म’ के अनुयाइयों पर भी ठीक वैसा ही लागू है जैसा किसी और पर; इसाई ‘धर्म’ के अनुयाइयों को भी पश्चाताप करने, मन फिराने और नये जन्म की वैसी ही आवश्यक्ता है जैसी किसी अन्य को - “क्योंकि सबने पाप किया है और परमेश्वर की महिमा से रहित हैं (रोमियों ३:२३)”। ‘नरक’ के बिना प्रचार बड़ा भला लगता है, पर ‘नरक’ एक सच्चाई है। इसको छिपा कर प्रचार करना लोगों को धोखा देना है। पाप के साथ जीवन जीता हर व्यक्ति, नारकीय बेचैनी को यहीं से भोगना शुरू कर देता है और मृत्यु के बाद उस बेचैनी को पूरी भयानकता के साथ हमेशा के लिए भोगता रहेगा।

हर शरीर से जन्मे हुए पर मौत की मोहर लगी है। अभी तक आदमी ऐसे दरवाज़े नहीं बना सका जो मौत को रोक सकें। एक दिन मैं यहां नहीं रहूंगा, आप यहां नहीं रहेंगे, पर यहां के बाद जहां भी होंगे, वहां हम अपने कर्मों का फल ज़रूर भोगते रहेंगे। हम यहां किये हुए अपने कुकर्मों के इतिहास को किसी कूड़े के ढेर पर फेंक कर नहीं जा पाएंगे, वह इतिहास तो हमारे साथ ही जाएगा और हमारे विरोध में साक्षी भी बनेगा। अपने जीवन के उन आखिरी पलों का ज़रा एहसास करिएगा, जब आप अपने प्राणों को छोड़ने वाले ही होंगे; ये पल कभी न कभी तो निश्चय ही आएंगे। उस समय जब आपके घिनौने और छिपे पाप आपको याद आएंगे और यह कि आप उनके साथ कहां जाएंगे, तो सोचिए कैसा लगेगा? ज़रूरी नहीं कि उस समय आप के पास मन फिरने या पश्चाताप का अव्सर हो या आप पश्चाताप करने की स्थिति में हों। यह अव्सर और सामर्थ तो आज आपके पास है, कल नहीं भी हो सकती है।

मेरे प्यारे पाठक कुछ भी अन्होनी कभी भी हो सकती है। अचानक ऐसी खबर, जिसे आप कभी सुनना न चाहते हों आपको सुननी पड़ सकती है। जो बात आप सहना न चाहें, आपको सहनी पड़ सकती है। मौत का सिर्फ एक झटका, आपको अचानक ही कभी, आंसुओं की दहकती झील में हमेशा के लिए झोंक देगा। मौत आपके पास से हर एक मौका हमेशा के लिए छीन लेगी, फिर बस एक खौफनाक आंधियारे के चीखते सन्नाटों की अनन्तकालीन तड़पन ही आपके साथ रह जाएगी। प्रभु यीशु आपके जीवन में पाप को नाश करेगा, आपको नहीं। धर्म परिवर्तन के भ्रम को जीवन में मत पालिएगा। प्रभु यीशु पाप की क्षमा देने आया, कोई धर्म नहीं। एक ईमान्दारी की प्रार्थना से यीशु को परखें और कहें, “हे प्रभु यीशु मुझ पापी पर दया कर के मेरे पाप क्षमा करें। मैं विश्वास करता हूं कि आपने मेरे पापों के लिए अपना जीवन दिया, ताकि मैं अनन्त आनन्दमय जीवन पाऊं।”

समय तेज़ी से फिसल रहा है। दिन हफतों में, हफते महीनों में और महीने सालों में बदल रहे हैं। कहीं आप खड़े सोचते ही न रह जाएं और समय आपको सलाम मार जाए। हां मेरे मित्र, जो आपने पढ़ा है, कहीं वह आप ही का जीवन तो नहीं है? यदि आपके पाप आप पर प्रगट हुए हैं तो अब आपको अपने बारे में एक फैसला करना ही है-आप प्रभु यीशु की क्षमा के इस आमंत्रण को या तो अपनाएंगे या ठुकराएंगे, निर्णय आपका ही है। वह तो इसी का इंतिज़ार कर रहा है कि कब आप कहें ‘हे प्रभु यीशु मुझ पापी पर दया करके अपनी क्षमा और शांति मुझे दें। हे प्रभु मेरी प्रार्थना की लाज रखें। प्रभु यीशु के नाम में, आमीन।’

शुक्रवार, 15 मई 2009

सम्पर्क अक्टूबर २००३: सम्पादकीय

घिरे बादलों की वजह से जंगल तो काफी भीग चुका था, और शाम भी जल्दी उतर आयी थी। तीन विश्वासी काफी जल्दी से इस जंगल को पार कर रहे थे, ताकि अंधेरा होने से पहले वे अपने घर पहुंच जाएं। अचानक एक तीखा मोड़ मुड़ते ही सामने एक कंटीली झाड़ी पगडंडी पर पड़ी दिखी। पहले विश्वासी ने एक छोटी दौड़ ली और उस झाड़ी को तेज़ी से टाप गया; दूसरा उसके किनारे से बच कर निकल गया; पर तीसरा उस झाड़ी को रासते से हटाने लगा। पहला कुछ झुंझला कर बोला “यार किस चक्कर में पड़ गया। अंधेरा सिर पर खड़ा है।” तीसरा ने धीरज से जवाब दिया “अंधेरा होने वाला है, इसी लिए हटा रहा हूँ, कि कोई हमारे पीछे आने वाला इस झाड़ी में उलझ न जाये।” तीनों ही विश्वासी थे, पर वास्तविक व्यवाहरिक विश्वास का जीवन सिर्फ एक में ही था। हाँ मेरे प्यारे पाठक, आप क्या अपने लिये ही जीते हो, और क्या अपने लिये ही सोचते हो?

स्वार्थ हमारे बचपन का साथी है। हमें बस अपने मतलब से ही मतलब रहता है। स्कूल से सवेरे ही वापस लौटता लड़का बड़ा ही खुश था; माँ को बतलाया “ममी छुट्टी हो गयी।” माँ ने खुशी से कूदते बच्चे से पूछा, “बेटा छुट्टी क्यों हो गयी?” बेटा बोला, “ममी, हमारी मैडम की ममी मर गयी।” माँ ने अपना सिर पकड़ लिया। बेटे ने माँ का हाथ पकड़ कर हिलाते हुए पूछा, “ममी-ममी क्या हमारी मैडम के डैडी अभी ज़िंदा हैं?” उसे एक और छुट्टी का इन्तज़ार था। इसी तरह से हम भी अपने मतलब के बारे में ही सोचते हैं। आज कितने सीना ठोक के गवाही देते हैं कि जीवन बदल गया, पर उनके सोच और स्वभाव में वही पुराना स्वार्थ सजा है। सच मानिए, अनपढ़ लोग भी ऐसों की ज़िन्दगी को आसानी से पढ़ लेते हैं। आप अपने बारे में कुछ भी कहते सोचते रहें, लोग आपके बारे में क्या कहते सोचते हैं? आपका दूसरों को बताते रहना कि मैंने यह किया या वह किया, सब आपका घमंड है जो आप में से बह रहा है; लोग तो आपके जीवन को पढ़ते हैं।

कहा जाता है कि सिकन्दर जब हिन्दुस्तान को जीतने के लिए चला तो पहले वह एक डायोजनीज़ नामक यूनानी फकीर से मुलाकात के लिए गया। फकीर वास्तव में फकीरी की हालत में जीता था। सेहत से तो बिल्कुल चिल्गोज़े की औलाद सा दिखता था पर बात सटीक और कड़क करता था। सिकन्दर ने उसके पास पहुँच कर उसे अपना परिचय दिया, “क्या तुम जानते हो मैं सिकन्दर महान हूँ?” फकीर बोला, “जो अपने आप को महान सोचता है, वह व्यक्ति कभी महान हो ही नहीं सकता।” ऐसे सीधे और साफ शब्द सिकन्दर नें कभी नहीं सुने थे; बल्कि किसी की हिम्मत ही नहीं थी जो सिकन्दर को ऐसा जवाब दे सके। वह तो चापलुसों और खुशामद करने वालों से घिरा रहता था। उसे लगा यह पहला ऐसा आदमी है जो ऐसा साफ सच कहने की हिम्मत रखता है और अपनी बात बिना मिलावट के कह भी देता है। उस समय वह फकीर ज़मीन पर पड़ा धूप सेक रहा था। सिकन्दर ने फकीर से कहा, “डायोजनीज़, कहो मैं तुम्हारे लिए क्या करूँ? तुम बूढ़े हो रहे हो, क्या एक घर बनवाकर तुम्हारी सेवा के लिए नौकर रखवा दूँ?” डायोजनीज़ बोला, “ अगर कुछ करना चाहते हो तो मेरे लिए इतना करो कि ज़रा हट कर खड़े हो जाओ। मेरी धूप मुझ से न छीनो। तुम खतरनाक आदमी मालूम पड़ते हो। तुम बहुतों का बहुत कुछ छीनने निकले हो और बहुतों के जीवन छीन लोगे। संसार को जीत लोगे पर शान्ति से कभी न जी पाओगे।” सिकन्दर दिल सख़्त करके यह दिल को छूती हुई बात सुनकर भी उसे टाल गया और उसके पास से चला गया। हिन्दुस्तान से सिकन्दर की लाश लौटी, उसकी जीत एक तरफ रह गयी। वास्त्विक विश्वास हमें नम्र बनाता है, घमंडी नहीं - आपका अपने बारे में क्या विचार है? “मन फिराओ, क्योंकि परमेश्वर का राज्य निकट है।”

इन बुरे दिनों में सबसे बुरी बात यह है कि ज़्यादतर विश्वासी विश्वास योग्य और ईमान्दार नहीं हैं। खरे कम, खोटे ज़्यादा हैं। कुछ तो मण्डली पर कलंक बन कर रहते हैं और मण्डली पर बोझ बन कर जीते हैं। वे विरोध और जलन से भरे रहते हैं, जबकि एक वास्त्विक विश्वासी अपने शत्रुओं का भी बुरा नहीं सोच सकता क्योंकि बाईबल उससे कहती है कि शत्रुओं का भी भला कर, बुराई को भलाई से जीत ले। परमेश्वर का वचन हमें विरोध और जलन की जगह ही नहीं देता है। आप अच्छी तरह से जानते हैं कि आपके मन में किन-किन के प्रति विरोध और जलन भरी है, और कितनों का बुरा देखने का आप इंतिज़ार कर रहे हैं। आपके सीने में ऐसे संपोले हैं जिन्हें आपने यदि अभी नहीं निकाला तो एक दिन वे आपको भयानक ताड़ना में झोंक देंगे। शैतान शुरू से ही ऐसे संपोले भाईयों के जीवन में बोता आया है। बाईबल की प्रथम पुस्तक, उत्पत्ति में ही देख लें, उसने हाबिल और कैन में, इसहाक और इशमाएल में, याकूब और एसाव में, याकूब और उसके भाइयों में कैसा बैर बोया। यूसुफ के भाईयों ने उसे बेच डाला और मुसीबतों में ढकेल दिया। अन्ततः जब वह मिस्र का प्रधान मंत्री बना तो उसके पास अपने उन भाईयों से सब बातों बदला लेने की पूरी सामर्थ थी, मौका था और कारण था। अगर नहीं था तो बस बदला लेने का स्वभाव नहीं था। यूसुफ ने ऐसे भाईयों को जो माफी के लायक ही नहीं थे, न सिर्फ माफ किया वरन उसने सदा उनका भला ही किया। उसने बुराई को भलाई से जीत लिया।

मेरे प्यारे पाठक, क्या आपके पास ऐसा दिल है कि आप उन्हें माफ कर सकें जिन्होंने आपके साथ बहुत बुरा किया या कहा हो? यदि ऐसा करने की क्षमता नहीं है तो प्रभु से माँगिए और कहिए “हे प्रभु मुझे ऐसा दिल दें कि मैं उन्हें माफ कर सकूं और ऐसा मौका दें कि मैं इनकी कोई भलाई कर सकूं ।” ऐसा करने के अलावा एक सच्चे विश्वासी के पास कोई दूसरा रासता है ही नहीं। जो क्षमा दे नहीं सकते उन्हें परमेश्वर से क्षमा पाने का भी कोई हक नहीं है। क्रूस पर से की गयी प्रभु की पहली प्रार्थना उन्हें क्षमा देने की थी जो क्षमा करने के लायक कतई न थे और न ही क्षमा माँग रहे थे, वरन भयानक पीड़ा उठा रहे निर्दोश प्रभु का ठठा कर रहे थे। उनके लिए प्रभु के शब्द थे, “ऐ बाप इन्हें क्षमा कर।”

“झटपट मेल-मिलाप कर लें कहीं ऐसा न हो... (मत्ती ५:२९)।” कहीं कुछ ऐसा न हो जाए जो आपके सहने की सीमा से बाहर हो और मौका निकल जाए। “बिना मेल-मिलाप के और बिना पवित्रता के परमेश्वर को कदापि देख नहीं सकते...(इब्रानियों १२:१४)।” “धन्य हैं वे जो मेल करवाने वाले हैं, क्योंकि वो परमेश्वर के पुत्र कहलाएंगे (मत्ती ५:९)।” “हमें मेल-मिलाप की सेवा सौंप दी है। (२ कुरिन्थियों ५:१८)”

ये जगत परमेश्वर का शत्रु है “सारा जगत शैतान के चंगुल में है (१ युहन्ना ५:१९)” लेकिन “परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि अपना इकलौता पुत्र दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वो नाश न हो परन्तु अनन्त जीवन पाए। (युहन्ना ३:१६)”

आखिर घटियापन की भी कोई हद होती है। कितने विश्वासी विरोध से, बैर से भरे पड़े हैं, पर प्रचार बड़े ज़ोर से करते हैं। आप परमेश्वर की आवाज़ सुन कर भी नहीं मानते तो तैयार रहिए, परमेश्वर का कुल्हाड़ा बस जड़ पर रखा है “मन न फिराएंगे तो मैं उन्हें बड़े क्लेश में डालूंगा (प्रकाशितवाक्य २:२२)”। जब ऐसा होगा तो उनका क्या होगा जो ढिटाई की आत्मा से बंधे हैं, ऐसे लोगों के लिए तगड़ी ताड़नाएं तैयार हैं।

एक विश्वासी ने प्रार्थना में प्रभु से अपना दुखः बयान किया कि “हे प्रभु लोग मुझे मण्डली में ग्रहण नहीं करते, और अब तो उन्होंने मुझे मण्डली से बाहर भी निकाल दिया है।” प्रभु ने कहा, “तेरे साथ तो यह आज किया गया है, मैं तो १० साल से उस मण्डली में जाने का प्रयास कर रहा हूँ, पर वे मुझे आने ही नहीं देते”! यह शायद आपको मज़ाक लगे, पर यह बात वचन के अनुसार सच है। लौदीकिया की मण्डली ने प्रभु को बाहर निकाल दिया था और वह अन्दर आने के लिए द्वार खटखटा रहा था (प्रकाशित्वाक्य ३:२०)। यह प्रभु की दया ही है कि वो छोड़कर चला नहीं गया। वह अब भी लोगों के दिलों पर खटखटा रहा है, इस इन्तज़ार में कि कोई तो होगा जो उसकी आवाज़ सुनकर अपने दिल का द्वार उसके लिए खोलेगा।

प्यारे पाठक, क्या आप आज उसकी आवाज़ सुनकर उसके वचन के लिए अपना दिल खोलेंगे? सच मानिएगा ऐसा करने से आपकी सारी हार एक नई जीत में बदल जाएगी। परमेश्वर ने आपके लिए एक बड़ी भलाई सजाकर रखी है, बस आप अपनी बुराई से फिरने को तैयार हों। परमेश्वर ने आपको आपकी हालत दिखाकर आपकी आँखें तो खोल दी हैं, बस अब प्रार्थना के लिए आप अपना मूँह खोल दीजिएगा।

अब प्रभु से दूरी न बनाए रखिएगा। ख़तरे काफी करीब हैं, बस मन की दूरी को आज दूर कर डालें। पाप का पिता, शैतान, बहुत पास ही खड़ा है। वह कभी नहीं चाहता कि आप मेल-मिलाप कर लें। यह तो सच है कि अपमान को पी कर क्षमा देना सहज नहीं। हमारा अहंकार हमें माफी देने और माफी मांगने से हमेशा रोकता है। किंतु प्रभु की सामर्थ से यह संभव है। प्रभु हमें कुछ ऐसा करने को नहीं कहता जो उसने स्वयं ना किया हो और जिसकी सामर्थ वह हमें ना देता हो। बस वही उसके हैं जो उसका वचन सुनते और मानते हैं (लूका ८:२१)। जो उसका वचन सुनकर मानते नहीं, उनका प्रभु से कोई रिशता नहीं है, प्रभु कहता है “जब तुम मेरी बात नहीं मानते तो तुम मुझे हे प्रभु हे, प्रभु क्यों कहते हो? (लूका ६:४६)” आप, हाँ आप ही, आज उसकी आवाज़ को सुनकर मानेंगे या टालेंगे?

मेहरबानी से प्रार्थना कीजिए कि हम सम्पर्क को सही समय पर आपके पास पहुंचा सकें। हमें आपके सुझाव और सुधार से भरे पत्रों का इन्तज़ार रहेगा।

बुधवार, 13 मई 2009

सम्पर्क दिसंबर २००६: कहानी कहती है

एक नास्तिक बड़ा धुँआधर भाषण दे रहा था। वह यह साबित करने में लगा हुआ था कि परमेश्वर, आत्मा-सात्मा यह सब बातें बक्वास हैं; “परमेश्वर” आदमी के डर की उपज है। उसने मेज़ पर हाथ मार कर पूछा, ‘यह क्या है?’ लोगों ने कहा ‘मेज़’। उसने कहा, ‘मेज़ इसलिए दिखाई दे रही है, क्योंकि यहाँ मेज़ है; अगर नहीं होती तो नहीं दिखती। हर वस्तु इसलिए दिखाई दे रही है, क्योंकि वह है। अगर परमेश्वर होता तो दिखता; क्योंकि नहीं है इसलिए दिखता नहीं है। आत्मा होती तो दिखती।’ तभी एक साधारण सा व्यक्ति उसकी बगल में आ खड़ा हुआ, और लोगों से बोला, ‘इन नास्तिक महाशय का सिर आपको दिखाई दे रहा है?’ लोगों ने कहा ‘हाँ।’ उसने कहा, ‘यह इसलिए दिखाई दे रहा है क्योंकि इन महाश्य के पास सिर है। अब इस सिर में आपको इनकी बुद्धी दिखाई दे रही है?’ लोगों ने कहा ‘नहीं।’ उसने कहा अगर होती तो दिखाई देती।’

यह कहानी इस बात को कहती है कि बहुत सी चीज़ें होती हैं पर दिखती नहीं। हवा होती है पर दिखती नहीं। हमें उसके काम और सामर्थ दिखाई देती है। प्रेम होता है पर दिखता नहीं; लेकिन हमें उसका काम दिखते हैं और अनुभव होता है। परमेश्वर है, पर दिखता नहीं; पर उसक प्यार और सामर्थ हर जगह दिखती है। परमेश्वर प्रेम है, उसमें दया है, क्षमा है और सामर्थ है।

स्वदेशी परमेश्वर, विदेशी परमेश्वर
अंग्रेज़ों की बनाई तसवीर में परमेश्वर अंग्रेज़ सा दिखाई देता है। चीनी लोगों की बनाई तसवीर में परमेश्वर चीनी सा दिखाई देता है। भार्तीय चित्रों में परमेश्वर हिन्दुस्तानी दिखता है। तो वास्तव में परमेश्वर का कौन सा रूप है? सच मानिए, न तो परमेश्वर स्वदेशी है, और न ही विदेशी। हम परमेश्वर को किसी भी जाति या धर्म के दायरे में नहीं बांध सकते। वह किसी विशेष धर्म का नहीं है और न ही उसका कोई विशेष धर्म है। परमेश्वर संसार के धर्मों से कहीं विशाल है।

सच तो यह है कि हम धर्म को पूजते हैं। धर्म और धर्मगुरू हमारा उपयोग मन माने ढंग से करते हैं। हर धर्म दूसरे धर्म को तुच्छ जानता है। पर परमेश्वर का वचन कहता है, “...परमेश्वर किसी को भी तुच्छ नहीं जानता (अय्युब ३६:५)।” परमेश्वर ने हमें इस पृथ्वी पर इन्सान बनाकर भेजा; पर हमने इन्सान को हिन्दू, मुस्लमान, सिख और इसाई बना डाला। अब आदमी कभी यह नहीं सोचता कि मैं एक इन्सान हूँ। बल्कि वह सोचता है कि मैं इसाई हूँ, हिन्दू हूँ, मुस्लमान हूँ, सिख हूँ। आज के इन्सान के इस स्वरूप ने सारी इन्सानियत को ही बरबाद कर डाला।

हमारे धर्मों का स्वभाव है कि वह हमारे मनों में दूसरे धर्मों के प्रति नफरत के बीज बोते हैं। इन्ही नफरत के बीजों का फल विश्व का हर देश उग्रवाद और आतंक्वाद के रूप में काट रहा है। धर्म तो एक से हैं, हाँ बिमारी तो एक ही है; बस नाम अलग अलग हैं।

कुछ वर्षों पहले की बात है, दो धर्मों के अनुयायियों के बीच मार-काट मची हुई थी। एक मुहल्ले में एक धर्म के लोगों ने दूसरे धर्म के मानने वाले परिवार को चारों ओर से घेर कर सुलगती आग में डाल दिया। सुलगते लोग, चीखते चिल्लाते, हाथ पैर मारते, ज़मीन को पीटते हुए जल रहे थे। चारों ओर दूसरे धर्म के लोग खड़े हुए देश्भक्ति और धर्मभक्ति के नारे लगा रहे थे। तभी उन्में से एक झुल्सा हुआ बच्चा आग से निकल्कर बाहर भागा। तुरन्त कुछ लोग उसके पीछे भागे और पकड़ कर फिर उसी आग में धकेल दिया। ज़रा सोचिए तो सही, ये कैसी भक्ति है? क्या परमेश्वर ऐसे भक्तों से और ऐसी भक्ति से प्रसन्न होगा? या फिर यह सब देखकर दु:खी होता होगा?
ज़ंज़ीरें भी ज़ेवर दिखती हैं
हमारे धर्म हमें आज़ादी का पैग़ाम देकर हमें ग़ुलाम बना लेते हैं। धर्मों के ये पिंजरे बड़ी होशियारी से बनाए जाते हैं। रीति रस्मों की ज़ंज़ीरों में बन्धे हम ज़िंदगी भर धर्म की बंधुआई में जीते हैं। हम इन रीति रस्मों की ज़ंज़ीरों को ज़ेवरों की तरह पहनते हैं, और कतई उतारना नहीं चाहते। जन्म से ही हम धर्म की कैद में जीते हैं। कैद की दीवारें चाहे ईंट पत्थर की हों या संगमरमर की, कैद तो कैद ही है। हथकड़ी लोहे की हो या सोने की, है तो हथकड़ी ही। ये द्वार नहीं, दीवारें हैं कैद की। आदमी धर्म की ऐसी ज़ंज़ीरों की गुलमी में जीवन की आज़ादी का आनन्द कभी न लेने पाएगा। हमारे आज के धर्मों का यही स्वभाव हमारी सद्-बुद्धी को अंधा कर डालता है।

एक धर्म और दूसरे धर्म के बीच जो फासले हैं, मनुष्य और दूसरे मनुष्य के मनों के बीच जो दूरियाँ हैं, प्रभु यीशु उन्हें दूर करने आया। वह हमें कोई नया धर्म देने नहीं आया पर एक नया जीवन देने आया। बहुतायत और आनन्द से भरपूरी का जीवन देने आया। पर जब भी यह मसीही जीवन, मसीही धर्म में बदल जाता है, तब यह भी और धर्मों की तरह ही हो जाता है।

इतनी बढ़िया एक्टिंग
आज की राजनीति में कोई काम कभी भी बिना लाभ के नहीं किया जाता। हर राजनीति की दुकान पर अलग-अलग सामान सजा कर रखा गया है। जैसे- दलित उत्थान, आरक्षण, मन्दिर-मसजिद, धर्म परिवर्तन, म़ज़दूर आंदोलन इत्यादि। ये सब सामान बेचकर वोट कमाए जाते हैं। इन्हीं वोटों से उन नेताओं पर नोटों की बारिश होती है। हमारे नेता, अभिनेताओं से भी ऊँचे कलाकार होते हैं। एक बार एक मश्हूर फिल्म अभिनेता से एक पत्रकार ने पूछा, ‘आप अभिनेता से नेता क्यों नहीं बन जाते?’ अभिनेता का जवाब था, ‘मैं इतनी बढ़िया एक्टिंग नहीं कर सकता जो नेता बन पाऊँ।’

देश के ये अगुवे देश पर किसी भी ऐसी आफत के आने का इन्तज़ार करते रहते हैं, जहाँ उन्हें पैसा कमाने और विरोधी दल पर दोष लगाने का मौका हाथ लगे। अगर वे किसी पर दया भी दिखाते हैं तो सिर्फ नाम कमाने के लिए। वे राजनीति तो पद, प्रतिष्ठा और पैसा पाने के लिए ही करते हैं। दोष लगाने के लिए दोष ढूँढते हैं। उन्हें स्वयं ऊँचा उठने के लिए, दूसरों को नीचा दिखाना ज़रूरी होता है। देश के जब ऐसे दोस्त हों तो फिर दुशमनों कि क्या ज़रूरत है!

धर्म और राजनीति में ही नहीं, पर हमारे परिवारों में भी एक बड़ा बुरा बिखराव पनप रहा है। एक दार्शनिक से एक पत्रकार ने पूछा, ‘आजकल पति-पत्नियों में अधिकांश्तः अच्छे संबन्ध नहीं देखे जाते। तलाकों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है। इसका मुख्य काराण क्या है? दारश्निक ने बड़े नाटकिय ढंग से उत्तर दिया, ‘तलाक का मुझे एक ही कारण नज़र आता है, और वह है शादी। न शादी होगी, न तलाक होगा। न बांस होगा न बांसुरी बजेगी।’ लेकिन वास्तव में इस सम्स्या का मुख्य कारण तो हमारा बुरा स्वभाव, अहंकार, लालच और हमारा व्यभिचार है। सच्चाई तो यह है कि तलाक भी दो तरह के होते हैं। एक कानूनी तौर पर और दूसरा मन से - अर्थात पति-पत्नि साथ तो रहते हैं, पर मन से उन दोनों का तलाक हो चुका होता है। साथ तो इसलिए रहते हैं क्योंकि उनके पास बच्चे हैं। बच्चों का क्या होगा? समाज क्या कहेगा? या फिर कुछ आर्थिक या अन्य कारण हो सकते हैं। ऐसे परिवार बड़े तनाव में जीते हैं। इनमें से ७० प्रतिशत में झगड़े उनके आपसी अहंकार के कारण होते हैं, क्योंकि वे आपस में एक दूसरे से माफी मांगने और देने को तैयार नहीं होते। ३० प्रतिशत में व्यभिचार और अन्य कारण हो सकते हैं। हमारे इन्हीं पापों ने हमारे घरों को नर्क समान बना रखा है।

सास मरे तो साँस आए
एक जवान स्त्री घबराई और सहमी सी अपनी सहेली के पास आई, लम्बी सी साँसों से कहने लगी, ‘बहन क्या बताऊँ, आज एक ऐसी कहानी पढ़ी कि डर और दहशत से दिल अभी तक तेज़ धड़क रहा है। सच मान बहन कोई और यह कहानी पढ़ लेता तो उसका तो कब का हार्ट फेल हो गया होता।’ सहेली उसे शब्दों से सहलाती हुई बोली, ‘बहन घबरा मत, मैं तेरे लिए चाए बनाकर लाती हूँ, तब तक तू यह कहनी मेरी सास को सुना दे।’ बहु सोचती है कि जब उसकी सास मर जाएगी तो उसके घर में शान्ति आ जाएगी। वह इस शान्ति के इंतिज़ार में अशान्त जीती है। पर यही बहु खुद कुछ सालों में सास बन जाएगी और सिलसिला यूँ ही ज़ारी रहेगा। सास के मरने से शान्ति नहीं आ पाती, जब तक वह पुराना स्वभाव न मरे।

मुस्कुराहट या मक्कारी
परमेश्वर का वचन आपकी ही नहीं, मेरी भी छिपी हालात को प्रकट करता है। मैं एक घिसा-पिटा अड़तीस साल पुराना प्रचारक हूँ; इस प्रचारक के पास एक एकलौती और पुरानी पत्नि भी है। कभी कभी हम दोनों में काफी गहमा-गहमी हो जाती है। हाँ यह बात है कि प्रभु की दया से बात गाली-गलौज या मार-पीट तक कभी नहीं पहुँचती, बस आपसी बोल-चाल बन्द हो जाती है। लेकिन मन फिर भी पलटा देने और बदला लेने की युक्ति सुझाता रहता है कि इसे मैं कैसे सबक सिखा दूँ। ऊपर से तो सब शान्त दिखता है पर अन्दर मन में धक्का-मुक्की चलती रहती है। ऐसे समय में यदि कोई मेहमान हमारे घर आ जाए तो हमारे बदले रंग देखते ही बनते हैं। अचानक हम दोनों मूँह पर बड़ी मधुर मुस्कान लिए आपस में प्यार से बातें करने लगते हैं और प्यार भरे शब्दों से माहौल को महकाने लगते हैं। आए हुए मेहमान का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत होता है, हाल चाल पूछे जाते हैं। जब मेहमान हमसे हमारा हाल और खैरियत पूछते हैं तो हम मुस्कुराते हुए कहते हैं, “हाँ भाई, प्रभु की दया से सब ठीक है।” पर अन्दर की सच्चाई तो कुछ और ही है, सब ठीक कहाँ है। वास्तव में हमारी मुस्कुराहट मक्कारी होती है। यह हमारे जीवन की सच्चाई है, पर हम इस मक्कारी को मक्कारी नहीं कहते। सच तो यह है कि हमारे स्वभाव में ही मक्कारी है। हमारे अन्दर के विचार और बाहर के व्यवहार में बहुत अन्तर होता है। परमेश्वर का वचन कहता है कि हम स्वभाव से ही पापी हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता, हम किसी भी धर्म के हो सकते हैं, किसी भी पद और परिवार के हो सकते हैं, पर हम सब स्वभाव से पापी हैं।

बंदे का धंधा मन्दा चल रहा है
आदमी राजा हो या रंक, पर घमंड हमारे स्वभाव का एक स्थाई तत्व है। कहीं किसी ने यह कहनी कही- दो भिखारी आपस में बतिया रहे थे। एक भिखारी ने अपना रोना रोया, “भाई जी, बस क्या बताऊँ, धंधा तो मंदा चल रहा है। लोगों के सामने हाथ फैलते ही वो अपनी आंखें फैला लेते हैं। पैसे देते नहीं, उपदेश देने लगते हैं। न दान, न दया और न प्यार रहा है। पैसे पर ऐसी पकड़ आ गयी है कि कोई किसी को दान देने को तैयार ही नहीं। हमारी तो कोई इज्ज़त ही नहीं बची। पुलिस तो ऐसा व्यवहार करती है कि जैसे हमारे ही लिए रखी गई हो।” दूसरा भिखारी बोला, “तो धंधा क्यूँ नहीं बदल लेते?” पहला बोला, “ अबे यार, मैं इतनी जल्दी हार मानने वाला नहीं हूँ।” कितना अहंकार था इस भिखारी बंदे को अपने धंधे पर। अहंकार किसी को भी अछूता नहीं छोड़ता। हर आदमी सोचता है कि वो कुछ खास है, भले ही कुछ खासियत हो या न हो। हर कोई चाहता है कि उसकी बात को वज़न दिया जाए, उसे महत्व दिया जाए। आप अपने आप को खास आदमी समझते रहिये, पर इससे आप खास आदमी नहीं बन पाएंगे। हमें अपनी असलियत अवश्य समझ लेनी चाहिए। परमेश्वर का वचन कहता है, “...और सुन तो ले तेरा जीवन है ही क्या (याकूब ४:१४)।”

अत्याधुनिक विज्ञान आपका रंग, नाक, कान, और आँख बिल्कुल बदल सकता है, पर आपका स्वाभाव कभी नहीं बदल पाएगा। जलन, क्रोध, लोभ और व्यभिचार का पागलपन, जो अन्दर छिपा है, उससे कभी छुटकारा नहीं दिला पाएगा।

अन्दर का गणित
हम सबके अन्दर का गणित एक सा ही होता है। अन्दर से हम सब लालची, व्यभिचारी, क्रोधी, घमंडी और बदला लेने के भाव से भरे होते हैं। ये ही सब पाप हमारे जीवन की हर खुशी हम से छीन लेते हैं। इसलिए हर आदमी बेचैन और परेशान है। सारा संसार शान्ति लाने के प्रयास में जुटा है। शान्ति सभाएं, शान्ति के नारे, शान्ति की योजनाएं, शान्ति वार्ताएं और शान्ति संगठन। हर देश का हर एक नेता शान्ति लाने की बात करता है। सरकारें प्रयास करती हैं। धर्म और धर्म गुरू शान्ति देने के दावे करते हैं। पिछले छह हज़ार वर्षों में शान्ति लाने का हर प्रयास न केवल असफल ही हुआ है, वरन, सारे संसार में अशान्ति महामारी की तरह बड़े विकराल रूप से हर आदमी को बेचैन किये खड़ी है। इस बीमारी के बाहरी इलाज तो बहुत किये गये हैं, पर बेचैनी तो आदमी के मन की उपज है, इसलिए इलाज तो मन का होना चाहिए। अगर मन परिवर्तन नहीं हुआ तो कुछ भी परिवर्तन नहीं होने वाला।

हमारे समाज के हर हिस्से में बुराई भरी पड़ी है। कोई घर, कोई शहर, कोई प्रदेश या कोई देश ऐसा नहीं जो इससे ग्रसित न हो। वास्तव में बुराई हमारी व्यवस्था में नहीं, हमारे मन में है। परमेश्वर का वचन कहता है, बुराई तो मनुष्य के मन से निकलती है (मरकुस ७:२१-२३)। यह असाध्य रोग मन में ही है (यर्मियाह १७:९)। हर बुराई मानवीय मन के गर्भ में ही जन्म लेती है। इसलिए ज़रूरत मन मरम्मत की नहीं, मन परिवर्तन की है। इसीलिए परमेश्वर मन परिवर्तन की बात करता है, धर्म परिवर्तन की नहीं। क्योंकि मानव को धर्म की नहीं, मन परिवर्तन की ही आवश्यक्ता है। इसीलिए प्रभु कहता है, मैं तुम्हें एक नया मन दूँगा (यहेजकल ३६:२६)। ऐसा मन जो प्यार कर सकता है, दया कर सकता है और जो क्षमा कर सकता है। जो शान्त रह भी सकता है और शान्ति दे भी सकता है।

अंधकार के पास यह अधिकार है कि वह आदमी को अंधा कर डालता है, आंखों वालों को भी! पाप का अंधकार तो उन्हे ऐसा अंधा कर डालता है कि उन्हें पाप करते हुए एहसास ही नहीं होता कि वे पाप कर रहे हैं। अगर आपको क्रोध बहुत जलदी आता है, तो आप एक अहंकारी व्यक्ति हैं और आप में सहनशीलता नहीं है। आप में बदला लेने का भाव बहुत तीव्र है। इसी तरह आदमी लालच से, क्रोध से और व्यभिचार से भरा पड़ा है। उसे गाली देते हुए, व्यभिचार करते हुए और रिशवत लेते-देते हुए एहसास ही नहीं होता कि उसने कुछ ग़लत किया है या पाप किया है। हमें अपनी हर बुराई में कोई बुराई दिखाई नहीं देती। पाप के अंधेरे ने आदमी को ऐसा अंधा किया कि उसका सारा जीवन ही अंधेरा हो गया। सारा संसार ऐसे अंधेरों से भरा पड़ा है और अंधेरे से भरे संसार में अंधेर्गर्दी फैली पड़ी है। अब जो मनुष्य अंधेरे में जीता है, वह अंधेरे में मर कर हमेशा के अंधेरे में चला जाएगा।

शब्दों की आड़ में...
आज के इन्सान ने इन्सानियत को पैरों से कुचल डाला है। हैवानियत को पहन कर अपनी ही बरबादी के लिए तैयार खड़ा है। अब संसार अपने आखिरी सालों में जी रहा है। संसार के साथ वह कुछ होने जा रहा है जो समझने और सहने से बाहर होगा। सम्पर्क तो आपको जगाने और जताने के लिए लाया गया है कि आप परमेश्वर की बर्दाश्त को तुच्छ न जानो। सच मानिए, परमेश्वर साक्षी है, हम शब्दों की आड़ में छिप कर किसी धर्म का प्रचार कतई नहीं करते। एक ऐसे सत्य का प्रचार कर रहे हैं कि पापों की क्षमा पाने के लिए आपको कोई धर्म बदलने की कतई आवश्यक्ता नहीं है। धर्म की बाहरी पर्तों से आदमी के अंदर का आदमी कभी परिवर्तित नहीं होता। आप एक के बाद एक धर्म परिवर्तन करते जाएं, पर जीवन में एक भी परिवर्तन नहीं पाएंगे - भले ही आप जयिकशन से जैक्सन क्यों न बन जाएं।

गधों को माई बाप बोलो...
एक बुरी खुशी होती है जो बुराई करने से मिलती है, दूसरों को नुकसान पहुँचाने से मिलती है, दूसरों को बेवकूफ बनाने में मिलती है, दूसरों से अपनी झूठी प्रशंसा सुनने में मिलती है। गधे का अर्थ हमेशा गधा नहीं होता। कई बार कई आदमी भी गधे होते हैं। वे किताबों के सहारे बहुत सारा ज्ञान तो बटोर लेते हैं, भाषा को सुंदर शब्दों से संजो भी लेते हैं; परन्तु ऐसे ज्ञानवान लोग भी कई बार बड़ी नासमझी कर जाते हैं। एक अनपढ़ आदमी बहुत समझदार हो सकता है और एक पढ़ा-लिखा बहुत नासमझ; क्योंकि समझ और ज्ञान में अन्तर है। जब पढ़े लिखे गधों को बड़े पदों के साथ बड़ी प्रशंसा दी जाती है तो ऐसी प्रशंसा उनके अहंकार को बहुत भाती है। अगर ऐसा न होता तो मक्खन लगाना, यानि खुशामद करना इस संसार से कब का समाप्त हो जाता। प्रशंसा चाहे झूठी हो या सच्ची, हमारे अहंकार को उससे बड़ी खुशी मिलती है, लेकिन यह खुशी बुरी है। लोग जानते हैं कि मौका बार-बार हाथ नहीं लगता। इसलिए, जितना लग सके मक्खन लगा दो, गधों को माई-बाप बोलो और काम निकालो-क्या फर्क पड़ता है? इसी तरह कुछ लोग पद, पैसा, यश और कीर्ति कमाने के लिए सारा जीवन लगा देते हैं। “और दुष्ट, और बहकाने वाले धोखा देते हुए, और धोखा खाते हुए बिगड़ते चले जाएंगे (२ तिमुथियुस ३:१३)।”

अक्सर एक बड़ी भीड़ यीशु को घेरे खड़ी रहती थी। एक भ्रष्ट आयकर अधिकारी प्रभु यीशु को देखना चाहता था, पर भीड़ के कारण यीशु को देख नहीं पा रहा था। परमेश्वर का वचन इन शब्दों के सहारे एक सच्चाई को हमारे सामने रखता है। धर्म की बड़ी भीड़ ने प्रभु यीशु की सच्चाई को छिपा रखा है। लोग उस भीड़ को तो देख पाते हैं पर यीशु को नहीं - धर्म और धर्म के अनुयायियों को देख पाते हैं, पर सच्चाई को नहीं। सच तो यह है कि प्रभु यीशु पापियों के लिए आया, किसी विशेष धर्म के लोगों के लिए नहीं। न ही उसने किसी धर्म विशेष के लोगों से प्रेम किया, पर जगत से ऐसा प्रेम किया। वह हर एक धर्म के हर एक व्यक्ति को प्यार करता है क्योंकि वह किसी विशेष धर्म से बंधा नहीं है।

कहा जाता है कि अगला विश्व्युद्ध धर्म के नम पर ही लड़ा जाएगा। बदला लेने का यह भाव ही आतंक्वाद है। हमारे इन्हीं मानवीय पापों ने ही विश्व को विनाश के कगार पर खड़ा कर दिया है। परमेश्वर का वचन कहता है कि “यदि मन न फिराओगे तो इसी तरह नाश हो जाओगे” (लूका १३:५)। मन फिराने का अर्थ है पाप से क्षमा मांगना और विश्वास करना कि प्रभु यीशु पापों की क्षमा देता है। इसलिए ही उसने क्रूस पर अपनी जान दी फिर तीसरे दिन जी उठा, और उसका लहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है।

अजीब जूता
आम आदमी सत्य से ज़्यादा जादू-टोने और गंडे-तावीज़ों इत्यादि पर अधिक विश्वास करता है। मैं एक घटना आपको अपने शब्दों में बताना चाहता हूँ। मैंने अकसर ट्रकों के आगे और पीछे पुराने जूते टंगे देखे हैं। पुराने जूतों को आगे-पीछे टांगने के पीछे के रहस्य को जानने के लिए मैंने एक ट्रक ड्राइवर से पूछा, ‘ड्राइवर साहब इस तरह ट्रकों पर पुराना जूता लटकाने का क्या मतलब है?’ ड्राईवर ने जवाब दिया, ‘जनाब, जूता लटकाने से एक्सीडैंटों से सुरक्षा मिलती है।’ मैंने कहा, जब एक्सीडैंट होता है, हर ड्राईवर जूता पहने होता है, हर ट्रक से टकराता व्यक्ति भी जूता पहिने होता है; फिर भी रोज़ एक्सीडैंट होते हैं?’ तब ड्राइवर साहब का बड़ा ही मज़ेदार जवाब था-‘जनाब, जूता पहनने से नहीं, लटकाने से उसकी तासीर बदल जाती है।’ बड़ा ही अजीब विश्वास है; रोज़ जूता टंगे ट्रकों का एक्सीडैंट देखता है, फिर भी सुरक्षा के विश्वास से जूता लटकाए फिरता है!

गालियाँ घोल कर पिलाईं...?
जब हम कहते हैं कि मुझे क्रोध आ गया, तो यह हमारी भाषा की गड़बड़ है। क्रोध बाहर से नहीं आता, क्रोध तो अन्दर से निकलता है। जब हालात बनते हैं, क्रोध बाहर निकल आता है। जैसे देखा गया है कि शराबी आदमी विपरीत हालात में गालियाँ बकने लगता है। क्या उस शराबी को शराब में गालियाँ घोल कर पिलाई गयी थीं? ऐसा नहीं था, गालियाँ तो उसके मन में पहले से ही बसीं थीं। शराब ने तो उन्हे केवल सहारा दिया और वह बाहर बह निकलीं। इसी रीति से जलन, द्वेश, घमंड और व्यभिचार आदि सब मन में ही भरा रहता है, बस मौका मिलने पर अन्दर से बाहर आ जाता है। पेट की गड़बड़ी तो डॉक्टर ठीक कर सकता है, पर मन की गड़बड़ी का कोई इलाज नहीं। आदमी को अच्छा बनाने के लिए हमारे धर्मों, शिक्षा और सरकार ने सारे जुगत और जुगाड़ किये हैं। संसार कितना ही विकसित क्यों न हो जाए और संसार के सारे शहर क्यों न सुधार दिये जाएं, पर आदमी और उसका मन कभी नहीं सुधरेगा। मन सुधारने की सामर्थ न तो किसी सरकार में है न किसी कानून में। आप जो यह मेरा लिखा हुआ पढ़ रहे हैं, आपको बहुत अच्छा लग सकता है, पर यह आपको अच्छा बना नहीं सकता। यह प्रचारक कोई उपचारक तो नहीं है।

हम यदि आप से कहें कि आप क्रोध, ईर्ष्या, द्वेश और लालच छोड़ दें, तो यह उसी तरह होगा जैसे किसी कैंसर के मरीज़ से कह जाए कि वह अपना कैंसर छोड़ दे। यदि वह छोड़ सकता होता, तो कभी का कैंसर को छोड़ चुका होता। स्वर्ग और पृथ्वी में एक ही नाम है जो सब कुछ सुधार सकता है, जो आपके जीवन को सँवार सकता है - यीशु नाम; “क्योंकि पृथ्वी के ऊपर और स्वर्ग के नीचे मनुष्यों में केवल एक नाम दिया गया है जिसके द्वारा उद्धार है” (प्रेरितों ४:१२)। सिर्फ एक प्रार्थना सब कुछ बदल देगी। परख कर तो देखिए, कह कर तो देखिए - ‘हे यीशु मुझ पापी पर दया करें; मेरे पाप यीशु नाम में क्षमा करें।’

ये ही पाप हैं जिन्होंने हमारे जीवन को, परिवारों को, समाज को, और संसार को नरक बना दिया है। ये ही पाप एक दिन हमें अनन्त नरक में भी धकेल देंगे। अनन्त का अर्थ है जिसका अन्त न हो, अनन्त में समय का अन्त होता है, स्थिति का नहीं; स्थिति सर्वदा बनी रहती है। लाखों लोग अपने परिवारों में अनचाही बेचैनी भोग रहे हैं। उनके मन में अब कोई उम्मीद नहीं बची और न ही उनको जीने की कोई इच्छा है। जीना उनके लिए एक मजबूरी है। मौत माँगती हुई ऐसी ज़िन्दगियों की यहाँ कोई कमी नहीं।

कुछ अपने स्वभाव से और अपनी आदतों से बहुत मजबूर हैं। जो नहीं देखना चाहिए उसे देख लेते हैं, जो नहीं बोलना चाहिए उसे बोल जाते हैं, जो नहीं सोचना चाहिए उसे सोचते हैं, जो नहीं करना चाहिए उसे कर जाते हैं; पर जो करना चाहिए, उसे टाल जाते हैं। वे अपने आप को कोसते हैं और आत्म ग्लानि की पीड़ा से भरा जीवन जीते है। उनको अपने भी अपने नहीं लगते। उनका मन सोचता है कि मैं किसी काम का नहीं और परिवार में कोइ मुझे प्यार नहीं करता, फिर मैं क्यों जी रहा हूँ? एक मुशकिल जाती नहीं कि दूसरी तैयार खड़ी होती है। शायद आप भी ऐसी ही परेशानियों के बोझ से थक चुके हों। इन बोझों ने आपकी सारी हंसी और खुशी को दबा दिया हो। ऐसे लोगों को प्रभु प्यार से बुलाता है और कहता है, “हे सब बोझ से दबे और थके लोगों मेरे पास आओ, मैं तुम्हें विश्राम दूँगा” (मत्ती ११:२८)। आप के पाप का उपचार यीशु के पास है; जहाँ पाप हटा कि बेचैनी भी हट जाएगी। परख कर देख लीजिए। यह लेख अब अपनी आखिरी पंकतियों में आ पहुँचा है। शायद कुछ देर में आप इसे भूल जाएंगे, और फिर दूसरा मौका आपके हाथ न आए। इसलिए पाप से माफी माँगने का यही एक सही मौका है। सच्चे दिल से की गयी एक प्रार्थना, बस इतना भर कहना, “हे यीशु मुझ पापी पर दया करें, मेरे पाप क्षमा करें” सब कुछ बदल देने के लिए काफी है।

कुछ लोग जो यह सम्पर्क पढ़ रहे हैं, उन्हें पाप की क्षमा से कुछ लेना-देना नहीं है। ये वे लोग हैं जो अपने अन्त की चिंता किए बगैर, खाते-पीते, मौज मनाते, पास खड़ी मौत के अन्जाम से बेखबर जी रहे हैं। पाप में तो उन्हे मज़ा आता है। कुछ के लिए पाप तो कमाई का साधन है, इसके बिना काम कैसे चलेगा?

मैं मर रहा हूँ
एक कैंसर से मरते मरीज़ ने संसार से विदाई लेते समय कुछ इस तरह कहा... “यहाँ से जाते समय, जिसके लिए ज़िंदगी लगा दी, वही सब पराया लगने लगा है। अब एहसास होता है कि अगर मैं एक मिनिट आँखें बन्द कर लेता हूँ तो उजाले के साठ सैकेंड मैंने खो दिए। इन्हीं आखिरी पलों में हर पल कीमती लगने लगा है। ईश्वर ने थोड़ा सा जीवन दिया, उसका हर पल कीमती है, पर सच तो यह है कि इन आखिरी पलों में - जैसे जैसे दिल की धड़कन धीमी होने लगती है, आँखें मुंदने लगती हैं, साँस के लिए भी सहारे की ज़रूरत महसूस होने लगती है, अपनों को आखिरी बार देखने के लिए भी पूरी ताकत लगा कर पलकों को खोलना पड़ता है, तब ही इन पलों की कीमत का एहसास होता है। मौत उम्र के साथ नहीं आती, यह तब जाना जब जाने का वक्त आ पहुँचा। एक ताबूत में रखकर कब्र में उतारने के अलावा अब कोई इन्सान इससे ज़्यादा मेरी मदद नहीं कर सकता। मैं मर रहा हूँ, सब मजबूर खड़े देख रहे हैं।” ऐसे पल मेरे और आपके जीवन में कभी भी आ सकते हैं। एक बार जो ज़िंदगी हाथ से फिसली, तो फिर कभी हाथ नहीं आएगी।

आखिरी मौका... कहीं खो न जाए
जब से यह सम्पर्क आपके हाथ में है, तब से परमेश्वर की आँख आप पर लगी है। सच मानिए यह संदेश आप ही के लिए है। परमेश्वर का वचन हमारे सारे पापों को हमें दिखा देता है, परन्तु हम उसी परमेश्वर से अपने पापों को छिपाने की कोशिश करते हैं जो पापों को ही नहीं पर हमारे विचारों के इशारों को भी दूर से समझ लेता है (भजन १३९:२)। कितने सोचते हैं कि हमारे वो पाप जो कभी किसी ने नहीं देखे, अब हमारे सीने में हमेशा के लिए दफन हो चुके हैं। पर सच तो यह है कि आपके मरते ही आपके पाप फिर जी उठेंगे, आपके पाप आपका पीछा नहीं छोड़ेंगे (गिनती ३२:२३)। हम तो आपके पास परमेश्वर के मन की अभिलाषा को पहुँचा रहे हैं। क्योंकि वह नहीं चाहता कि कोई नाश हो, पर चाहता है कि आपको पापों की क्षमा का मौका मिले। कुछ ही देर में ये शब्द कितनी आवाज़ों और विचारों में खो जाएंगे। आपकी एक प्रार्थना आपको सारे अपराधों और पापों से हमेशा के लिए छुटकारा दे सकती है। जी हाँ यही प्रार्थना ‘हे यीशु मुझ पापी पर दया करें’। पापों की क्षमा या सज़ा - इन्में से एक आप को लेना ही है, इसमें कोई अन्य मार्ग नहीं है। अब यह प्रार्थना करना, न करना, यह फैसला आपके हाथ में है।